शरद ऋतु पर निबंध sharad ritu essay in hindi

sharad ritu essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं शरद ऋतु पर निबंध । इस निबंध के द्वारा हम आपको शरद ऋतु के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम पढ़ेंगे शरद ऋतु पर निबंध ।घ

शरद ऋतु अन्य ऋतुओ की तुलना में सबसे ठंडी होती है । शरद ऋतु में ठंडी ठंडी हवाएं चलती हैं तापमान में भी गिरावट होती रहती है । शरद ऋतु सबसे ठंडा मौसम माना जाता है यह मौसम दिवाली के बाद से प्रारंभ होने लगता है । शरद ऋतु का मौसम होली तक रहता है दिवाली से होली तक के बीच में हमें अधिक ठंड का सामना करना पड़ता है । शरद ऋतु का मौसम दिसंबर महीने से प्रारंभ होता है जो कि मार्च में जाकर समाप्त होता है । शरद ऋतु में सबसे अधिक ठंड दिसंबर ,जनवरी में पढ़ती है । जब शरद ऋतु का मौसम आता है तब लोगों को अधिक से अधिक ठंड का सामना करना पड़ता है । सभी व्यक्ति शरद ऋतु के मौसम में ठंड से बचने के लिए गर्म गर्म कपड़े, स्वेटर पहनते हैं और कई लोग आग जलाकर ठंड से बचते हैं । शरद ऋतु में दिन छोटे होते हैं एवं रात लंबी हो जाती है । शरद ऋतु के आने के बाद सभी धूप आने का इंतजार करते हैं जब धूप आ जाती है तो सभी धूप सेकने लगते हैं । शरद ऋतु मैं जब ठंडी ठंडी हवा चलती हैं तब सभी लोग आग के द्वारा हाथ पैर सेकते हैं ।

sharad ritu essay in hindi
sharad ritu essay in hindi

शरद ऋतु का मौसम दिवाली के बाद से प्रारंभ होने लगता है और सभी लोगों को एहसास होने लगता है कि अब ठंड आने वाली है । सभी लोग ठंड से बचने के लिए गर्म गर्म कपड़े खरीदते हैं । उन कपड़ों को शरद ऋतु के मौसम में पहनते हैं जब ठंडी ठंडी हवा चलती है तो लोग घर से बाहर निकलते समय गरम गरम कपड़े पहनकर एवं अपने कानों को मफलर से ढककर निकलते हैं । शरद ऋतु के मौसम में जो स्कूल 7:00 बजे लगते थे उन स्कूलों का समय बढ़ा दिया जाता है जिससे की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बीमार ना हो । सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया जाता है कि सर्दी के समय 12:00 बजे से स्कूल को प्रारंभ किया जाए । शरद ऋतु के मौसम में हम ठंडी चीजें खाना बंद कर देते हैं और गर्म चीजों को खाना चालू कर देते हैं । जब शरद ऋतु के मौसम में ठंडी ठंडी हवा चलती हैं तो कई लोग अपने घरों में गरम व्यंजन बनाते हैं शरद ऋतु के मौसम में सभी व्यक्ति गरम चीजें खाना पसंद करते हैं ।

शरद ऋतु के मौसम में सभी गर्म पानी से नहाते हैं। शरद ऋतु के मौसम में सभी अधिक मेहनत करना पसंद करते हैं । शरद ऋतु के मौसम में अधिक भोजन हमारे शरीर को चाहिए होता है । शरद ऋतु के मौसम में हमारा शरीर भोजन को बहुत जल्दी पचा लेता है। जब वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद शरद ऋतु का आगमन होता है तब बहुत ही आनंद आता है क्योंकि बरसात के कारण कोई भी व्यक्ति घूम फिर नहीं सकता है जब शरद ऋतु आती है तो लोग बहुत खुश होते हैं और शरद ऋतु मैं सभी लोग धूप का आनंद लेते हैं । शरद ऋतु के मौसम में सभी के घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनाए जाते हैं शरद ऋतु के मौसम में सभी अपने बच्चों को गर्म स्वेटर पहनाते हैं एवं छोटे छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनके कानों में मफलर बांधते हैं ।

शरद ऋतु के मौसम में सभी को धूप बड़ी प्यारी लगती है जब सुबह के समय धूप निकलती है तो सभी नहा धोकर धूप में खड़े हो जाते हैं । शरद ऋतु के मौसम में जब हम धूप में खड़े होते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद आता है शरद ऋतु के मौसम में सभी जगह कोहरा पड़ता है । उस कोहरे में हमें कई दूर तक दिखाई नहीं देता है चारों तरफ धुंध सा छा जाता है । शरद ऋतु के मौसम में सभी अपने वाहनों को धीमी गति से चलाते हैं जो व्यक्ति तेज गति से वाहन चलाता है उसका एक्सीडेंट हो जाता है । शरद ऋतु के मौसम में सुबह के समय पेड़ पौधों पर ओस जम जाती है । शरद ऋतु के समय जो ओस पड़ती है उस ओर के कारण ट्रेने ,बसें अपने निश्चित समय से नहीं चल पाती हैं ।

दोस्तों यह लेख शरद ऋतु पर निबंध sharad ritu essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *