एलन मस्क की जीवनी Elon musk biography in hindi

Elon musk biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एलन मस्क के जीवन परिचय को बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और एलन मस्क की जीवनी को बड़ी गहराई से पढ़ते हैं ।

elon musk biography in hindi
elon musk biography in hindi

जन्म स्थान व् परिवार – एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में हुआ था । उनके पिता का नाम एरोल मस्क था । इनके पिता एक इंजीनियर थे । इनकी माता कनाडियन मॉडल थी । जब एलन मस्क की उम्र छोटी थी तब इनके माता-पिता का तलाक हो गया था ।

एलन मस्क को उनके पिता ने पढ़ाया लिखाया था । एलन मस्क को बचपन से ही साहसी बिजनेस करने की ललक थी । एलन मस्क एक ऐसे बिजनेसमैन , वैज्ञानिक है जिन्होंने अपनी मेहनत से कई कंपनियों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है ।

एलन मस्क एक ऐसे बिजनेसमैन है जिन्होंने स्पेसएक्स , टेस्ला मोटर्स एवं पे पल जैसी कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया हैं । एलन मस्क बचपन से ही एक उद्योगपति बनना चाहते थे ।

जब उनकी उम्र 12 वर्ष की थी तब उनके पिता ने उनको एक कंप्यूटर दिलवाया था । उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब उनकी उम्र 12 वर्ष की थी तब उन्होंने अपने कंप्यूटर से बिना प्रशिक्षण लिए हुए ब्लाटर नाम का वीडियो गेम बनाया था ।

जब उन्होंने देखा कि यह बहुत अच्छा गेम है । इस गेम को मुझे बेच देना चाहिए जिससे कि कई लोग इस वीडियो गेम को खेल सके । उन्होंने पैसा कमाने की सोच बनाकर एक कंपनी से कांटेक्ट किया और उस कंपनी से इस गेम की डीलिंग की । एलन मस्क ने यह गेम कंपनी को 500  डॉलर में बेच दिया था । यह एलन मस्क की पहली कमाई थी ।

शिक्षा – एलन मस्क ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया से की है । उनकी प्रारंभिक पढ़ाई को प्रारंभ करने एवं शिक्षा दिलाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है ।

इसके बाद एलन मस्क को आगे की पढ़ाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर जाना पड़ा और वह आगे की पढ़ाई करने के लिए ओंटारियो स्थित क्वींस यूनिवर्सिटी में चले गए थे । वहां से उन्होंने आगे की पढ़ाई की । इसके बाद वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई करने के लिए गए थे । एलन मस्क ने फिजिक्स एवं बिजनेस में बैचलर डिग्री प्राप्त की है ।

केरियर – एलन मस्क बचपन से ही एक उद्योगपति बनने की सोच रखते थे क्योंकि जब उनकी उम्र 12 वर्ष की थी तब उन्होंने एक वीडियो गेम बनाकर एक कंपनी से कांटेक्ट करके बिजनेस किया था और 500 मिलियन डॉलर कमाए थे ।

जब उन्होंने वीडियो गेम बनाया और उसे कंपनी में बेचा तब उनकी उम्र 12 साल की थी । पढ़ाई करने के बाद वह एक इंजीनियर बने इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने zip2 कंपनी का निर्माण किया ।

यह एक ऐसी कंपनी थी जो ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाती थी और इस सॉफ्टवेयर का सबसे ज्यादा उपयोग मीडिया कर्मी किया करते थे , मीडिया इंडस्ट्रीज किया करती थी ।

एलन मस्क ने 1999 को zip2 कंपनी को कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी कोंपैक को बेच दी थी । एलन मस्क के बारेे में ऐसा कहा जाता है कि जब उनकी उम्र 30 साल की थी तब वह 300 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक बन चुके थे ।

इसके बाद  उन्होंने अपने कैरियर को आगे बढ़ाया और 2002 में उन्होंने  स्पेसएक्स कंपनी का निर्माण किया । स्पेसएक्स कंपनी के द्वारा यह ऐलान किया गया था कि उनकी कंपनी के द्वारा दो व्यक्तियों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा । कई बार प्रयास करने के बाद वह असफल रहे थे । 2004 में एलन मस्क जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चेयरमैन बन चुके थे और वह ऊंचाइयों पर पहुंच सके थे ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल एलन मस्क की जीवनी elon musk biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *