इंदौर शहर पर निबंध Essay on indore city in hindi

Essay on indore city in hindi

Indore city – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश के मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर शहर इंदौर शहर के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर इंदौर शहर पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Essay on indore city in hindi
Essay on indore city in hindi

इंदौर शहर के बारे में – इंदौर शहर मध्य प्रदेश में स्थित है जो सबसे सुंदर स्वच्छ शहर है । इंदौर शहर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नगर कहलाता है जिस बड़े नगर की सुंदरता अद्भुत दर्शनीय है । जो भी व्यक्ति पहली बार इंदौर शहर मे घूमने के लिए जाता है वह इंदौर शहर की स्वच्छता को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करता है । यदि हम इंदौर शहर की जनसंख्या या आबादी के बारे में बात करें तो 2011 में जब इंदौर शहर की जनगणना की गई थी तब उस जनगणना के अनुसार इंदौर शहर मे तकरीबन लोगों की आबादी 2117447  है । जो आबादी  530 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है ।

इंदौर शहर में दूर-दूर से लोग आकर बसे हुए हैं । इंदौर शहर संभाग और जिला दोनों के मुख्यालय के रूप में कार्य करता है । इंदौर शहर के बारे में यह कहा जाता है कि इंदौर शहर की स्वच्छता और सुंदरता दोनों ही दर्शनीय है । इंदौर शहर मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर है । इंदौर शहर मध्य प्रदेश राज्य का वाणिज्यिक राजधानी के रूप में जाना जाता है । भारत देश के मध्य प्रदेश का यह इंदौर शहर मालवा पठार के दक्षिणी छोर पर स्थित है । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर इंदौर शहर की दूरी तकरीबन 190 किलोमीटर है ।

इंदौर शहर की स्थापना व्यापार बाजार के रूप में की गई थी ।इंदौर को उज्जैन से ओमकालेश्वर की ओर जाने वाले नर्मदा नदी घाटी मार्ग पर एक व्यापार बाजार बनाया गया था जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में व्यापार क्षेत्र को बढ़ाना था जिस उद्देश्य से इंदौर में व्यापार बाजार की स्थापना की गई थी । जब इंदौर शहर की स्थापना की गई थी तब इंदौर शहर का नाम इंंदूर  रखा गया था बाद में इंदूर  शहर का नाम बदलकर इंदौर रख दिया गया था । ब्रिटिश शासन के दौरान इंदौर शहर का काफी विकास किया गया था ।

औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य ब्रिटिश सरकार ने यहां पर कई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया और लोगों को इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ाने के लिए भी कहा गया था । इंदौर शहर में काफी सुंदर सुंदर महल और विश्वविद्यालय भी मौजूद है । जहां पर कई पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं । इंदौर शहर की नींव एक ऐसे व्यक्ति के द्वारा रखी गई थी जिसका उद्देश्य इंदौर शहर का निरंतर विकास करना था ।इंदौर शहर के निर्माण की नींव राम नंदलाल चौधरी के द्वारा 17 वी शताब्दी में रखी गई थी जिसके अथक प्रयासों से इंदौर शहर की स्थापना की गई थी ।

इंदौर शहर में कई दर्शनीय पर्यटक स्थल है जहां पर भारत देश के कोने कोने से लोग आते हैं और दर्शनीय स्थलों पर घूम कर आनंद प्राप्त करते हैं । इंदौर शहर का राजवाड़ा सबसे सुंदर स्थान है जिसकी सुंदरता देखने के लायक है । इंदौर शहर का शिव विलास पैलेस , लालबाग ,  गणेश मंडल ,  सुख निवास , बक्षी बाग ,  दुर्गा देवी मंदिर ,  खजराना मंदिर , इमामबाड़ा ,  जनरल लाइब्रेरी ,  आड़ा बाजार ,  महालक्ष्मी मंदिर ,  मल्हार आश्रम ,  बीजासन माता मंदिर ,  बांके बिहारी मंदिर ,  अन्नपूर्णा देवी मंदिर ,  यशवंत निवास ,  हरसिद्धि मंदिर ,  जमीदार बाड़ा ,   टाउन हॉल ,  अहिल्या आश्रम ,  शिवाजीराव स्कूल ,  गोपाल मंदिर ,  छत्रीबाग ,  एसपी ऑफिस ,  आर्ट स्कूल , होलकर कॉलेज , ओल्ड मेडिकल कॉलेज  आदि स्थान दर्शनीय स्थल है ।

जहां पर लोग जाकर इन सभी दर्शनीय स्थलों के दर्शन करके अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । इंदौर शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड की सुंदरता भी दर्शनीय हैं यहां पर स्वच्छता अभियान भी निरंतर चलाया जाता रहा है । जो भी पर्यटक इंदौर शहर को देखने के लिए आता है उसके लिए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पर्यटकों को घूमने के लिए सरकारी बसों को भी चलाया जाता है ।भारत देश के कोने कोने से देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कॉलेज में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं और शिक्षा प्राप्त करके एक सफल इंसान बनते हैं ।

इंदौर शहर के रहने वाले लोगों को बीमारी से निजात दिलाने के उद्देश्य मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एम वाय अस्पताल का निर्माण भी किया गया है जिस अस्पताल में मरीजों की देखभाल अच्छी तरह से की जाती हैं । जो पर्यटक इंदौर शहर में घूमने के लिए आता है वह माणिकबाग घूमने के लिए अवश्य जाता है क्योंकि माणिकबाग बहुत सुंदर बाग है जिस बाग में घूम कर पर्यटक आनंद प्राप्त करता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख इंदौर शहर पर निबंध यदि Essay on indore city in hindi आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर वह आर्टिकल आपके समक्ष पुन: अपडेट कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *