काले धन पर कविता Black money poem in hindi

Black money poem in hindi

hindi poem on kala dhan-दोस्तों हम सभी जानते हैं कि धन बहुत ही उपयोगी होता है यह हमारे ज्यादातर हर कार्यों में हमारे लिए हेल्पफुल होता है लेकिन अगर हम गलत कार्य करके धन कमाते हैं और सरकार को टैक्स नहीं देते तो उसे हम काला धन कहते हैं बदलते जमाने में एक इंसान बहुत सारी परेशानियों से जूझ रहा है जिसमें गरीबी और बेरोजगारी जैसी विकट समस्या हैं.

अगर हम किसी तरह अपने देश के काले धन को निकलवाएं तो वास्तव में देश तरक्की की राह पर चल पड़ेगा.अगर देश के नागरिक ईमानदार बने तो वास्तव में हम काले धन की समस्या से निजात पा सकेंगे और देश को गरीबी और बेरोजगारी की समस्या से मुक्त कर सकेंगे चलिए पड़ते हैं कालेधन पर लिखित हमारी आज की इस कविता को

Black money poem in hindi
Black money poem in hindi

काला धन है जिसके पास

उसकी नही है खैर की बात

काला धन रखोगे पास

तो नही बच पाओगे बिल्कुल भी आप

 

काला धन विदेशो से लाओ

अपने देश को बचाओ

ना करो देश से गद्दारी

अब देश मे ईमानदारी लाओ

 

गरीबी को दूर भगाओ

काला धन ना रखो पास

काला धन है जिसके पास

उसकी नही है खैर की बात

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Black money poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल hindi poem on kala dhan कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *