जिओ और जीने दो हिंदी निबंध Jiyo aur jeene do essay in hindi

Jiyo aur jeene do essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Jiyo aur jeene do essay in hindi आप सभी को बहुत ही प्रेरित करेगा दोस्तों आज के जमाने में बहुत सारे परिवर्तन आ रहे हैं आज एक इंसान धर्म,जाति आदि की वजह से लड़ाई झगड़े पर भी उतर आते हैं उनको समझने की जरूरत है कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होता है जहां पर इंसानियत होती है वहां पर किसी की भी जरूरत नहीं होती हैं.

आज हमारे देश में बहुत सी समस्याएं हैं कुछ जगह पर ऐसे क्रूर कृत्य देखने को मिलते हैं जिसमें एक इंसान दूसरे इंसान को जीने नहीं देता वह किसी तरह से दूसरे इंसान को नुकसान पहुंचाना चाहता है आज का हमारा आर्टिकल हम सभी को जागरुक करेगा कि जियो और जीने दो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

Jiyo aur jeene do essay in hindi
Jiyo aur jeene do essay in hindi

आज हम देखें तो हम सभी को भगवान ने एक ऐसा जीवन दिया है जिसकी कीमत हम नहीं आंक सकते हैं.जीवन अनमोल है हम सभी को जीवन सही तरह से जीना चाहिए और इसी के साथ में हमारा कर्तव्य है कि दूसरे को भी जीवन जीने देना चाहिए आज हमारे चारों ओर हमारी तरह इंसान है जो अपने जीवन को यापन करते हैं हमें उनको भी सही तरह से जीवन जीने देना चाहिए इसके अलावा प्रकृति में बहुत से ऐसे जीव जंतु हैं जो अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन कुछ क्रूर मनुष्य उनका जीवन समाप्त करने पर तुले हैं.

हमारे जीव जंतु प्रकृति के द्वारा प्रदान की गई एक ऐसी संपदा है जो बहुत जरूरी है हमें उनके जीवन की रक्षा करनी चाहिए हमें उनको किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए यही एक इंसान का कर्तव्य है.देखा जाए तो इंसान बहुत ही कमजोर है लेकिन दिमागी रुप से वो इतना मजबूत होता है की किसी भी बड़े से बड़े जानवर को वह मार देता है लेकिन हमें किसी भी जीव जंतु को हानि नहीं पहुंचाना चाहिए खुद जीवन जीना चाहिए और दूसरों को भी जीवन जीने देना चाहिए.

इसके अलावा दूसरी जगह हम देखें तो हमारे इस समाज में हमारे बहुत से रिश्ते हैं जैसे कि भाई बहन,माता पिता,दोस्त आदि हम सभी को चाहिए कि इन रिश्तो की कदर करें हमेशा इनका सम्मान करें कभी भी लालच में फंसकर इनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना करें.बहुत सी जगह ऐसा देखा गया है कि एक इंसान अपने छोटे से फायदे के लिए दूसरे को नुकसान पहुचता है.

वह अपनी इंसानियत भूलकर किसी दूसरे अपने ही रिश्तेदार को हानि पहुंचाने से नहीं चूकता,वह लालच के घेरे में ऐसा फंसता चला जाता है कि उसको सही और गलत समझ नहीं आता हम सभीको समझना चाहिए कि हम खुद जिए और दूसरों को भी जीने दे किसी भी तरह के छल कपट लालच आदि को दूर करके जीवन को सही तरह से जिए तभी हर किसी के जीवन में खुशहाली आ सकती है हम सभी को चाहिए कि किसी भी रिश्ते में धोखा ना दें

अगर आप किसी को भी धोखा देने की कोशिश करते हैं तो आपका जीवन तो बर्बाद होता ही है साथ में दूसरे का भी जीवन बर्बाद होता है अगर आप सोचते हैं कि छोटे से फायदे के लिए किसीको नुकसान पहुचाकर जीवन में खुश रह सकते हैं तो ऐसा नहीं होगा आपको जीवन में सही तरह से जीने के लिए दूसरों के साथ भी अच्छा करना होगा तभी आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं तभी आप खुश रह सकते हैं.

Related- खुशी पर निबंध व कविता Happiness essay, poem in hindi

बहुत सी जगह ऐसा देखा जाता है कि मनुष्य अपने मनोरंजन के लिए जानवरों पशु पक्षियों का शिकार करते हैं ऐसा करने में उन्हें मजा आता है वह सिर्फ अपने आनंद के लिए बेचारे मासूम पशु पक्षियों को मारते जाते हैं इनमें पशु-पक्षियों का कोई दोष नहीं होता हम सभी को चाहिए कि किसी भी तरह से हम पशु पक्षियों को नुकसान ना पहुंचाएं और एक अच्छा इंसान बने.बहुत सी जगह ऐसी कुप्रथाएं भी हैं की जहां पर तरह तरह के जानवरों को जान से मारकर उनकी बलि चडाकर बहुत सारे फायदे बताए जाते हैं ये बिल्कुल ही गलत है.

एक तरफ कुछ इन्सान रिश्ते नाते का खून कर रहे है वहीं दूसरी ओर बेचारे पशु पक्षियों की क्रूर हत्या कर रहे है ये क्रूर कुप्रथाएं हमारे समाज का निरंतर छीन कर रही हैं आज के युवा पीढ़ी को यह सब समझने की जरूरत है कि इस तरह की कुप्रथाओं को दूर करने का प्रयत्न करें और अपने समाज में खुद अच्छी तरह से मानवता के कर्म करते हुए जीवन जिए और दूसरों को भी सही तरह से जीवन जीने दे यही एक इंसान का कर्तव्य है.

आज बहुत सी जगह ऐसा देखा जाता है बच्चे अपने मां बाप की इज्जत नहीं करते वो उनको सही तरह से जीने नहीं देते उनको ताने मारते हैं कभी-कभी तो वह अपने मां-बाप को घर से भी बाहर निकाल देते हैं इस तरह की परिस्थिति मानवता के खिलाफ है हमको कभी भी इस तरह का कृत नहीं करना चाहिए हमें इस दुनिया के हर एक इंसान को सही तरह से जीवन जीने देना चाहिए और खुद भी एक अच्छी जिंदगी,खुशहाली की जिंदगी जीना चाहिए वाकई में किसी ने ठीक कहा है कि जियो और जीने दो.

दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल Jiyo aur jeene do essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले हैं और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Jiyo aur jeene do essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ भी गलत लगा हो तो कृपया कर हमें कमेंटस कर बताएं हम इसमें सुधार करेंगे.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *