भूकंप पर निबंध व कविता Earthquake Essay & Poem in Hindi

Earthquake Essay in Hindi

essay on bhukamp in hindi-भूकंप का नाम सुनते ही मन में डर का एहसास होना शुरू हो जाता है क्योंकि भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसके द्वारा कई मनुष्य, जीव जंतु आदि का विनाश हो जाता है। भूकंप से हर कोई डरता है भूकंप धीमी गति से शुरू होता है और तेज भी हो आता है भूकंप धरती की सतह पर होने वाला एक ऐसा कंपन है जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है और धरती पर दरारें पड़ जाती हैं।

Earthquake Essay & Poem in Hindi
Earthquake Essay & Poem in Hindi

कभी-कभी धरती फटकर एक नदी जैसा रुप ले लेती है भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिससे सब कुछ तबाह हो सकता है यह कई जगह आ भी चुका है।

भूकंप आने का कारण

कहते हैं कि भूकंप ऐसे स्थान पर अधिकतर आता है जहां पर पहाड़ अधिक होते हैं वहां पर धरती पर अधिक दबाव पड़ता है जिस कारण भी भूकंप आता है। जहां पर बड़े बड़े ऊंचे ऊंचे मकान होते हैं वहां पर भी भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है धरती की निचली सतह से कुछ तरंगें सी उत्पन्न होती हैं जिस वजह से यह एक भूकंप का रूप ले लेता है।

शुरुआत में तरंगे थोड़ी बहुत होती हैं इससे कोई भी नुकसान नहीं होता लेकिन फिर यह बढ़ सकती हैं अगर हम इस स्थिति से बचना चाहें तो बच सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे अगर भूकंप तेजी से बढ़ता जाता है फिर यह इतना खतरनाक हो जाता है कि इससे बच पाना बहुत मुश्किल होता है और कई मनुष्य, जीव जंतु आदि दबकर मारे जाते हैं।

भूकंप से सुरक्षा कैसे करें

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जिसके बारे में पूर्व जानकारी लगा पाना तो बहुत ही मुश्किल होता है। हमें सावधान रहना चाहिए और भूकंप से बचने के लिए उपाय करने चाहिए। हमें कहीं पर भी इस समय वाहन नहीं चलाना चाहिए और हमें अपने परिवार वालों के साथ एकजुट रहना चाहिए। यदि भूकंप आपको प्रतीत हो तो आपको चाहिए कि आप ऐसे स्थान पर पहुंच जाएं जहां पर आसपास घर आदि ना हो यानी जगह एकदम खुले में हो जैसे कि सड़क या मैदान जिससे आप बच सकें।

आपको चाहिए कि आप अपने साथ उजाले के लिए टॉर्च रखे। किसी से संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन आदि हमेशा साथ रखें और अपनी कीमती चीजों को भी अपने साथ रखें जिससे अगर भूकंप की स्थिति बिगड़ती है तो आप अपने जीवन को फिर से शुरू कर सकें। अपने आपको भूकंप से सुरक्षित रखने के लिए आपको चाहिए कि आप भूकंप प्रतीत होने पर नदी-नालों आदि से दूर रहें क्योंकि कभी-कभी भूकंप की तीव्रता से यह एक भयानक रुप ले लेते हैं और बहुत ही नुकसानदायक होते हैं। जहां पर बड़ी बड़ी बिल्डिंग है, पर्वत हैं ऐसे स्थान से आप दूर ही रहे क्योंकि ऐसे स्थानों पर भूकंप अधिकतर आते रहते हैं।

इस तरह से आप अपने आपको कुछ हद तक भूकंप से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।

भूकंप पर कविता earthquake poem in hindi

जब भी भूकंप आए

खुद के होश ना गवाएं

घर और हवेली से दूर चले जाएं

जीवन को तुम बचाएं

 

भूकंप है विनाशकारी

इससे होता है नुकसान भारी

प्रकृति का प्रकोप है ये

जीवन के लिए दुखदाई है ये

 

भूकंप से तुम बचो

अब तुम सतर्क रहो

जब भी भूकंप आए

खुद के होश ना गवाये

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Earthquake Essay in Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Earthquake Poem in Hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *