मध्यप्रदेश पर निबंध Hamara madhya pradesh essay in hindi

Hamara madhya pradesh essay in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज का हमारा टॉपिक है hamara madhya pradesh essay in hindi हमारे भारत देश में एक राज्य है मध्यप्रदेश और मुझे बहुत खुशी है कि मैं उस राज्य का निवासी हूं,मध्य प्रदेश भारत का एक दिल है यानी भारत का एक अहम हिस्सा है और इसकी राजधानी भोपाल है.

Hamara madhya pradesh essay in hindi
Hamara madhya pradesh essay in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:India_Madhya_Pradesh_locator_map.svg

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है,हमारे मध्यप्रदेश की जनसंख्या 2001 में छह करोड़ के आसपास थी जबकि इसका क्षेत्रफल 308144 किलोमीटर है,मध्य प्रदेश हमारा अहम् हिस्सा है हमारे देश में कई राज्य हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान ये देश के चारों ओर हैं,मध्य प्रदेश पहले सबसे बड़ा राज्य था लेकिन 2000 में मध्य प्रदेश के कुछ शहर अलग हो गए और छत्तीसगढ़ के नाम से उस की स्थापना हुई.

दोस्तों मध्य प्रदेश एक बहुत ही बेहतरीन राज्य है जिससे होते हुए बहुत सी नदियां गुजरती हैं जैसे की नर्मदा,चंबल,बेतवा,शिप्रा नदी,सिंध नदी आदि ये नदिया हमारे मध्य प्रदेश की शोभा है और यहाँ के निवासियों को अपने शीतल पानी से तृप्त करती है,मध्य प्रदेश की ये नदिया काफी चर्चित भी है और इनके सम्बन्ध में प्राचीनकाल की कुछ कथाये भी है,कहते है यहाँ की ये नदिया सिर्फ नदिया नहीं बल्कि एक देवी माँ का अप्तार है जो यहाँ के लोगो के मन में हमेशा विराजमान रहती है.

हमारे मध्य प्रदेश में कई सारे जिले हैं जैसे कि

शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,इंदौर,खरगोन,खंडवा,अलीराजपुर,उज्जैन,छिंदवाड़ा,जबलपुर,झाबुआ,टीकमगढ़,बालाघाट,बेतूल,बुरहानपुर

भिंड,भोपाल,मनसा,मंदसौर,मुरैना,रतलाम,रीवा,राजगढ़,दतिया,रायसेन,दमोह,विदिशा,देवास,सागर,धार,सीधी,धनोरी,सिंगरोली

नरसिंहपुर,सिवनी,नीमच,सियोल,पन्ना,सतना,बड़वानी,अनूपपुर,उमरिया,छतरपुर,होशंगाबाद,हरदा,शाहजहांपुर,शिवपुर,शहडोल,

ग्वालियर, कटनी आदि मध्य प्रदेश के जिले हैं.

ये जिले विकसित होने वाले जिले है,इन जिलो में कुछ शहर ऐसे है जहा पर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है,इनमे से ही एक शहर है उज्जैन जहा पर देश से ही नहीं बल्कि विदेशो से भी बहुत सारे लोग यहाँ के रमणीय स्थलों को देखने के लिए आते है,ये स्थल हमारे देश की शोभा है,इसके आलावा भी और भी शहर है जहा के स्थल किसी तीरथ स्थल जैसे है,जहा पर लोग घूमना और दर्शन करने में अपनी रूचि दिखाते है.

2017 में यहां के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी हैं जोकि BJP से हैं उन्होंने अपने राज्य को विकसित करने के लिए बहुत से काम किया है और पिछले कई सालो से राज कर रहे हैं,जनता इनसे खुश भी है मध्यप्रदेश में बहुत सारी तरह-तरह की बोलियां हैं,तरह-तरह की सांस्कृतिक क्षेत्र है जैसे की बुंदेलखंड, ग्वालियर , मालवा, बघेलखंड है, मध्यप्रदेश में ऐसे बहुत सारे जिले हैं बहुत सारे शहर हैं जिनमें बहुत से विख्यात लोगों ने जन्म लिया

सबसे पहले बात करते हैं ग्वालियर की तो ग्वालियर में वीरांगना झांसी की रानी ने युद्ध लड़ा और इलाहाबाद शहर में एक कवि अमिताभ बच्चन जी के पिताजी हरिवंश राय जी ने जन्म लिया और साथ में ही अमिताभ बच्चन जी जो कि एक सुपरस्टार हैं फिल्मों के एक नामी सितारे हैं उन्होंने भी इलाहाबाद की भूमि पर जन्म लिया बैसे भी इलाहाबाद भी एक रमणीय स्थल है

मध्य प्रदेश का इलाहावाद एक देखने लायक स्थान है,जहा पर श्रद्धालु दूर दूर से आते है,इलाहावाद में बहुत सी नदिया निकलती है,जहा पर लोग स्नान करने आते है और अपने नेत्रों का लाभ उठाते है,यहाँ पर भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेशो के लोग भी दर्शन करने आते है,क्योकि जो यहाँ की भूमि में है वोह विदेशो में कहा.

इसके अलावा सलमान खान जी जो कि बॉलीवुड के एक नामी स्टार हैं उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्म लिया है जो की मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है,कहने का मतलब यह है की हमारा मध्यप्रदेश बहुत बड़ा राज्य है और तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है और हमें इस पर गर्व है कि हम मध्य प्रदेश में रहते हैं,मध्यप्रदेश में बहुत सारी तरह-तरह की बोलियां बोली जाती हैं जो की हमारे मध्य प्रदेश की शोभा है

कहने का मतलव ये है की हमारा मध्य प्रदेश एक बहुत ही तेजी से विकसित होता हुआ प्रदेश है,जहा के लोग अपने प्रदेश पर गर्व करते है,हमारे प्रदेश में कृषि लोग बहुत करते है,हमारे मध्य प्रदेश के बदरवास का में निवासी हु जो की शिवपुरी जिले में है लेकिन में मध्यप्रदेश के गुना में रहता हु,जहा के टेकरी सरकार का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है,जहा पर बहुत सारे श्रद्धालु दूर दूर से आते है,ये स्थल बहुत ही चमत्कारिक है,हर इन्सान को गुना शहर के इस पावन स्थल के दर्शन जरुर करना चाहिए.

दोस्तों हमारा मध्य प्रदेश एक बहुत ही बेहतरीन प्रदेश है,यहाँ पर निरंतर विकास हो रहा है,और आशा करता हु की आगे भी हो,मुझे गर्व है यहाँ के निवासियों पर और यहाँ की संस्कृति पर.

हमने आज की पोस्ट लिखने में काफी कोशिश की है,और सावधानी रखी है की कुछ भी गलत ना लिखा हो,लेकिन फिर भी अगर कोई गलती होती है तोह हमें मेल करे,हम इसे हटाकर अपडेट करेंगे.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट hamara madhya pradesh essay in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे.

और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारी ये पोस्ट mara madhya pradesh essay in hindi कैसी लगी जिससे हमें अगली पोस्ट लिखने में हमें प्रोत्साहन मिले.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *