सर्दी से कांपा हिन्दुस्तान पर निबंध Essay on sardi se kapa hindustan in hindi
Essay on sardi se kapa hindustan in hindi
Sardi se kapa hindustan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सर्दी से कांंपा हिंदुस्तान पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर सर्दी से कांंपा हिंदुस्तान पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
सर्दी से हिंदुस्तान में काफी लोग अब की बार प्रभावित हुए हैं । अबकी बार इतनी तेज ठंड हिंदुस्तान में देखने को मिली है कि लोगों ने सर्दी के कारण घर से बाहर निकलना भी कम कर दिया था । सर्दी का यह कहर व्यक्ति के कामकाज में बांधा डालता है । अबकी बार इतनी तेज सर्दी हिंदुस्तान में पड़ी है कि लोग सर्दी से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं । सर्दी के मौसम में काफी मात्रा में गर्म कपड़ों को बेचा जा रहा है । तेज सर्दी पड़ने के कारण गर्म कपड़ों की खरीदी भी बहुत तेज गति से हो रही है । सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए सभी लोग आग का सहारा ले रहे हैं ।
ठंडी ठंडी हवाएं जब हमारे शरीर को छुती हैं तब हमें ऐसा महसूस होता है कि मानो बर्फ के टुकड़े शरीर पर रगड़ दिए गए हो । अबकी बार ठंड का यह भयानक प्रकोप हिंदुस्तान के सभी राज्यों में देखने को मिला है । लोगों का जीवन ठंड के कारण अस्त-व्यस्त हो गया है । मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , राजस्थान जैसे इलाकों में ठंड का काफी कहर देखने को मिला है । बर्फीली हवाओं में तेजी हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश ठंड के प्रकोप से परेशान हैं । उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार भी बर्फीली हवाओं के चलने से ठंडी हवाओं के कारण परेशान हैं ।
लोगों को सरकार की तरफ से यह सलाह दी जा रही है कि गर्म कपड़े पहन कर ही घर से निकले , आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले क्योंकि बर्फ गिरने के कारण ठंडी ठंडी हवा चल रही हैं और हमें ठंडी हवाओं से बचना चाहिए । आग जलाकर हमें ठंड से बचाव करना चाहिए । छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहना कर रखना चाहिए । जो बीमार है , अधिक उम्र का व्यक्ति है उसको भी गर्म कपड़ों से ढक कर रहना चाहिए । घर से बाहर ठंडी हवाओं में नहीं निकलना चाहिए । हम सभी आपकी बार इस भयानक सर्दी का सामना कर रहे हैं । सड़कों पर काम करने वाले , दुकानों पर काम करने वाले सभी लोग आग जलाकर ठंड के प्रकोप से बचने की कोशिश कर रहे हैं ।
वह लोग जिनके सिर पर छत नहीं है फुटपाथ पर रहते हैं उनको आग की व्यवस्था के लिए सरकार की तरफ से लकड़ियां दी जा रही हैं जिससे कि वह आग जला कर ठंड के प्रकोप से बच सकें । कुछ संस्थाओं के माध्यम से फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को गर्म कपड़े भी बांटे गए हैं जिससे कि वह गर्म कपड़े पहन कर सर्दी के प्रकोप से बच सकें । सर्दी के कारण हिंदुस्तान मे कई लोगों की जानें भी जा चुकी है । सरकार ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोगों से आग्रह कर रही है कि वह सावधानी बरतें ।
लोगों का शरीर ठंड से जकड़ गया है , दांत कपकपाने लगे हैं । इतनी भयानक सर्दी मैंने पहली बार देखी है कि लोगों को सर्दी के कारण , ठंड पड़ने के कारण घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है । 4 से 5 दिन हो चुके हैं धूप अभी तक निकली ही नहीं है । ठंडी ठंडी हवा चल रही हैं और मैं 3 से 4 दिन से घर से बाहर तक नहीं निकला हूं । ऐसी सर्दी देखकर मुझे बहुत डर लग रहा है क्योंकि ठंड के मारे मेरे दांत कट कटाने लगे हैं । मैं यह सोच रहा हूं कि जब यहां पर इतनी सर्दी है तो जम्मू कश्मीर मे कितना कहर ठंड का होगा ।
कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके कारण सर्दी का कहर हिंदुस्तान के चारों तरफ छा रहा है । जम्मू कश्मीर की स्थिति भी ठंड के मारे सिकुड़ रही है । कश्मीर घाटी का जो पारा रिकॉर्ड किया गया है वह पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जोकि बहुत अधिक है ।पानी वहां पर देखने को नहीं मिल रहा है पानी कांच की तरह जम चुका है जिसके कारण ठंडी ठंडी हवा चल रही है । हिन्दुस्तान के कोने कोने में ठंडी हवाओं का प्रकोप छा रहा है । जब तक कश्मीर घाटी का पारा बढ़ नहीं जाता तब तक ठंड का यह कहर हम सभी को सहन करना ही होगा । सर्दी से बचने के लिए हमें गर्म चीजें खाना चाहिए और गर्म कपड़े पहना चाहिए ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख सर्दी से कांंपा हिंदुस्तान पर निबंध Essay on sardi se kapa hindustan in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।