श्रीदेवी का जीवन परिचय Sridevi biography in hindi

Sridevi biography in hindi

दोस्तो कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन अदाकारा फिल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम करके हम सभी का मनोरंजन किया है वाकई में उनकी फिल्मे,उनकी एक्टिंग सब कुछ बेहतरीन है चलिए जानते हैं श्रीदेवी के बारे में शुरू से पूरी जानकारी

Sridevi biography in hindi
Sridevi biography in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Sridevi.jpg

शुरुआती जीवन-

श्रीदेवी का जन्म सन 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था इनके पिता तमिल और माता तेलुगु थी इनके पिता एक वकील थे.इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु से ही की थी इसी के साथ में उन्होंने बहुत ही कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू किया था.
कैरियर की शुरुआत-

इन्होंने बचपन से ही तमिल फिल्मों में काम किया था और इसके बाद बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में काम किया और सुपरस्टार बन गई इनकी पहली हिंदी फिल्म सदमा थी जो कि सन 1983 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में श्रीदेवी ने नेहालता मल्होत्रा के रोल को निभाया था इसके बाद उन्होंने 1983 की सुपरहिट फिल्म himmatwala में जितेंद्र के साथ एक अभिनेत्री के किरदार को निभाया और जबरदस्त सफलता हासिल की.

अन्य फिल्मे-

1986 में इन्होंने नगीना फिल्म में रजनी के रोल को निभाया.1987 में उन्होंने अनिल कपूर के साथ मिस्टर इंडिया मूवी में सीमा के रोल को निभाकर एक जबरदस्त सफलता हासिल की इसके बाद सन 1989 में इन्होंने चांदनी फिल्म में चांदनी के रोल को निभाया इसी साल उन्होंने चालबाज फिल्म में भी काम किया 1991 में इन्होंने लम्हे फिल्म में पल्लवी के रोल को निभाया.1993 में इन्होंने गुमराह फिल्म में रोशनी के रोल को निभाया.

1997 में उन्होंने judaai फिल्म में काजल के रोल को निभाया इस फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम किया और फिर कई सालों तक बॉलीवुड की दुनिया से अलग रही और फिर सन 2012 में इन्होंने इंग्लिश विंग्लिश नामक फिल्म में काम किया यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज हुई.यह फिल्म श्रीदेवी की बहुत दिनों बाद रिलीज हुई थी इसमें श्रीदेवी के रोल की प्रशंसा की गई 2017 में उन्होंने मोम नामक फिल्म में काम किया ये फिल्म श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी.

पर्सनल लाइफ-

श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रीदेवी की शादी सन 1985 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ हुई थी लेकिन किसी वजह से इन दोनों में तलाक हो गया और फिर लगभग 8 साल बाद उन्होंने बोनी कपूर से शादी की जो कि एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं.

अवार्ड्स-

श्रीदेवी ने अपने जीवन में कई फिल्में की कुछ फिल्मों के लिए इन्हें अवार्ड प्राप्त हुए हैं जिनमें से कुछ प्रमुख फिल्मो के नाम आज हम आपको बताने वाले हैं श्रीदेवी को हिंदी फिल्म चालबाज और चांदनी के लिए इन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स प्राप्त हुआ था. 1992 में आई फिल्म लम्हे के लिए भी इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था.1994 में एक बार फिर गुमराह फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था श्रीदेवी को Judaai और लाडला फिल्म के लिए भी फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था इस तरह से हम देखें तो श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कई बार इस तरह के अवार्ड प्राप्त हुए थे.हम देखें तो श्रीदेवी एक बेहतरीन कलाकार थी उन्होंने कई अवार्ड जीते थे.

इनकी मृत्यु-

श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुई थी श्रीदेवी के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जाता है लेकिन उनके परिवार के लोगों का कहना था कि श्रीदेवी को किसी तरह की हार्ट अटैक की बीमारी नहीं थी.दुबई पुलिस इस बारे में अभी छानबीन कर रही है.

मौत के बाद ऋषि कपूर ने दुख जताते हुए कहा की श्रीदेवी एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थी जब शुरुआत में हम दोनों मूवी एक साथ कर रहे थे तो वह किसी से या मुझसे बात नहीं करती थी एक पल के लिए मैंने सोचा कि शायद यह बहुत घमंडी है लेकिन वास्तव में वो तमिलनाडु की थी इसलिए उन्हें हिंदी या इंग्लिश दोनों में से कोई भी भाषा नहीं आती थी.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Sridevi biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *