सिक्किम पर निबंध इन हिंदी Essay on sikkim in hindi

Essay on sikkim in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सिक्किम पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर सिक्किम पर लिखें निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Essay on sikkim in hindi
Essay on sikkim in hindi

सिक्किम राज्य भारत का सबसे प्रसिद्ध सुंदर राज्य है जिस राज्य की प्रशंसा भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती है । सिक्किम राज्य हिमालय की पर्वत श्रंखला के लिए जाना जाता है । भारत देश का सबसे सुंदर छोटा राज्य सिक्किम की ऊंची ऊंची पहाड़ियां देखने योग्य है ।सिक्किम राज्य की सुंदरता को देखने के लिए कई पर्यटक दूर-दूर से आते हैं और सिक्किम राज्य की सुंदरता को देखकर आनंद प्राप्त करते हैं ।

सिक्किम राज्य भारत का सबसे छोटा राज्य है । सिक्किम राज्य की राजधानी गंगटोक  है । सिक्किम की राजधानी गंगटोक काफी सुंदर है । जो भी पर्यटक सिक्किम राज्य को देखने जाता है वह सिक्किम राज्य की राजधानी को घूमने के लिए अवश्य जाता है । सिक्किम राज्य मे और भी कई ऐसे स्थान हैं जिन स्थानों को देखने के बाद उन स्थानों की सुंदरता मन को भा जाती है ।

जो भी व्यक्ति सिक्किम राज्य की सुंदरता एक बार देख लेता है वह सिक्किम की सुंदरता का दृश्य कभी भी भुला नहीं पाता है । सिक्किम में स्थित कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान काफी प्रसिद्ध है । कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान को देखने के लिए देश-विदेश से कई पर्यटक आते हैं और का आनंद लेते हैं । कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान की सुंदरता को देखते हुए कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा किया गया है क्योंकि इसकी सुंदरता काफी अधिक सुंदर है ।

सिक्किम राज्य का जो दक्षिण क्षेत्र है वह दक्षिण क्षेत्र चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है । जब कोई सिक्किम राज्य के ऊंचे ऊंचे पहाड़ों को देखता है तब बहुत ही आनंद प्राप्त होता है ।सिक्किम राज्य की लंबी लंबी चोटियां काफी प्रसिद्ध है ।यहां पर स्थित दो बड़ी बड़ी चोटियां है जो पश्चिम हिमालय पर स्थित है । सिक्किम राज्य का दक्षिण क्षेत्र जो पश्चिम हिमालय पर स्थित है । सिक्किम राज्य का दक्षिण क्षेत्र बंगाल राज्य की सीमा से लगा हुआ है । इस क्षेत्र में घूमने के लिए काफी सुंदर सुंदर स्थान है । यहां पर भी कई पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं ।

अब हम बात करते हैं सिक्किम राज्य की दक्षिण पूर्वी सीमा की । सिक्किम राज्य की दक्षिण पूर्वी सीमा भूटान से लगी हुई है । सिक्किम राज्य की पश्चिमी सीमा नेपाल से लगी हुई है । यदि हम सिक्किम राज्य के इतिहास की बात करें तो सिक्किम राज्य का इतिहास काफी पुराना माना जाता है ।सिक्किम राज्य का इतिहास तकरीबन आठवीं सदी से है । आठवीं सदी के दौरान एक आध्यात्मिक गुरु सिक्किम में आए जिनका नाम पदमासंभावा था ।

आध्यात्मिक गुरु के द्वारा सिक्किम में बौद्ध धर्म का काफी प्रचार किया गया था । समय बीतने के साथ-साथ सिक्किम राज्य की उन्नति होती गई । जब सत्रहवीं शताब्दी का दौर था तब एक लेपचा नामक राजा ने अपनी सेना के साथ मिलकर सिक्किम राज्य हमला कर दिया था । इसके बाद सिक्किम पर राजशाही शासन प्रारंभ हो गया था । सिक्किम राज्य से यह राजशाही शासन भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद खत्म हुआ था ।

1947 मे जब भारत देश को आजादी मिली तब जाकर के सिक्किम राज्य पर भारत का शासन प्रारंभ हुआ था । सिक्किम राज्य को एक राज्य का दर्जा लगभग 1975 को मिला था । जब सिक्किम राज्य को राज्य का दर्जा मिला तब सिक्किम की सुंदरता को बढ़ाने के लिए काफी पैसा खर्च किया गया था ।

आज भी काफी पैसा सिक्किम राज्य की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भारत सरकार के द्वारा खर्च किया जाता है क्योंकि कई विदेशी पर्यटक सिक्किम की सुंदरता को देखने के लिए आते हैं और यहां की सुंदरता को देखकर आनंद प्राप्त करते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह सुंदर लेख Essay on sikkim in hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से बताएं धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *