बेयर ग्रिल्स जीवन परिचय Bear grylls biography in hindi

Bear grylls biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेयर ग्रिल्स के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते  हैं और बड़े ही ध्यान से बेयर ग्रिल्स के जीवन परिचय को पढ़ते हैं ।

bear grylls biography in hindi
bear grylls biography in hindi

जन्म स्थान व परिवार – बेयर ग्रिल्स का जन्म 7 जून 1974 को उत्तरी आयरलैंड में हुआ था । उनके पिता का नाम सर माइकल ग्रिल्स था । उनकी माता का नाम लेडी ग्रिल्स था । उनकी बड़ी बहन का नाम लारा फॉसेट है ।इनकी बड़ी बहन लारा फॉसेट एक  टेनिस  कोच है । उनके नाना एवं नानी भी थे । उनके नाना का नाम नेविल फोर्ड था । उनकी नानी का नाम पेट्रिशिया फोर्ड था ।

उनकी नानी आयरलैंड के अलस्टर संघ वादी दल की एक सांसद थी । बेयर ग्रिल्स  का विवाह सारा कैनिंग्स नाइट से हुआ है । उनके तीन बच्चे हैं जेसी, मार-माड्यूक , हकलबैरी । एडवर्ड माइकल ग्रिल्स को उनकी बहन बेयर के नाम सेे पुकारती थी । उन्हींं के द्वारा एडवर्ड् माइकल ग्रिल्स का उपनाम बेयर रखा गया था ।

शिक्षा – बेयर ग्रिल्स ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लुड ग्रोव स्कूल से हासिल की थी । इसके बाद वह एटन कॉलेज एवं बर्क बेक लंदन विश्वविद्यालय  मे पढ़ाई  करने के लिए चले गए थे । वहां से उन्होंने 2002 में हिस्पैनिक स्टडीज मे अंशकालिक स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी ।

किए गए सफल कार्य – बेयर ग्रिल्स ने पढ़ाई के बाद सेना में भर्ती होने का विचार बनाया था ।  वह भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते थे । इसके लिए उन्होंने पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों पर कुछ समय व्यतीत किया । उन्होंने  अपने जीवन को  सफल बनाने के लिए  कई तरह के प्रयत्न किए और कभी भी हार नहीं मानी । उनका चयन 1994  को यूनाइटेड किंग्डम विशेष बल सेना में हुआ था । यहां पर उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई ।

इसके बाद उनका चयन विशेष वायु सेना में हुआ था । वायु सेना में काम करते हुए उन्होंने अपनी शक्ति से कई कारनामे दिखाए थे । वह बचपन से ही पायलेट , हेलीकॉप्टर एवं जहाज चलाने की इच्छा रखते थे । उन्होंने कम उम्र में  ही  अपने पिता से जहाज चलाना सीख लिया था । वह पहाड़ियों पर चढ़ना भी पसंद करते थे । उनकी सफलता के रास्ते में किसी तरह की कोई अड़चन न आए इसके लिए वह हर समस्या से निपटने के लिए तैयार रहते थे ।

वह कभी इस देश में रहते तो कभी उस देश में । इसलिए उन्होंने अंग्रेजी , स्पेनिश एवं फ्रेंच भाषा सीखी थी । वह ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते है । बेयर ग्रिल्स के साथ एक बार दुर्घटना हादसा भी हो चुका है । यह दुर्घटना 1996 में हुआ था ।जब बेयर ग्रिल्स पैराशूट के माध्यम से  उड़ान भर रहे थे तब एक पैराशूटिंग फ्रीफॉल के दौरान 1600 मीटर की ऊंचाई पर इनके पैराशूट की छतरी फट गई थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई थी ।

इनका बचपन से ही एक बड़ा सपना था कि वह ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर चढ़े और उन्होंने अपने इस सपने को 16 मई 1998 को पूरा किया था । यह ब्रिटिश साहसकर्मी , लेखक एवं टेलीविजन कार्यकर्ता और माउंट एवरेस्ट के प्रमुख पदों पर विराजमान है ।  इन्होंने अपनी सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई थी । यह एक टीवी चैनल पर भी काम कर चुके हैं ।

इनको टीवी एंकर के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है । जब इनका चयन वायु सेना में हुआ था तब उन्होंने कई बार वायु में प्लेन को उड़ा कर अपना प्रदर्शन दिखाया था । बेयर ग्रिल्स कभी भी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से नहीं घबराते हैं । यह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छे पत्रकार , साहस कर्मी ,  एवं लेखक के रूप में जाने जाते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल बेयर ग्रिल्स जीवन परिचय bear grylls biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *