शहला खान महाभारत की जीवनी Shehla khan mahabharat ki hidimba biography in hindi
Shehla khan mahabharat ki hidimba biography in hindi
Shehla khan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महाभारत सीरियल में हिडिंबा का रोल करने वाली एक्टर शहला खान के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर शहला खान के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
महाभारत सीरियल की बेहतरीन कलाकार शहला खान के बारे में – शहला खान एक बेहतरीन एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में कार्य करके अपने आप को बेहतरीन एक्टर के रूप में प्रस्तुत किया है । उनको जब महाभारत एपिसोड में हडिंबा के रोल का किरदार निभाने के लिए आमंत्रित किया गया तब वह इस रोल को करने के लिए तैयार हो गई थी । महाभारत एपिसोड में शहला खान भीम की पत्नी हिडिंबा का किरदार निभा रही थी जिस किरदार को उन्होंने बेहतरीन ढंग से निभाया था । आज जब हम महाभारत एपिसोड को टीवी पर देखते हैं तब हमें शहला खान की एक्टिंग बहुत ही अच्छी लगती है ।
महाभारत एपिसोड में हिडिंबा का किरदार तब प्रारंभ होता है जब पांचो पांडव वनों में भटकते भटकते हिमाचल प्रदेश में पहुंच जाते हैं ।हिमाचल प्रदेश में एक नगर था इस नगर में हिडिंबा के भाई का शासन था । हिडिंबा का भाई राक्षस कुल का था । वह उस इलाके से निकलने वाले जीवित प्राणियों को मारकर उनके खून को पीता था । जब उस राक्षस को पता चला कि एक पेड़ के नीचे मानव विश्राम कर रहे हैं तब उस राक्षस ने अपनी बहन हिडिंबा को उन पांचों मानव का रक्त लेने के लिए भेजा था । परंतु जब हिडिंबा ने भीम को देखा तब भीम की सुंदरता को देखकर हिडिंबा मोहित हो गई थी और उसने उनका रक्त लेने के अपने विचार बदल दिए थे ।
जिसके बाद जब उसका भाई राक्षस वहां पर आया तब वह उन सभी पांचों पांडवों पर वार करने लगा था । जिसके बाद भीम ने उस राक्षस का वध कर दिया था ।इसके बाद हडिंबा ने भीम के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था । परंतु वह एक राक्षस कुल की थी और पांडव क्षत्रिय कुल के थे । जब हडिंबा ने पांडवों के पुत्रों और उनकी माता से विनती की तब उनकी माता भीम का विवाह हडिंबा से करने के लिए तैयार हो गई थी । इसके बाद भीम का विवाह हडिंबा से हुआ था । जिसके बाद हडिंबा और भीम का एक पुत्र भी हुआ था जिसका नाम घटोत्कच्च था ।
घटोत्कच्च वह बलवान योद्धा था जिसने महाभारत के युद्ध में करण का तीर अपनी छाती में खाकर वीरगति को प्राप्त हुआ था । इस पूरे रोल को निभाने में शहला खान के द्वारा काफी मेहनत की गई थी ।जब वह हडिंबा का किरदार निभा रही थी तब वह दिन प्रतिदिन मेहनत करती थी । जब भी उनको रिहर्सल करने का मौका मिलता था वह उस समय को रिहर्सल करने में लगा देती थी । जो भी व्यक्ति आज महाभारत सीरियल देखता है वह शहला खान के अभिनय को देखकर उनकी काफी प्रशंसा करता है क्योंकि महाभारत जैसे एपिसोड में अभिनय करना किसी आम इंसान का काम नहीं है ।
महाभारत एपिसोड में उनके द्वारा किए गए अभिनय की प्रशंसा आज भी की जाती है । शहला खान को जब कोई मिलता है तब कई लोग उन्हें हडिंबा देवी भी कह कर पुकारते हैं । जिस तरह से महाभारत सीरियल को कई दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था उसी तरह से शहला खान के द्वारा निभाया गया किरदार को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था ।
- महाभारत कथा पर निबंध Essay on mahabharat in hindi
- महाभारत के शकुनि की कहानी mahabharat shakuni story in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल शहला खान महाभारत की जीवनी Shehla khan mahabharat ki hidimba biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें कृपया कर उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।