आर्टिस्ट पर निबन्ध essay on artist in hindi
essay on artist in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं आर्टिस्ट पर निबंध । इस निबंध के माध्यम से हम आज आपको यह बताएंगे कि जो व्यक्ति आर्टिस्ट बनता है वह अपनी कला से लोगों का दिल जीत कर अपने सपनों को पूरा करता है । चलिए अब हम और भी जानेंगे आर्टिस्ट के बारे में ।
हमारा भारत देश बहुत प्यारा और सुंदर है । यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं हमारे देश में कलाकारों की इज्जत की जाती है, उनको मान सम्मान दिया जाता है। अब हम बात करते हैं उन कलाकारों के बारे में जो अपनी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं। गायक कलाकार बनने के लिए कई लोग बहुत मेहनत करते हैं और स्टेज पर जाकर अपनी आवाज से कई लोगों का दिल जीत कर अपने सपनों को साकार करते हैं।
कुछ लोग अपनी कला से सभी लोगों का दिल जीत लेते हैं । मूर्ति बनाने वाले जो कलाकार होते हैं वह अपनी कला से मूर्ति को बनाते हैं और उसमें सुंदरता डालते हैं । जब हम लोग उस मूर्ति को देखते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद आता है । नृत्य करने वाले कलाकारों को जब हम स्टेज पर देखते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद महसूस होता है । जब इन कलाकारों की कलाकारी हम देखते हैं तो हमें बढ़ा आनंद आता हैं। कला कोई भी व्यक्ति पेट से सीख कर नहीं आता है वह अपनी मेहनत से कला को सीखता है और काम करता है। कला आत्मा से सीखी जाती है जब कोई व्यक्ति कोई कला सीख लेता है तो उसे जीवन जीने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आती है ।
हमारे भारत देश के लोग कलाकारों की इज्जत करते हैं , उन्हें मान सम्मान देते हैं । अब हम बात करते हैं मकान बनाने में जो कलाकार अपना योगदान देता हैं उनकी कला के कारण ही हम एक अच्छा सुंदर मकान बना पाते हैं। जब हम चित्रकार के द्वारा बनाई गई तस्वीर देखते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद आता है और हम उस कलाकार के बारे में सोचते हैं जिसने यह तस्वीर बनाई है । जब चित्रकार कोई तस्वीर बनाता है तो वह मनुष्य जीवन को उस तस्वीर में उतार देता है और जब हम उस तस्वीर को देखते हैं तो हमें ऐसा महसूस होता है कि इस तस्वीर में मानव जीवन को बताया गया है । कला सीखने की कोई सीमा नहीं होती है हम किसी भी क्षेत्र में कला सीख कर एक अच्छा कलाकार बन सकते हैं ।
हमें सभी कलाकारों को मान सम्मान देना चाहिए और उसके कला की प्रशंसा करना चाहिए । क्योंकि जब कोई कलाकार मूर्ति बनाता है तो वह उसे सुंदरता देने के लिए कठिन परिश्रम और मेहनत करता है । किसी व्यक्ति को लिखने की कला आती है उसकी लिखावट इतनी सुंदर और अच्छी होती है कि पढ़ने वाले का मन प्रसन्न हो जाता है । किसी में बोलने की कला होती है जब वह स्टेज पर बोलता है तो सामने वाले व्यक्तियों का मन मोह लेता है । हमारे भारतीय इतिहास में कलाकारों की प्रशंसा की जाती रही है और आगे भी उनकी प्रशंसा की जाएगी।
हमारे देश में जितने भी कपड़े बनाए जाते हैं उन पर कलर करने के लिए अच्छे-अच्छे कला कार काम करते हैं और जब हम उन कपड़ों को पहनते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद आता है । उन कपड़ों को रंगने के लिए जिस कलाकार ने मेहनत की है वह कितना अच्छा होगा यह हम सोचते हैं । हमें किसी ना किसी क्षेत्र में कला सीखनी चाहिए बिना कला सीखे यह जीवन अधूरा माना जाता है । जब हम कोई कला सीख ले तो हमें लोक कल्याण के लिए इसका उपयोग करना चाहिए । कला व्यक्ति की शक्ति मानी जाती है कला शब्द संस्कृत से लिया गया है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया है यह लेख आर्टिस्ट पर निबंध essay on artist in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।