एमीवे बंटाई का जीवन परिचय Emiway bantai life story in hindi

Emiway bantai life story in hindi

Emiway bantai – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एमीवे बंटाई के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और एमीवे बंटाई के जीवन के बारे में गहराई से जानते हैं ।

Emiway bantai life story in hindi
Emiway bantai life story in hindi

Image source – https://starsunfolded.com/emiway-bantai-rapper/

एमीवे बंटाई के जन्म के बारे में – एमीवे बंटाई का जन्म 13 नवंबर 1995 को भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था । एमीवे बंटाई का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था । एमीवे बंटाई का परिवार गरीब था ।एमीवे बंटाई का असली नाम शाहरुख शेख था । एमीवे बंटाई नाम बाद में उनके साथ में रहने वाले दोस्तों ने रखा था । एमीवे बंटाई एक अभिनेता एवं रैपर के रूप में पहचाने जाते हैं । एमीवे बंटाई के पिता उनको बचपन मे डॉक्टर बनने की सलाह देते थे ।

अपने पिता की बात मानकर एमीवे बंटाई डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करने लगे थे परंतु उन्होंने पढ़ाई में दिलचस्पी न लेकर एक रैपर बनने का निर्णय लिया और आज वह फिल्म इंडस्ट्रीज के बेहतरीन जाने-माने रैपर के रूप में पहचाने जाते हैं । फिल्म इंडस्ट्रीज में एमीवे बंटाई के रैपरिंग के चर्चे होते हैं क्योंकि वह जिस गाने में अपनी रैपरिंग करते हैं वह गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है ।

एमीवे बंटाई की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – एमीवे बंटाई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के एक स्कूल एल एच एस स्कूल से प्राप्त की थी । 10th क्लास में उन्होंने मेहनत की और वह फर्स्ट डिवीजन से पास हुए । 11वीं कक्षा में एमीवे बंटाई मेहनत और लगन से पढ़ाई की और वह पास हो गए थे । जब  12th क्लास मे एमीवे बंटाई पढ़ाई कर रहे थे तब उनका मन पढ़ाई से दूर भागने लगा था क्योंकि एमीवे बंटाई का ध्यान एक रैपर बनने की ओर जाने लगा था । एमीवे बंटाई ने अपना ज्यादा से ज्यादा समय रैपर बनने में लगा दिया था ।

एमीवे बंटाई अपना कम समय पढ़ाई में देते थे । जिसके कारण वह 12वीं कक्षा में फेल हो गए थे । इसके बाद एमीवे बंटाई ने पढ़ाई करना बीच में ही छोड़ दिया था और वह एक अच्छे  रैपर बनने के लिए ट्रेनिंग लेने लगे थे क्योंकि उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता था । एमीवे बंटाई अपने पिता के द्वारा बताएं गए रास्ते पर ना चलकर एक रैपर बनने की ओर चल पड़े थे और वह अंग्रेजी गानों की रैपिंग करने लगे थे ।

एमीवे बंटाई का रैपर बनने का सफर  – एमीवे बंटाई ने जब 10th क्लास पास किया था तब उन्होंने एक अच्छा रैपर बनने का निर्णय कर लिया था । इसके बाद वह निरंतर एक अच्छा रैपर बनने की ओर निकल पड़े थे । कई परेशानियों से लड़ते , जूझते हुए वह आगे बढ़ते चले गए और एक सफल इंसान बनते चले गए । एमीवे बंटाई एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे , उनका परिवार बहुत गरीब था । अपनी गरीबी से बाहर निकलने के लिए एमीवे बंटाई एक सफल इंसान बनना चाहते थे । जिसके लिए एमीवे बंटाई ने निरंतर मेहनत की थी ।

एमीवे बंटाई ने अपने शुरुआती जीवन काल में हार्ड रॉक कैफे मे भी काम करना प्रारंभ किया था । जब एमीवे बंटाई ने रैपर बनने का निश्चय किया और वह एक अच्छा रैपर बनने के लिए निकल पड़े थे तब उन्होंने अंग्रेजी भाषा में रैपिंग करना प्रारंभ किया था । इसके बाद उन्होंने कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा । धीरे-धीरे वह अंग्रेजी भाषा में रैपिंग करने लगे थे । इसके बाद उनके पिता उनके काम से बहुत खुश थे ।

उनके पिता ने उनसे कहा कि तुम अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी भाषा मे भी रैपिंग करो तुमको बहुत जल्दी सफलता प्राप्त हो जाएगी क्योंकि भारत देश में हिंदी भाषा बोलने वाले सबसे ज्यादा लोग रहते हैं और यदि इस क्षेत्र में तुम सबसे अधिक सफल व्यक्ति बनना चाहते हो तो हिंदी भाषा में रैपिंग करना प्रारंभ करो । जिससे तुम्हारी एक पहचान बनेगी और तुम बहुत जल्द ही एक सफल इंसान बन जाओगे । एमीवे बंटाई ने अपने पिता की बात को मान लिया था और वह हिंदी भाषा में रैपिंग करने लगे थे ।

जब उन्होंने हिंदी भाषा का पहला रैपिंग करके गाना बनाया  तब काफी लोगों ने एमीवे बंटाई की प्रशंसा की थी । जिस प्रशंसा के बाद एमीवे बंटाई का हौसला और भी बढ़ने लगा था । सन 2014 में एमीवे बंटाई के द्वारा हिंदी भाषा में पहला रैपिंग बनाया गया था जो सुपर डुपर हिट रहा था । जिसके बाद एमीवे बंटाई की एक नई पहचान बनना शुरू हो गई थी । जिसके बाद कभी भी एमीवे बंटाई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था । एमीवे बंटाई  एक सफल इंसान बनना चाहते थे ।

एमीवे बंटाई के अंदर एक लगन थी उस लगन के साथ वह निरंतर आगे बढ़ते चले गए और आज वे एक सफल अभिनेता एवं रैपर के रूप में पहचाने जाते हैं । एमीवे बंटाई ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम प्राप्त किया है । एमीवे बंटाई के इस काम की प्रशंसा दूर-दूर तक की जाती है । यदि एमीवे बंटाई  अपने पिता की बात को मानकर डॉक्टर बनते तो उनको यह खुशी नहीं मिल पाती । उन्होंने सही समय पर यह डिसीजन लिया कि उनको क्या बनना है । इसीलिए आज वह एक सफल अभिनेता और रैैैपर के रूप में पहचाने जाते हैं ।

जो भी व्यक्ति अपने काबिलियत के हिसाब से आगे बढ़ता है वह एक सफल इंसान अवश्य बनता है । 2014 के रियलिटी शो के बाद एमीवे बंटाई को एक रियलिटी शो इंडियाज गोट टैलेंट मे बुलाया गया था और एमीवे बंटाई ने उस रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट मे अपना बेहतरीन और धमाकेदार ऑडिशन दिया था । जिसके बाद एमीवे बंटाई दर्शकों की नजरों में छा गए थे । जिसके बाद एमीवे बंटाई ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा । वह एक सफल इंसान बनने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा चुके थे ।

इसके बाद एमीवे बंटाई और भी सफल इंसान बनना चाहते थे । जिसके लिए 2017 में उन्होंने सनक गाने से अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की । इस गाने के बाद एमीवे बंटाई की पहचान चारों तरफ हो गई थी । इसी गाने से एमीवे बंटाई को सफलता प्राप्त हुई थी । एमीवे बंटाई ने यह निश्चय कर लिया था कि वह एक सफल इंसान बनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं तब जाकर के वह आज एक सफल व्यक्ति बने हैं । 2019 में उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए जोया अख्तर की फिल्म में उनको काम दिया गया था ।

जिस काम को एमीवे बंटाई ने पूरी मेहनत और लगन से किया था । उनके द्वारा गाने में की गई रेपिंग से गाना सुपरहिट रहा था । वहीं से उनका हौसला और बढ़ गया था । गली बॉय फिल्म से एमीवे बंटाई ने  फिल्मों की दुनिया में अपनी धमाकेदार शुरुआत की और वह निरंतर आगे बढ़ने के उद्देश्य से काम करने लगे थे । जिस तरह से एमीवे बंटाई ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है उसी तरह से यदि हर व्यक्ति अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से करें तो वह भी एमीवे बंटाई की तरह एक सफल इंसान बन सकता है ।

यह जरूरी नहीं है कि एक सफल इंसान बनने के लिए किसी के सहारे की आवश्यकता होती है । जो व्यक्ति अपने दम पर मेहनत करके आगे बढ़ता है वह सफलता की कीमत को समझता है । ऐसे कुछ हीं गिने चुने लोग होते हैं जो अपनी मेहनत और लगन के बल पर सफलता हासिल करते हैं । एमीवे बंटाई उन ही गिने-चुने व्यक्तियों में से एक जिन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है । एमीवे बंटाई ने सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।

