दादी माँ पर निबंध Essay on grandmother in hindi

Essay on grandmother in hindi

dadi maa essay in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल दादी मां पर निबंध आप सभी के लिए बड़ा ही हेल्पफुल है विद्यार्थी अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए हमारे द्वारा लिखित इस निबंध से जानकारी ले सकते हैं ये निबंध आपके बचपन की यादों को ताजा कर देगा तो चलिए पढ़ते है हमारे आज के इस निबंध को

Essay on grandmother in hindi
Essay on grandmother in hindi

मेरी दादी मां बहुत ही प्यारी हैं वह मुझे बचपन से ही बहुत अच्छी तरह रखती हैं वह मेरा ख्याल भी रखती हैं,मुझे अच्छे संस्कार,अच्छी अच्छी आदतें सिखाती हैं मैं अपनी दादी मां के पास रहना पसन्द करता हूं.दादी मां सुबह जल्दी जागती हैं और स्नान आदि करके घर आती हैं वह कभी-कभी मुझे भी मंदिर ले जाती हैं क्योंकि वह अक्सर कहती हैं की जल्दी जागना बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि सुबह की सूर्य की किरणें अपने शरीर पर पड़ने से हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं.

हमें सुबह सुबह जल्दी जागकर,नहा कर भगवान की पूजा करना चाहिए,उनके मंदिर जाना चाहिए.अब में बड़ा हो गया हूं लेकिन फिर भी दादी द्वारा बताई गई उन बातों को,यादों को मैं हमेशा याद करता हूं,उनका पालन करता हूं.जब भी मुझे मौका मिलता है तो में मंदिर जरूर जाता हूं.जब दादी मंदिर जाती हैं और में नहीं जा पाता तो दादी मेरे लिए प्रसाद लाती है.हम तीन भाई बहन हैं हम दादी के आसपास एक गोल सा घेरा बनाकर खड़े हो जाते थे.

Related-दादा-दादी पर निबंध Dada dadi essay in hindi

दादी हमें अपने हाथों से खिलाती थी हम बहुत ही खुश होते थे अक्सर में अपनी दादी मां के साथ खाना खाना पसंद करता हूं.मुझे दादी मां के साथ खाना खाते समय बात करना बहुत पसंद है लेकिन मेरी दादी मां अक्सर खाना खाते समय बात करने से मना करती थी.वह हरी सब्जियां को खाने को कहती हूँ.दादी मां मेरी तबीयत का भी खास ख्याल रखती थी जब भी मैं बीमार हो जाता था तो वह बैठी रहती थी मेरा ख्याल करती थी मेरी मां से भी ज्यादा वह मेरा ख्याल रखती थी.

मैं जब छोटा था तो अक्सर दादी मां के पास में ही सोता था क्योंकि वह कहानियां सुनाया करती थी मुझे कहानियां, रामायण या सभी तरह की धार्मिक बातें सुनना काफी पसंद था.दादी मां मुझे इन कहानियों को सुनाने के बाद शिक्षा भी देती थी ये मुझे बहुत पसंद था मैं हमेशा उनसे कहानी सुनाने के लिए जिद किया करता था.कहानी सुनाते सुनाते ही कभी कबार मेरी नींद भी लग जाती थी मेरी दादी मां कभी कभी खाना भी बनाती हैं कभी-कभी मेरी मम्मी जब नानी के पास चली जाती है तो अपनी दादी के द्वारा बनाया गया खाना मुझे बेहद भाता है.

खाना खाने के बाद वह मुझे प्यार से अपने हाथों से खाना खिलाती थी.दादी की उम्र लगभग 70 साल है.उनके बाल सफेद हैं और चेहरे पर झुर्रियां हैं लेकिन उनकी छवि मुझे बहुत ही अच्छी लगती है वह अक्सर चश्मा लगाए रहती हैं.दादी को समाज के किसी कार्य में भाग लेना बहुत भाता है वह मुझे अपने साथ ले जाती हैं उनके साथ जाना मुझे भी बहुत भाता है. मेरी दादी सबसे अच्छी है मैं यही चाहता हूं कि मुझे हर जन्म में यही दादी मिले.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Essay on grandmother in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल dadi maa essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट को लिखने के प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *