क्रिसमस पर भाषण christmas speech in hindi

christmas speech in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं क्रिसमस पर भाषण । चलिए अब हम पढ़ेंगे क्रिसमिस पर भाषण को ।

आज यहां पर पधारे सभी अतिथियों का मैं स्वागत, बंधन, अभिनंदन करता हूं और मेरे सामने बैठे हुए सभी विद्यार्थियों का भी मै स्वागत करता हूं। क्रिसमिस डे का दिन हमारे लिए खुशियां लेकर आता है । यह दिन हम सभी एक साथ मिलकर 25 दिसंबर को मनाते हैं । इस दिन हम सभी ईसा मसीह को याद करते हैं । उनकी याद में यह दिन मनाया जाता है । 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म हुआ था। वह एक अच्छे धार्मिक व्यक्ति थे उन्होंने इंसान को सही रास्ता दिखाया था । वह एक अच्छे व्यक्ति थे उन्होंने जनता के लिए बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए थे । आज हम सभी उनको याद करते हैं और यहां पर क्रिसमस डे का दिन बनाने के लिए सभी एकत्रित हुए हैं ।

christmas speech in hindi
christmas speech in hindi

क्रिसमिस डे के इस पावन मौके पर इस मंच पर कई कार्यक्रम किए जाएंगे इस कार्यक्रम में कुछ विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया है । क्रिसमिस डे के दिन हम सभी एक साथ मिलकर यह प्रार्थना करेंगे कि हमारे जीवन में खुशियां आएं और हम सभी ईसा मसीह के बताए रास्ते पर चलें । हम सभी को प्रतिवर्ष 25 दिसंबर के दिन का इंतजार रहता है । जब 25 दिसंबर का दिन आता है तो हम इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं । क्रिसमिस डे का यह दिन भारत के साथ-साथ कल देशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । यहां पर की गई सजावट इतनी सुंदर लग रही है कि मुझे देखकर आनंद आ रहा है । इस सजावट को देख कर मुझे ऐसा लगता है की यह सजावट करने के लिए 4 से 5 दिन अवश्य ही लगे होंगे । जिसने भी यह सजावट की है मैं उसको भी धन्यवाद देता हूं ।

हमारे ईसा मसीह जी कहा करते थे कि हमें कभी भी किसी से किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए । आज इस पर्व को मनाने का यह उद्देश्य नहीं होना चाहिए कि हम नाचने के लिए गाने के लिए यह पर मनाए बल्कि हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि हम ईसा मसीह के द्वारा बताएं गए रास्ते पर चलें । हमें कभी किसी भी व्यक्ति से किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए यदि व्यक्ति गरीब है तो उसकी सहायता करनी चाहिए । हमें दूसरों की सहायता करते रहना चाहिए । ईसा मसीह जी ने हमें इंसानियत सिखाई है । वह हम सभी को इंसान बनने के लिए कहा करते थे । वह कहते थे कि हमारा जन्म इस धरती पर इसीलिए नहीं हुआ है कि हम सिर्फ अपना पेट भरे बल्कि हमारा जन् इसलिए हुआ है हम हमारी इंसानियत को जिंदा रखे और लोगों कि मदद करें । भाई चारे के साथ रहे इस सोच ने हम सभी को बदला था । आज हम क्रिसमस डे के दिन उनके बताएं गए रास्ते पर चलने के लिए तैयार हैं । ईसा मसीह जी ने हमें सही रास्ता दिखाने के लिए अपनी जान दे दी थी । हमें उनकी जान को बेकार नहीं जाने देना है । उनकी कुर्बानी हम बेकार नहीं जाने देंगे । जो रास्ता उन्होंने दिखाया है उस रास्ते पर चलेंगे ।

आज मैं क्रिसमिस डे के दिन सभी बच्चों के लिए खिलौने लेकर आया हूं । जब आप सभी इस कार्यक्रम की समाप्ति होने पर जाएंगे तभी आपको यह खिलौने दे दिए जाएंगे । क्रिसमस डे के दिन में बहुत खुश होता हूं यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होता है । हम सभी को यह कोशिश करना चाहिए कि हम क्रिसमिस ईसा मसीह के बताएं गए रास्ते पर चलें । मैं अब अपनी वाणी को विराम देता हूं और यहां पर बैठे सभी लोगो को भी धन्यवाद देता हूं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल क्रिसमिस पर भाषण आपको christmas speech in hindi पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *