राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कविता National bird peacock poem in hindi

National bird peacock poem in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं पक्षियों के राजा मोर के बारे में लिखी कविता। मोर एक बहुत ही सुंदर पक्षी है इसके शरीर पर रंग बिरंगे पंख होते हैं जिस वजह से इसकी सुंदरता वास्तव में जरूर देखनी चाहिए। जब भी पानी बरसने वाला होता है तब मोर अपने पंख फैलाकर नाचने लगता है वास्तव में उसकी सुंदरता बहुत ही अच्छी होती है। अक्सर हम अपने गांव, शहरों में मोर को नाचते हुए देखते हैं चलिए पढ़ते हैं मोर पर लिखी हमारी आज की इस कविता को

National bird peacock poem in hindi
National bird peacock poem in hindi

मैं हूं मोर पक्षियों का राजा

सबसे सुंदर में कहलाता हूं

दूर देखकर बादलों को

मैं नाचता जाता हूं

 

बच्चे देख खुश हो जाते हैं

में भाग ना जाऊं चुप हो जाते हैं

चुपके चुपके पास आ जाते हैं

खुशी में झूम जाते हैं

 

देखकर मैं डर जाता हूं

दूर गगन में भाग जाता हूं

लगता हूं मैं बहुत ही प्यारा

रंग-बिरंगे पँखो वाला

देखकर मैं अपनी सुंदरता को

खुद भी शर्मा जाता हूं

 

मैं हूं मोर पक्षियों का राजा

सबसे सुंदर मैं कहलाता

दूर देखकर बादलों को

मैं नाचता जाता हूं

हमे बताये की ये आर्टिकल National bird peacock poem in hindi आपको केसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *