August 12, 2018
भूकंप पर विचार व स्लोगन Earthquake quotes & slogan in hindi
quotes on earthquake in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसके नाम से हर कोई घबराता है जब भी भूकंप आता है तो जन धन की हानि होती है आज हम भूकंप पर लिखित कुछ विचार और नारे प्रस्तुत करने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

- भूकंप जब भी आता है तो वह जन धन की हानि करता है
- अगर भूकंप आए तो हमें चाहिए कि हम बड़ी बड़ी इमारतों, पर्वतो आदि से दूर होकर मैदानी इलाकों में चले जाएं
- भूकंप आने पर नदी, नहर झील आदि से दूर रहना ही उचित है
- भूकंप के नाम से ही लोग कांपने लगते हैं
- भूकंप आने का अंदेशा अगर हमें मिले तो हमें सतर्क हो जाना चाहिए
- भूकंप के समय हमें अपने परिवार वालों के साथ एकजुट होकर रहना चाहिए
- भूकंप के झटके अगर तेजी से आते हैं तो सब कुछ विनाश हो जाता है
slogan on earthquake in hindi
- भूकंप है विनाशकारी
- भूकंप से बचो तुम खुद को बचाओ तुम
- भूकंप प्राकृतिक आपदा है यह एक विपदा है
- भूकंप से हमें बचना है तो हमें सतर्क रहना है
- भूकंप जब आता है तो जीवन में दुख लाता है
- जनता को बचाना है भूकंप से बचाना है
- इमारतो से दूर रहो भूकंप से तुम बचे रहो
- भूकंप से बचाना है आपदा प्रबंधक से सहायता लेना है
- वैज्ञानिकों का अंदेशा समझो भूकंप से तुम अब समलो
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Earthquake quotes in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Earthquake slogan in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.