आज उनके माता पिता को एमीवे बंटाई पर बहुत गर्व होगा क्योंकि उन्होंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि उनका लड़का आने वाले समय में पूरे देश में अपना नाम कमाने में सफल होगा । आज हमको एक सफल इंसान बनने के लिए एमीवे बंटाई से सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए ।

एमीवे बंटाई ने ऑनलाइन दुनिया में बढ़ाएं अपने कदम – एमीवे बंटाई एक रैपर के रूप में अपनी पहचान कायम कर चुके हैं । उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करके यह साबित कर दिया है कि यदि कोई अपनी मेहनत और लगन से काम करें तो वह एक सफल इंसान बन सकता है । एक बेहतरीन रैपर बनने के बाद एमीवे बंटाई ने अपनी सफलता को और भी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए ऑनलाइन की दुनिया में अपने कदम आगे बढ़ाए क्योंकि एमीवे बंटाई यह जानते थे की आज पूरी दुनिया ऑनलाइन से जुड़ी हुई है ।

यह जमाना ऑनलाइन का है यदि सफलता की ऊंचाई पर जल्द से जल्द पहुंचना है तो ऑनलाइन में अपने कदम बढ़ाने होंगे । इसी उद्देश्य से एमीवे बंटाई ने ऑनलाइन की दुनिया में अपने कदम बढ़ाए थे । 2018 में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया था । जिस पर वह नई-नई पोस्ट साझा करते रहते हैं । एमीवे बंटाई ने जब यूट्यूब चैनल  अपने नाम पर  बनाया तब से एमीवे बंटाई ने यूट्यूब चैनल पर अपनी वीडियो साझा की हैं ।  जब से एमीवे बंटाई ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है तब से पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में वह पहचाने जाने लगे हैं ।

धीरे धीरे उनके यूट्यूब चैनल को दर्शक पसंद करने लगे हैं । आज लाखों करोड़ों की संख्या में लोग उनके युटुब चैनल को देखते हैं और पसंद करते हैं । एमीवे बंटाई एक सफल इंसान और एक अच्छे इंसान के रूप में पहचाने जाते हैं । उनकी सबसे बड़ी अच्छाई यह है कि वह कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं करते हैं । उन्होंने यूट्यूब चैनल इसलिए बनाया है कि वह लोगों के बीच में जा सकें । एमीवे बंटाई के रैपिंग के चर्चे चारों तरफ होते हैं । उनके द्वारा ऑनलाइन की दुनिया में बढ़ाया गया कदम सफल साबित हुआ है ।

जब उन्होंने देखा कि दुनिया में ऐसे ऐसे लोगों के द्वारा ऑनलाइन की दुनिया में सफलता प्राप्त की गई है जो असहाय थे तब वह ऑनलाइन की ताकत को समझ चुके थे इसलिए उन्होंने ऑनलाइन की दुनिया में अपना कदम रखा था ।

एमीवे बंटाई के पसंदीदा अभिनेता एवं अभिनेत्री के बारे में – एमीवे बंटाई को बचपन से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था । एमीवे बंटाई सबसे ज्यादा शाहरुख खान की फिल्में देखा करते थे । शाहरुख खान की  फिल्मों को देखकर ही एमीवे बंटाई को एक रैपर बनने का ख्याल आया था और उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से काम किया है । इसीलिए एमीवे बंटाई शाहरुख खान को पसंद करते हैं , उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं । इसके बाद एमीवे बंटाई का सबसे अच्छा और पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह है जिनकी फिल्मों को एमीवे बंटाई अक्सर देखा करते हैं ।

शाहरुख खान की एक्टिंग , शाहरुख खान की अदाकारी को देखकर एमीवे बंटाई को बहुत अच्छा लगता है और वह इनकी फिल्मों को देखना कभी नहीं भूलते हैं ।

एमीवे बंटाई की सबसे बेहतरीन पसंदीदा फिल्म के बारे में – एमीवे बंटाई की सबसे अच्छी और बेहतरीन फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे है । इस फिल्म में एमीवे बंटाई को फिल्म इंडस्ट्रीज के महान अभिनेता शाहरुख खान का अभिनय बहुत पसंद आया था । जिसके बाद एमीवे बंटाई शाहरुख खान के सबसे अच्छे फैन बन गए थे । जब भी उनको शाहरुख खान की फिल्में देखने का मौका मिलता था वह उस फिल्म को अवश्य देखते थे ।इसके बाद एमीवे बंटाई की सबसे अच्छी और बेहतरीन फिल्म कुछ कुछ होता है थी ।

इस फिल्म को वह अक्सर देखा करते हैं । इसीलिए एमीवे बंटाई शाहरुख खान को पसंद करते हैं , शाहरुख खान के द्वारा किया गया अभिनय को पसंद करते हैं ।

एमीवे बंटाई के सबसे अच्छे पसंदीदा सिंगर के बारे में –  एमीवे बंटाई को संगीत और नृत्य से बचपन से ही लगाव था । वह निरंतर संगीत को सुनकर संगीत का आनंद लेते रहते थे । जब भी उनको समय मिलता था वह संगीत सुना करते हैं । एमीवे बंटाई को सबसे ज्यादा अरिजीत सिंह का संगीत बहुत पसंद आता है । एमीवे बंटाई अक्सर अरिजीत सिंह के द्वारा गाए गए गानों को सुनते हैं और अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं । इसके बाद एमीवे बंटाई के सबसे अच्छे और पसंदीदा सिंगर असलम जी हैं जिनका संगीत वह सुनते रहते हैं और उनका संगीत सुनकर अक्सर नृत्य किया करते हैं ।

एमीवे बंटाई के सबसे अच्छे शॉक के बारे में – एमीवे बंटाई को खेल में सबसे ज्यादा रुचि है । एमीवे बंटाई को फुटबॉल खेल सबसे अच्छा लगता है । एमीवे बंटाई को जब भी समय मिलता है वह फुटबॉल खेलते हैं । एमीवे बंटाई फुटबॉल मैच को देखना पसंद करते हैं । एमीवे बंटाई का कहना है कि फुटबॉल खेलने से शरीर की फिटनेस बनती है । इसलिए एमीवे बंटाई अक्सर समय मिलने पर फुटबॉल खेलते हैं । इसके बाद एमीवे बंटाई को नृत्य करना भी बहुत अच्छा लगता है वह अक्सर नृत्य करते रहते हैं ।

एमीवे बंटाई को मिले अवार्ड के बारे में – एमीवे बंटाई ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है । आज एमीवे बंटाई एक सफल इंसान बन चुके हैं । 2016 में एमीवे बंटाई को हार्ड रॉक कैफे मे रेडियो सिटी फ्रीडम अवॉर्ड देने का फैसला किया गया था । जब एमीवे बंटाई को यह अवार्ड मिला तब उनको बहुत अधिक खुशी हुई थी । इसके बाद एमीवे बंटाई को उनकी मेहनत और लगन के लिए 2017 में सर्वश्रेष्ठ हिप हॉप कलाकार के रूप में चुना गया था ।  लोगों ने एमीवे बंटाई को पसंद किया था , उनके गानों को पसंद किया था ।

इसीलिए 2017 में एमीवे बंटाई को सर्वश्रेष्ठ हिप हॉप कलाकार का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । जब एमीवे बंटाई को यह अवार्ड प्राप्त हुए तब उन्होंने और भी सफलता प्राप्त करने का निश्चय अपने जीवन में कर लिया था । सफलता की सीढ़ियां उसी व्यक्ति को मिलती हैं जो  अपनी मेहनत से  सीढ़ियों को  ढूंढता  है । जब सफलता की सीढ़ियां  मिलती हैं  तब  उन सीढ़ियों पर  चढ़कर  व्यक्ति एक सफल इंसान बनता है ।

एमीवे बंटाई ने  भी अपनी मेहनत और लगन से सफलता की सीढ़ियां  प्राप्त करके  उन सीढ़ियों पर चढ़कर  सफलता प्राप्त की है और आज  एमीवे बंटाई  एक सफल इंसान के रूप में  पहचाने जाते हैं । यदि कोई व्यक्ति उनसे सीख लेकर आगे बढ़े तो वह भी एमीवे बंटाई के द्वारा एक सफल इंसान बन सकता है इसलिए हमें एक सफल इंसान बनने के लिए निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए । मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती । जो मेहनत करता जाता है वह अंत में एक सफल इंसान के रूप में अपनी पहचान अवश्य बना लेता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख एमीवे बंटाई की जीवनी Emiway bantai life story in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *