पुरस्कार वितरण समारोह भाषण Award ceremony speech in hindi

Award ceremony speech in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह भाषण सुनाने जा रहे हैं । चलिए अब हम इस लेख को पढ़ते हैं ।

Award ceremony speech in hindi
Award ceremony speech in hindi

दोस्तों नमस्कार, मैं अरुण नामदेव आप सभी लोगों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करता हूं । यहां पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का भी स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करता हूं । जैसा कि आप सभी जानते हो कि यहां पर हम पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए हैं और हमारे मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर साहब पधारने वाले हैं । यह प्रतियोगिता 1 महीने से चल रही थी और कई शहरों से टीमें यहां पर  खेलने के लिए आई थी । सभी टीमों ने यहां पर मेहनत और लगन से  मैच खेले हैं ।

आज फाइनल मैच है  और इस प्रतियोगिता  की सफल टीम  चुनी जाएगी । सफल टीम को हमारे मुख्य अतिथि कलेक्टर साहब पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे । यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस मैच को देखने के लिए एवं पुरस्कार देने के लिए कलेक्टर साहब एवं जिले के विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पधारने जा रहे हैं । इस प्रतियोगिता ने 1 महीने तक हम सभी लोगों का मनोरंजन किया हैं और हमें इस प्रतियोगिता में एक से एक मैच देखने को मिले हैं ।

इस प्रतियोगिता में टीमें मेहनत करती हुई आगे बढ़ती गई और आज इस प्रतियोगिता के फाइनल में यह दो  टीमें पहुंची हैं । यह दोनों टीमें बहुत ही मजबूत हैं । दोनों टीमों में किसी तरह की कोई भी कमी नहीं है । दोनों टीमों में मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं इसलिए हमें एक अच्छा मैच एवं दोनों टीमों में टक्कर देखने को मिलेगी । कुछ ही क्षणों में  हमारे मुख्य अतिथि कलेक्टर साहब एवं विधायक गण यहां पर पधारने वाले हैं  और मैं आशा करता हूं कि यहां पर उपस्थित सभी दर्शक  हमारे मुख्य अतिथि का स्वागत वंदन अभिनंदन बड़े ही धूमधाम से करेंगे ।

जैसे कि मैंने आपको शुरुआत में बताया था कि यह मैच बहुत ही रोमांचक होगा और यह मैच वाकई में बहुत ही रोमांचक रहा है ।  जो टीम मैच जीती है मैं उसका स्वागत बंधन अभिनंदन करता हूं और जो टीम हारी है उस दिन से मैं आशा करता हूं कि अगली बार वह यहां पर मैच खेलने के लिए आए और जो कमियां इस बार थी उन कमियों को पूरा करें ।  हमारे मुख्य अतिथि कलेक्टर साहब और विधायक जी पधार चुके हैं । मैं मंच पर उनका स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करता हूं ।

अब मैं कलेक्टर साहब से आग्रह करता हूं कि वह अपनी सीट पर विराजमान हो । अब मैं इस प्रतियोगिता के समिति के अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह मुख्य अतिथियों का मालाओं के माध्यम से स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करें । अब हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं और मैं मुख्य अतिथि से आग्रह करता हूं कि वह मंच पर आएं और सभी लोगों से संवाद करें । जिस तरह से मुख्य अतिथि के संवादों से हम सभी को ज्ञान प्राप्त हुआ है ।

मैं आशा करता हूं कि प्रतिवर्ष मुख्य अतिथि के रूप में वे यहां पर पधारें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें । अब मैं पुरस्कार वितरण समारोह को आगे बढ़ाता हूं और जो टीम फाइनल में जीती है उस टीम के कप्तान को मंच पर बुलाना चाहता हूं । अब मैं हमारे मुख्य अतिथि से आग्रह करता हूं कि वह इस टीम को फाइनल मैच जीतने के उपलक्ष में यह कप और जो राशि मैच में रखी गई हैं वह राशि टीम के कप्तान को देने की कृपा करें ।

अब मैं जो टीम हारी है उसको मंच पर बुलाने जा रहा हूं और उसको भी सेकंड प्राइस मुख्य अतिथि के द्वारा दिया जा रहा है ।अब मैं बेस्ट प्लेयर जिसने पूरे मैच में , पूरी प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाया है उसको मंच पर बुलाने जा रहा हूं । बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मुख्य अतिथि के द्वारा दिया जाएगा ।

अब मैं यहां पर पधारे सभी अतिथियों को भी धन्यवाद देता हूं की वह इस प्रतियोगिता को देखनेेेे के लिए आए । अब मैं इस कार्यक्रम को समाप्त करता हु ।  मैं आशा करता हूं कि जो टीम हारी है वह  निराश ना हो और आने वाले समय में वह  अपनी टीम को मजबूत बनाएं । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख पुरस्कार वितरण समारोह भाषण award ceremony speech in hindi आपको अच्छा लगे तो अपने रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *