अरहान बहल जीवनी Arhaan behl biography in hindi

Arhaan behl biography in hindi

Arhaan behl – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अरहान बहल के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अरहान बहल के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Arhaan behl biography in hindi
Arhaan behl biography in hindi

Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/Arhaan_Behll

अरहान बहल के जन्म के बारे में – अरहान बहल टीवी सीरियल के महान कलाकार हैं । जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सीरियल में अभिनय करके अपने कैरियर को सफल बनाया है । ऐसे महान अभिनेता अरहान बहल का जन्म 6 अगस्त 1984 को भारत देश के राजस्थान राज्य के अजमेर में हुआ था ।

अरहान बहल के टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – अरहान बहल ने टीवी सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है । अरहान बहल ने अपने अभिनय की धमाकेदार शुरुआत 2009 से की थी । जब उनको मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल में काम करने का मौका दिया गया था । अरहान बहल ने अपनी मेहनत और लगन से मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल में काम करके सफलता प्राप्त की है और उन्होंने इस सीरियल में अभिनय करने में किसी भी तरह की कोई भी गलती नहीं की थी ।

वह अपने जन्म निवास राजस्थान के अजमेर से मुंबई इसीलिए आए थे कि वह एक अभिनेता बन सकें । जब उनको 2009 में अभिनय करने का मौका मिला तब वह बहुत खुश थे और उन्होंने इस सीरियल में अभिनय करके सभी को यह दिखा दिया था कि यदि कोई व्यक्ति मन से किसी सफलता को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें तो वह परिश्रम के साथ उस सफलता को प्राप्त अवश्य कर सकता है । अरहान बहल ने  अपनी मेहनत के दम पर अभिनय किया और सफलता प्राप्त की थी ।

इस तरह से अरहान बहल ने टीवी सीरियल में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद अरहान बहल ने कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं । वह निरंतर कई टीवी सीरियलों में काम करते गए और उनके अभिनय को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया जाने लगा था । आज वह टीवी सीरियलों के जाने-माने अभिनेता हैं ।

अरहान बहल के द्वारा अभिनय किए गए सीरियलों के बारे में – अरहान बहल एक ऐसे टीवी सीरियल के अभिनेता है । जिन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन अभिनय से सफलता प्राप्त की है । 2009 में अरहान बहल को जब मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को स्वीकार किया और अभिनय किया था । जिस अभिनय  को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । इस सीरियल में अरहान बहल के द्वारा 2012 तक अभिनय किया गया था ।

इसके बाद अरहान बहल के बेहतरीन अभिनय को देखते हुए उनको 2011 में कॉमेडी का महा मुकाबला में अभिनय करने का मौका दिया गया था और उन्होंने इसमें अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी । इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय कैरियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है । 2013 में उनको दो दिल बंधे एक डोरी से सीरियल में काम करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस सीरियल में अभिनय किया था । जिसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए थे ।

2013 में ही अरहान बहल को फियर फैक्टर सीरियल में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस सीरियल में काम करके सफलता प्राप्त की थी । 2011 में अरहान बहल के द्वारा जरा नच के दिखा सीरियल में भी काम किया गया था । जिस सीरियल में उनके अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।2015 में उनके द्वारा चक्रवारतीं अशोका सम्राट सीरियल में काम किया गया था और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से इस सीरियल में काम किया था ।

इसके बाद अरहान बहल को 2016 में डर सबको लगता है सीरियल में काम करने का मौका मिला था और उनके द्वारा इस सीरियल में काम करके अपने अभिनय को सफलता की ऊंचाई पर ले जाया गया था । इसके बाद अरहान बहल को 2018 में विष या अमृत सितारा सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था । इसके बाद अरहान बहल को 2019 में वह जादू है जिन्न का सीरियल में काम करने का मौका मिला था और उन्होंने इस सीरियल में अभिनय करके इस सीरियल को एक सफल सीरियल बना दिया था ।

जिस सीरियल को सभी दर्शकों ने देखा और पसंद किया था । इस तरह से अरहान बहल कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं । जिनके अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है ।

अरहान बहल को मिले अवॉर्ड्स के बारे में – अरहान बहल टीवी सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं । 2010 में अरहान बहल को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए न्यू टैलेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । इसके बाद 2011 में अरहान बहल को तवाष्टर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था ।इसके बाद 2011 में अरहान बहल e24 अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं । 2011 में अरहान बहल को बेहतरीन अभिनय करने के लिए गोल्ड अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है । 2011 में अरहान बहल ईटा अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं ।

2013 में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनको एंटरटेनमेंट अवार्ड भी दिया जा चुका है ।2013 में अरहान बहल को जी रिश्ते अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है । इस तरह से अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर अरहान बहल यह सभी अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल अरहान बहल का जीवन परिचय Arhaan behl biography in hindi यदि आपको पसंद आए  तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *