शेर और हाथी की कहानी Lion and elephant story in hindi

Lion and elephant story in hindi

hathi aur sher ki kahani -काफी समय पहले की बात है की जंगल का राजा शेर पास के तालाब में पानी पीने के लिए गया हुआ था वह पानी पी रहा था तभी उसने देखा कि एक जंगली हाथी उसी तालाब में पानी पीने के लिए आ गया.

Lion and elephant story in hindi
Lion and elephant story in hindi

शेर ने अपने साथ ही जंगली हाथी के पानी पीने को अपमान समझा और उससे कहा कि देखते नहीं हो जंगल का राजा पानी पी रहा है और तुम उसके साथ पानी पी रहे हो जंगली हाथी को यह बात पसंद नही आई और दोनों में लड़ाई हो गई.शेर और हाथी की लड़ाई बहुत देर तक चलती रही जब जंगल के और जानवर,पशु पक्षियों को यह बात पता लगी तो वह सभी दोनों की लड़ाई देखने के लिए पहुंच गए इस लड़ाई में कभी शेर हाथी पर हमला करता और उसे घायल कर देता तो कभी हाथी शेर को अपनी सूड से उठाकर जमीन पर फेंक देता जिससे वह घायल हो जाता.

ये लड़ाई देर तक चलती रही और जंगल के जानवर पशु पक्षी सभी इस लड़ाई को देखने लगे कुछ समय बाद जब जंगली हाथी और शेर दोनों इस लड़ाई से हार गए तब उन्होंने आसमान की ओर पक्षियों को और जब जानवरों को देखा तो दोनों ने महसूस किया ये सभी उन दोनों को ललचाई नजरों से देख रहे हैं उन्होंने सोचा कि अगर हम दोनों में कोई ज्यादा घायल हो गया तो सभी जानवर पशु पक्षी मिलकर हमारा शिकार कर देंगे

इसलिए लड़ाई करना व्यर्थ है दोनों ने यहां पर समझदारी दिखाई और दोनों ने लड़ाई को खत्म किया और आपस में मित्र बने और मिल-जुलकर उस तालाब में पानी पीने लगे क्योंकि वह समझ चुके थे कि अगर हम दोनों ने लड़ाई की तो इसका फायदा कोई तीसरा उठा लेगा.
दोस्तों वाकई में हमारे जीवन में भी ऐसा ही होता है जब हम व्यर्थ की लड़ाई करते हैं तो हम दोनों की लड़ाई का फायदा कोई तीसरा व्यक्ति उठा लेता है इसलिए हमें व्यर्थ की बहसबाजी नहीं करनी चाहिए.

Related- हाथी और चूहा Elephant and rat story in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Lion and elephant story in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल hathi aur sher ki kahani कैसा लगा.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *