बादशाह का जीवन परिचय Badshah biography in hindi

Badshah biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बादशाह के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और बादशाह के जीवन परिचय को ध्यान से पढ़ते हैं ।

badshah biography in hindi
badshah biography in hindi

image source –https://www.sentinelassam.com/news/badshah

जन्म स्थान – बादशाहा का पूरा नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है । आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया का जन्म 19 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था । अब इनका नाम बादशाह कैसे पड़ा इसके बारे में मैं आपको बता दूं कि इनका नाम बादशाह हनी सिंह के द्वारा रखा गया था ।आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया ने एक संगीतकार के रूप में अपना कैरियर हनी सिंह के साथ मिलकर 2006 में प्रारंभ किया था । इनका जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया वर्तमान में मुंबई में रह रहे हैं । उनकी पत्नी का नाम जैस्मिन है । इनकी पत्नी जैस्मिन के द्वारा एक बेटी भी है । उनकी छोटी बहन का नाम अपराजित है ।

शिक्षा – मिस्टर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा दिल्ली से की थी । यहां से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और अपने जीवन को आगे बढ़ाया । इन्होंने एक इंजीनियर बनने का फैसला लिया । सिविल इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए यह चंडीगढ़ चले गए और पीईसी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से उन्होंने सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की थी । आज उनकी शैक्षणिक योग्यता सिविल इंजीनियरिंग की है । उन्होंने ग्रेजुएशन किया है । यह शुरुआत में एक आईएएस बनना चाहते थे लेकिन यह एक संगीतकार और रैपर बन गए ।

बादशाह का बॉलीवुड सफर – मिस्टर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत 2012 में की थी । उन्होंने एक एल्बम बनाया था जिसका नाम बोर्नस्टार था । इसी से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी । वह आज एक अच्छे रेपर हैं । मिस्टर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया एक रैपर , लेखक , गायक एवं संगीतकार हैं । जिनका संगीत सुनकर लाखों-करोड़ों लोग आनंद लेते हैं ।

मिस्टर बादशाह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तब से उन्होंने रेपिंग करना प्रारंभ कर दिया था । जब मिस्टर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया का इंटरव्यू लिया गया तब उन्होंने कहा था कि यदि में म्यूजिक इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाता तो मैं एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए मेहनत करता । आज बादशाह के बारे में जितनी भी बात की जाए उतनी ही कम है । आज वह रेपिंग की दुनिया में छा गए हैं , पूरी तरह से लोगों के दिलों में छा गए हैं । उन्होंने हम सभी को एक अच्छा संगीत दिया है ।

बादशाहा के द्वारा फिल्मों में गाए गए गाने – 2013 में बादशाहा ने बिक्कर बाई सेंटीमेंटल फिल्म में गाना गाया था । 2014 में बादशाह के द्वारा निम्नलिखित फिल्मों में गाना गाए हैं जैसे कि खूबसूरत , जट्ट जेम्स बॉन्ड , फ़ग्ली , हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया आदि । 2015 में बादशाह के द्वारा कई फिल्मों में गाना गाए गए हैं । उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं जज्बा , एबीसीडी 2 , वेदलम , बजरंगी भाईजान , सेकंड हैंड हसबैंड , ऑल इज वेल आदि । 2016 में भी मिस्टर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया के द्वारा कई फिल्मों में गाना गाए हैं उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं जैसे कि बार बार देखो , सनम रे , सुल्तान , तेरा सुरूर , कपूर एंड संस आदि ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख बादशाह का जीवन परिचय badshah biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *