हाथी और दर्जी की कहानी Hathi and darji story in hindi

Hathi and darji story in hindi

hindi story hathi ki mitrata-दोस्तों एक कहानी है हाथी और एक दर्जी की जो जरुर ही बच्चो को बेहद पसंद आएगी तो चलिए पढते है हमारी आज की इस कहानी Hathi and darji story को.काफी समय पहले एक दर्जी जो कि कपड़े सिलता था वह तरह तरह के कपड़े सिलता था बहुत से लोग उससे कपड़े सिलवाने के लिए उसकी दुकान पर आया करते थे.रोज सुबह के टाइम उसकी दुकान पर एक हाथी भी आता था हाथी और दर्जी में बड़ी ही गहरी मित्रता थी.

Hathi and darji story in hindi
Hathi and darji story in hindi

दर्जी हाथी को रोजाना कुछ ना कुछ खाने को देता था वह उसको तरह तरह की मिठाइयां और फल खाने को देता था इसके बदले में हाथी उस दर्जी को अपनी पीठ पर बिठाकर घुमाने के लिए ले जाता था दोनों में बड़ी ही गहरी मित्रता थी.वह एक दूसरे से काफी खुश थे समय इसी तरह से गुजर रहा था.एक दिन दर्जी को किसी काम की वजह से बाहर जाना था दर्जी अपने लड़के को दुकान पर बेठा गया रोज की तरह जब हाथी दुकान पर अपने दोस्त दर्जी से मिलने के लिए आया तो दर्जी के शरारती लड़के ने बेचारे उस हाथी की सूंड में सुई चुभा दी.

हाथी जोर से दर्द से कराहता हुआ जंगल की ओर भागा.वह भागते भागते एक नदी के किनारे आ गया.वह नदी के गंदे पानी को अपनी सूड में भरकर उस दुकान की ओर जाने लगा जैसे ही वह दर्जी की दुकान पर पहुंचा उसने गंदा पानी दर्जी की दुकान में और उस लड़के के ऊपर फेंक दिया उस दर्जी के लड़के के सारे कपड़े गंदे हो गए और हाथी वापस जंगल की ओर चला गया इसलिए दोस्तों किसी को भी जानवरों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

Related- हाथी और चीटी Hathi aur chiti story in hindi

अगर आपको हमारी कहानी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारा ये आर्टिकल Hathi and darji story in hindi कैसा लगा.इसी तरह के नए नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर करे.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *