काले धन पर नारे Slogan on black money in hindi
Slogan on black money in hindi
दोस्तों अगर कोई सरकार को टैक्स नहीं देता और धन बचाता है तो उस धन को हम कालाधन कहते हैं इस काले धन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था ख़राब होती है, देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसी समस्याएं जन्म लेती हैं हमें इस काले धन से दूर रहना चाहिए और जिसके पास भी कालाधन हो उसके खिलाफ शिकायत करनी चाहिए क्योंकि काला धन वास्तव में देश के विकास में अवरोध पैदा करता है. आज हमने काला धन पर नारे लिखे हैं उन्हें आप जरूर पढ़ें चलिए पढ़ते है हमारे द्वारा लिखित कालेधन पर नारो को

- विदेशों से काला धन लाएंगे अब तो काला धन लाएंगे
- अब ना होगा भ्रष्टाचार कालाधन से होगा बचाव
- अलमारी में क्यों छुपाते हो कालाधन क्यों रखते हो
- काला धन मिलेगा महंगाई घटेगी इस कदम से जनता की किस्मत जगेगी
- अच्छे दिन आएंगे काले धन को पकड़वाएँगे
- काले धन से दूर रहो भविष्य के खतरे से दूर रहो
- काला धन छुपाओगे तो माथा पीटते रह जाओगे
- देश की जनता जागेगी काले धन को पकड़वायेगी
- काला धन अब ना होगा छत के नींचे अब ना होगा
- तुम्हारी छत बिच जाएगी काले धन से किस्मत भी रूठ जाएगी
- काले धन से संबंध ना रखेंगे यह देश का दुश्मन है
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Slogan on black money in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.