धन पर निबंध Essay on money in hindi

essay on money in hindi

दोस्तों आज हमने धन के ऊपर निबंध लिखा है हम सभी जानते हैं कि धन हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है धन के बगैर आजकल के जमाने में बिल्कुल भी रहा नहीं जा सकता जिसके पास धन होता है समझ लीजिए उसके पास सब कुछ है चलिए पढ़ते हमारे आज के निबंध को

Essay on money in hindi
Essay on money in hindi

धन आजकल के जमाने में एक तरह से शरीर का बिटामिन बन चुका है अगर आपके शरीर में कोई सा भी विटामिन कम होता है तो जरूर ही आपका शरीर सही से काम नहीं कर पाएगा उसी तरह अगर आपके पास पैसे नहीं है तो पक्का आप अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर पाओगे.आपको ऐसा लगेगा कि शायद मेरे शरीर का कोई हिस्सा मेरे पास नहीं है वास्तव में आज के जमाने में धन सबसे ज्यादा उपयोगी है क्योंकि धन के जरिए ही हम हमारी जरूरत की सामग्री ले सकते हैं, हम हमारे घर के खाने पीने का सामान ले सकते हैं साथ में मनोरंजन का सामान ले सकते हैं.

हम बच्चों के लिए या घर की औरतों के लिए बहुत कुछ ले सकते हैं हम अपने लिए भी आवश्यक सामग्री खरीद सकते हैं क्योंकि धन एक ऐसी लक्ष्मी है जो जिसके पास है वह खुश रहता है उसका परिवार भी खुश रहता है वास्तव में हमारे जीवन में धन की बहुत ही ज्यादा उपयोगिता है लेकिन समय के साथ जमाना बदल रहा है जिन लोगों के पास अधिक धन होता है वह ज्यादातर खुश रहते है.

बहुत से लोग धन का उपयोग सही तरह से नहीं करते और गलत कामों से धन लगाते है वह पैसा कमाने के लिए दो नंबर का काम करने से भी नहीं चूकते.हमे हमारी मेहनत का कमाया हुआ ही पैसा आना चाहिए तभी हमें जीवन में सुख मिलता है क्योंकि बेईमानी से कमाया हुआ धन ज्यादा समय तक नहीं रहता हमें अपनी मेहनत से,पूरी ईमानदारी से धन कमाना चाहिए.कभी कभी लोग धन के द्वारा भ्रष्टाचार भी फैलाते हैं भ्रष्टाचार एक अपराध तो है ही साथ में अमीरों को और अमीर बनने का एक तरीका भी है.भ्रष्टाचार के जरिए अमीर और अमीर बनते जाते हैं और बेचारे गरीब बर्बाद भी हो जाते हैं हमें धन को कभी भी गलत तरीके से नहीं कमाना चाहिए.

हमें चाहिए कि हम धन की बचत करें क्योंकि आजकल के बदलते जमाने में धन के बिना कोई भी काम नहीं होता.हम अगर धन की बचत करेंगे तो आने वाली किसी भी प्रॉब्लम से निकल सकते हैं बहुत से लोग अपने धन को बैंक अकाउंट में रखते हैं,कुछ लोग हर जगह इन्वेस्टमेंट करते हैं.आजकल के बदलते जमाने में धन बैंक के अकाउंट से भी चोरी हो जाता हैं हमें धन को सुरक्षित रखने के लिए किसी को भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं देना चाहिए और अपने धन को सुरक्षित रखना चाहिए.

जिसके पास धन होता है उसकी बीमारी भी अपने आप ही ठीक होती नजर आती है क्योंकि जिसके पास धन होता है उसका चेहरा खिला हुआ नजर आता है लेकिन भले ही धन सबसे ज्यादा उपयोगी है लेकिन हर जगह धन भी काम नहीं आता. अगर हम गलत कार्य करते हैं तो कभी-कभी हम कितना भी पैसा इन्वेस्ट करें तो भी हमारे धन से कुछ भी नहीं हो सकता और हमें सजा भी होती है.

बहुत से लोग होते हैं जो पैसे वाले होने के बावजूद भी कुछ नहीं कर पाते क्योंकि हर किसी को अपने कर्म का फल तो मिलता ही है. धन कितना भी उपयोगी हो लेकिन जो धन गलत कार्य करके कमाया जाता है वह कभी भी घर में सुख शांति से नहीं रहने देता. हमेशा उस घर में परेशानियों का सैलाब आता रहता है हमें चाहिए कि हम धन को ईमानदारी से कमाए और जीवन में सुखी रहें।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Essay on money in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *