कोएना मित्रा की जीवनी Koena mitra biography in hindi
Koena mitra biography in hindi
Koena mitra – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोएना मित्रा की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और कोएना मित्रा के बारे में जानते हैं ।
Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/Koena_Mitra
जन्म स्थान व् परिवार – कोएना मित्रा भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की महान डांसर एवं अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं । कोएना मित्रा ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड फिल्मों , तमिल फिल्मों एवं बंगाली फिल्मों में काम करके अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीता है । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की महान अभिनेत्री कोएना मित्रा का जन्म 7 जनवरी 1984 को कोलकाता शहर में हुआ था । कोएना मित्रा एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं । कोएना मित्रा के पिताजी का नाम विश्वनाथ मित्रा है ।
कोएना मित्रा के पिता विश्वनाथ मिश्रा जी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत हैं । कोएना मित्रा का परिवार एक समृद्ध परिवार है । कोएना मित्रा जी की माता जी का नाम कृष्णा मित्रा है । कोएना मित्रा जी की माता जी एक अध्यापिका के तौर पर कार्यरत हैं । कोएना मित्रा की माता कृष्णा मित्रा विद्यार्थियों को पढ़ाने मे रुचि शिक्षा प्राप्त करने के दौरान से ही रखती थी । जब भी कोएना मित्रा जी को अपने प्रारंभिक जीवन काल में समय मिलता था तब वह अपनी मां के साथ में समय व्यतीत करती थी ।
कोएना मित्रा जी को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था । बचपन से ही कोएना मित्रा फिल्मों को देखना भी पसंद करती थी । जब भी कोएना मित्रा फिल्म देखती थी तब उनको एक फिल्म अभिनेत्री बनने का ख्याल आता था और जैसे-जैसे कोएना मित्रा अपने जीवन में आगे बढ़ती गई वैसे वैसे ही कोएना मित्रा जी ने एक अभिनेत्री एक डांसर बनने का निर्णय कर लिया था । कोएना मित्रा एक डांसर बनने के लिए मेहनत करने लगी थी । आज कोएना मित्रा जी भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की महान डांसर , अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जाती हैं ।
कोएना मित्रा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है । आज कोएना मित्रा जी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । कोएना मित्रा ने अपने अभिनय से दर्शकों को आनंद दीया हैं । जब कोएना मित्रा जीने एक मॉडल के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी तब कई कंपनियों में कोएना मित्रा जी ने काम किया था । जब कोएना मित्रा के काम को कई लोगों के द्वारा पसंद किया गया तब वह अपने कैरियर को और भी आगे बढ़ाना चाहती थी । जिसके लिए कोएना मित्रा निरंतर मेहनत करती रहती थी ।
इस तरह से कोएना मित्रा जी अपने कैरियर में मेहनत करती गई और आज वह फिल्म इंडस्ट्री की महान डांसर , अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं । फिल्म इंडस्ट्रीज में उनके नाम को सभी जानते हैं । फिल्मों में काम करने के ऑफर उनके पास आते हैं क्योंकि फिल्म डायरेक्टर यह जानता है की कोएना मित्रा एक अच्छी डांसर और अभिनेत्री हैं । कोएना मित्रा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं यदि कोएना मित्रा जी को फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया जाए तो काफी दर्शक उस फिल्म को पसंद करेंगे ।
कोएना मित्रा जी आज भी अपने कैरियर में और भी सफलता हासिल करने के लिए कार्य करती रहती हैं । कोएना मित्रा दर्शकों को प्यार देना चाहती हैं और दर्शकों का प्यार लेना चाहती है । कोएना मित्रा जी के इस सफल जीवन को देखकर काफी लोग उनसे सीख लेते हैं । जो लड़की एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती है वह जब मेहनत करके थक जाती है और आगे नहीं बढ़ पाती तब कोएना मित्रा के जीवन के बारे में पढ़ने से उसे घोंसला मिलता है क्योंकि कोएना मित्रा ने मॉडलिंग से लेकर एक अभिनेत्री का सफर प्राप्त कर लिया है और इस सफलता को प्राप्त करने के लिए कोएना मित्रा ने बहुत मेहनत की हैं कई बार उनको असफलता भी मिली लेकिन उन्होंने मेहनत करना बंद नहीं किया ।
इसीलिए कोएना मित्रा जी आज एक सुपरहिट अभिनेत्री , सुपरहिट डांसर के रूप में पहचानी जाती हैं ।
कोएना मित्रा जी की शिक्षा के बारे में – कोएना मित्रा जी की मां एक अध्यापिका थी जिनसे कोएना मित्रा को पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत सहायता प्राप्त हुई है । कोएना मित्रा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई , स्कूली पढ़ाई कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल से की थी । कोएना मित्रा जी जब अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कर रही थी तब वह पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करती थी । उनकी प्रारंभिक पढ़ाई में उनकी मां का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है । पढ़ाई के साथ साथ कोएना मित्रा जी स्कूल के खेल कंपटीशन , कंप्यूटर प्रशिक्षण , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेती थी और प्रथम स्थान प्राप्त करके वह जीत हासिल करती थी ।
जब भी स्कूल में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था तब कोएना मित्रा जी अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर उस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेती थी । जिसकी तैयारी वह पूरी मेहनत और लगन से करती थी । जब कोएना मित्रा जी स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्टेज पर परफॉर्मेंस दिखाने के लिए आती थी तब वहां पर उपस्थित सभी अतिथि गण , विद्यार्थी और सभी अध्यापक उनकी कला को देखकर बहुत खुश होते थे । पूरे कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती थी ।
जब वह स्कूल में पढ़ाई करती थी तब स्कूल के अध्यापक उनकी इस कला से बहुत खुश होते थे और कोएना मित्रा जी को देखकर यह कहते थे कि यह लड़की आगे चलकर जरूर एक डांसर बनेगी । कोएना मित्रा जी को कई बार उनके अध्यापकों ने कहा भी था कि तुम एक अच्छी अभिनेत्री , एक अच्छी डांसर बनने के लिए मेहनत करो तुम्हें सफलता अवश्य मिलेगी । इस तरह से अपनी स्कूली पढ़ाई के समय कोएना मित्रा जी अन्य कार्यों में भी हिस्सेदारी लेती रही हैं ।
कोएना मित्रा जी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए कोलकाता के ही कॉलेज लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज में दाखिला ले लिया था । दोस्तों कोएना मित्रा जी को साइकोलॉजी सब्जेक्ट बहुत ही पसंद था । जब उन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया था इसके बाद साइकोलॉजी सब्जेक्ट से कोएना मित्रा जी ने m.a. की पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया था और इसी कॉलेज से कोएना मित्रा जी ने m.a. पास किया था । दोस्तों जब कोएना मित्रा जी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तब कोएना मित्रा साइकोलॉजी की पढ़ाई करने के साथ-साथ वह एक्टिंग सीखने के लिए भी ट्रेनिंग के लिए जाती थी ।
जब कोएना मित्रा ने अपनी रुचि एक डांस और एक्टिंग के रूप में देखी तब कोएना मित्रा जी एक्टिंग सीखने के लिए ली स्ट्रॉस्वर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेना प्रारंभ कर दिया था और वह प्रतिदिन फिल्म इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग लेने के लिए जाती थी । किसी भी एक दिन वह इंस्टिट्यूट में गेप नहीं देती थी । कोएना मित्रा जी एक्टिंग सीखने के साथ-साथ डांस सीखने की ट्रेनिंग भी लेने के लिए ट्रेनिंग सेंटर जाती थी । कोएना मित्रा जी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि कोएना मित्रा जी को बचपन से ही डांस करना बहुत पसंद था इसलिए वह एक बेहतरीन डांसर के रूप में पहचानी जाती हैं ।
उन्होंने डांस इंस्टीट्यूट से वेस्टर्न डांस भी सीखा है । एक्टिंग , डांस के अलावा कोएना मित्रा जी ने स्विमिंग सीखने की ट्रेनिंग भी ली है क्योंकि कोएना मित्रा को तैरना बहुत पसंद था । कोएना मित्रा जी बॉस्केटबॉल एवं टेनिस खेल मे भी रुचि रखती थी । इसलिए कोएना मित्रा टेनिस और बास्केटबॉल की ट्रेनिंग भी लेती थी । इस तरह से कोएना मित्रा जीने पढ़ाई से लेकर खेल के मैदान तक बहुत मेहनत की है । इसलिए आज कोएना मित्रा एक सफल डांसर एवं सफल अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती है ।
आज हम कोएना मित्रा की सफलता के बारे में जितनी प्रशंसा करें उतनी कम है ।
कोएना मित्रा जी के सफल कैरियर के बारे में – कोएना मित्रा जी ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी । जब कोएना मित्रा ने मॉडलिंग करना प्रारंभ किया था तब उनकी उम्र 14 साल की थी । कोएना मित्रा की खूबसूरती के कारण उनको मॉडलिंग करने का मौका दिया गया था । जब कोएना मित्रा जी मॉडलिंग करती थी तब उनकी मॉडलिंग काफी लोगों को पसंद आती थी ।जिसके बाद कोएना मित्रा जी को फिल्मी दुनिया में आने का रास्ता दिखाई दिया था ।
कोएना मित्रा जी ने कई जानी-मानी कंपनियों में एक मॉडलिंग के तौर पर काम किया है । कोएना मित्रा जी कमर्शियल ब्रांड जैसे कि क्लिनिक ऑल क्लियर , मिरिंडा , मारुति अल्टो जैसी जानी मानी कंपनियों में काम कर चुकी हैं । जहां पर कोएना मित्रा जी को काफी सफलता प्राप्त हुई है । इसके साथ-साथ कोएना मित्रा जी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग किया करती थी । जब फिल्म डायरेक्टर ने उनकी खूबसूरती और एक्टिंग करने के तरीके को देखा तब फिल्म डायरेक्टर ने उनको फिल्म मे आइटम सॉन्ग करने का चांस दिया था ।
इस मौके को कोएना मित्र जी ने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और कोएना मित्रा आइटम सॉन्ग करने लगी थी । जिसके बाद कोएना मित्रा को फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला था । जब कोएना मित्रा जी को फिल्म रोड मे आइटम सोंग्स पर डांस करने का मौका दिया तब उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से रोड फिल्म में डांस किया और दर्शकों ने उनके डांस को , उनकी कला को पसंद किया था । कोएना मित्रा निरंतर अपने आप को , अपनी कला को दर्शकों के सामने रखती रही और दर्शकों ने उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए , उनकी कला को देखते हुए उनको पसंद किया था ।
आज कोइना मित्रा जी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती है । जब कोएना मित्रा जी ने आइटम सोंग्स ओ साकी साकी मे डांस किया तब उनकी पहचान द साकी गर्ल के रूप में हुई थी । फिल्म इंडस्ट्रीज के सभी लोग कोएना मित्रा को द साकी गर्ल के नाम से भी जानने लगे हैंं । इसके बाद कोएना मित्रा जी को और भी कई फिल्मों में काम करने का मौका प्राप्त हुआ और उन्होंने अपने अभिनय और कला से दर्शकों को खुश किया था एवं कई फिल्मों में अपने अभिनय से कोएना मित्रा ने फिल्म को सुपरहिट कराया है ।
कोएना मित्रा जी को फिल्मों की दुनिया मे सफलता 2004 में प्राप्त हुई थी । जब कोएना मित्रा जी को फिल्म मुसाफिर मे काम करने का मौका मिला तब कोएना मित्रा ने पूरी मेहनत और लगन से उस फिल्म में काम किया था । फिल्म मुसाफिर को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त प्रोड्यूस कर रहे थे । संजय दत्त के साथ साथ इस फिल्म को संजय गुप्ता भी प्रोड्यूस कर रहे थे । उन्हीं की देखरेख में यह फिल्म बनाई जा रही थी ।संजय गुप्ता को कोएना मित्रा का डांस बहुत पसंद आया था । इसी फिल्म में ओ साकी साकी गाना था ।
जिस गाने मे कोएना मित्रा ने डांस किया था और दर्शको का दिल जीत लिया था । इसके बाद कोएना मित्रा ने कभी भी अपने सफल केरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह मेहनत करती गई और एक सफल अभिनेत्री बनती गई थी । कोएना मित्रा को मुसाफिर फिल्म के बाद एक खिलाड़ी एक हसीना फिल्म में काम करने का मौका दिया गया था ।इस फिल्म में दर्शकों ने कोएना मित्रा के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद कोइना मित्रा की सफल फिल्म अपना सपना मनी मनी थी । इस फिल्म में कोएना मित्रा का अभिनय बहुत ही शानदार एवं दर्शनीय रहा था ।
हिंदी फिल्मों में कोइना मित्रा एक सफलतम अभिनेत्री , एक सफलतम डांसर बन गई थी । इसके बाद कोएना मित्रा ने तमिल फिल्मों में भी काम करना प्रारंभ किया था ।कोएना मित्रा को 2010 में तमिल फिल्म में काम करने का मौका दिया गया था । 2010 में जब कोएना मित्रा तमिल फिल्म असल की शूटिंग कर रही थी तब तमिल फिल्मों के डायरेक्टर ने कोएना मित्रा के अभिनय की बहुत ही प्रशंसा किया था और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी ।
तमिल फिल्मों के साथ-साथ कोएना मित्रा को बंगाली फिल्मों मेंं भी काम करने का मौका मिला और वह बंगाली फिल्मों मे भी काम करने लगी थी । कोएना मित्रा जी ने सन 2015 में बंगाली फिल्म बेष कोरेछि प्रेम कोरेछि मे भी काम किया था और उनकी यह बंगाली फिल्म बहुत ही सुपरहिट थी । बंगाल के रहने वाले लोगों ने उनकी इस फिल्म को बहुत ही पसंद किया था । कोएना मित्रा जी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल , बंगाली फिल्मों में एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं ।
कोइना मित्रा जी के द्वारा किए गए आइटम सोंग्स के बारे में – कोएना मित्रा का स्टेरो नेशन इश्क बेहतरीन आइटम सोंग्स था । जिस सोंग्स को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था । इसके बाद कोएना मित्रा जी का सफल आइटम सोंग्स छन्नो था । जिसको दर्शकों ने पसंद किया था । कोएना मित्रा जी का सफल और बेहतरीन आइटम सोंग्स आज की रात था । जिस पर वह बहुत ही अच्छी तरह से डांस कर रही थी । इसके बाद कोएना मित्रा जीने आइटम सोंग्स खुल्लम-खुल्ला में भी डांस किया था । जिस डांस को काफी दर्शकों ने पसंद किया था । कोइना मित्रा जी ने हाय बेबी मे भी बेहतरीन डांस किया था ।
इसके बाद उनका अगला आइटम सोंग्स जिसमें उनको सफलता प्राप्त हुई है वह सॉन्ग हनी हनी था । जिस सोंग्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था । कोएना मित्रा का सबसे सफलतम आइटम सोंग्स ओ साकी साकी था । जिस आइटम सोंग्स के बाद कोएना मित्रा को एक सफल अभिनेत्री बनने का रास्ता प्राप्त हुआ था । इसी गाने के बाद कोएना मित्रा की पहचान द साकी गर्ल के रूप में हुई थी ।
कोएना मित्रा जी के द्वारा किए गए कलर्स चैनल पर रियलिटी शो के बारे में – कोएना मित्रा एक बेहतरीन अभिनेत्री , डांसर होने के साथ-साथ एक अच्छी इंसान भी है । कोएना मित्रा ने कई फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई रियलिटी शो में भी काम किया है । कोएना मित्रा का बेहतरीन रियलिटी शो बिग बॉस 13 था ।जिसमें वह पार्टिसिपेट करती हैं और बिग बॉस के मंच पर काफी धमाल मचा चुकी है । सलमान खान का सबसे बेहतरीन रियलिटी शो बिग बॉस 13 में जब कोएना मित्रा ने भाग लिया तब वह बहुत ही उत्साहित थी ।
परंतु कोएना मित्रा के फ्रेंड्स यह नहीं जानते थे कि कोएना मित्रा बिग बॉस 13 के दूसरे हफ्ते में ही बिग बॉस 13 से बाहर हो जाएंगी । जब बिग बॉस 13 का पहला एलिमिनेशन चल रहा था तब उस एलिमिनेशन से कोएना मित्रा घर से बाहर हो गई थी । जब कोएना मित्रा बिग बॉस 13 के एलिमिनेशन से बाहर हो गई थी तब वह सलमान खान से बहुत नाराज थी और कोएना मित्रा सलमान खान पर भड़क गई थी । कोएना मित्रा का बिग बॉस 13 में सफर काफी दिलचस्प रहा है । कोएना मित्रा ने बिग बॉस 13 में अपनी निजी जिंदगी के कई खुलासे भी किए थे ।
कोएना मित्रा ने बिग बॉस 13 में अपनी निजी जिंदगी के बारे में यह बताया था कि वह एक तुर्की के रहने वाले व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप बना चुकी थी । उनका यह रिलेशनशिप काफी समय तक चला था । कोएना मित्रा ने यह बताया था कि उनके प्रेमी ने उनको एक बार बाथरूम में बंद कर दिया था क्योंकि उनका प्रेमी यह चाहता था कि वह काम पर ना जाएं । कई बार इस तरह की हरकतें तुर्की के व्यक्ति के द्वारा की गई थी जिसको कोएना मित्रा सहन करती रही । जब उनकी सहनशक्ति टूटने लगी तब उन्होंने इस रिलेशनशिप का अंत करने का विचार बनाया था और कोएना मित्रा का यह रिलेशनशिप टूट गया था ।
जिसके बाद उनके प्रेमी ने उनको कहा कि यदि तुम एक बार तुर्की आ गई तो मैं तुमको वापस नहीं जाने दूंगा । जब बिग बॉस 13 से कोएना मित्रा को बाहर कर दिया तब कोएना मित्रा को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने का मौका दिया गया था । परंतु कोएना मित्रा ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने से मना कर दिया था ।
कोएना मित्रा जी की सफल फिल्मों के बारे में – कोएना मित्रा की सफल फिल्म 2004 में बनी थी और वह फिल्म मुसाफिर थी । जिस फिल्म में कोएना मित्रा जी लारा का किरदार कर रही थी । जिस फिल्म में कोएना मित्रा के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था । इसके बाद सन 2005 में उनकी सबसे सफल फिल्म एक खिलाड़ी एक हसीना थी । जिस फिल्म में कोएना मित्रा नताशा कपूर का किरदार निभा रही थी और इस फिल्म में भी कोएना मित्रा के अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था । इसके बाद 2006 में कोएना मित्रा की सबसे सफल फिल्म अपना सपना मनी मनी थी ।
जिस फिल्म में कोएना मित्रा जी जूली फर्नांडिस का अभिनय कर रही थी । इसके बाद कोएना मित्रा जी की सफल फिल्म अनामिका थी । यह फिल्म 2008 में बनी थी । इस फिल्म में कोएना मित्रा एक मालिनी का किरदार निभा रही थी और दर्शकों में कोएना मित्रा के अभिनय को पसंद किया था ।
कोएना मित्रा जी के शौक के बारे में – कोएना मित्रा जी को तैराकी करना बहुत ही पसंद है । जब भी उनको समय मिलता है वह तैराकी करने के लिए स्विमिंग पूल में जाती थी । इसके बाद कोएना मित्रा जी को फिल्में देखना , ड्राइविंग करना बहुत ही पसंद है । जब भी कोएना मित्रा जी फ्री रहती हैं वह अपने मित्रों के साथ फिल्में देखने के लिए जाया करती हैं । कोएना मित्रा जी को पार्टी करना भी बहुत पसंद है । जब भी उनको समय मिलता है वह अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जाती है ।
कोएना मित्रा जी को टैटू लगाना बहुत ही पसंद है इसीलिए कोएना मित्रा जी ने अपने गर्दन की दाई तरफ चीनी अक्षरों में टैटू बनवाया है । कोएना मित्रा जी को राजनीतिक खबरों को पढ़ना बहुत पसंद है । कोएना मित्रा जब भी अखबार पढ़ती हैं सबसे पहले वह राजनीति की खबरों को पढ़ती है ।
कोएना मित्रा जी के पसंदीदा भोजन के बारे में – कोएना मित्रा जी को नॉन वेजिटेरियन खाना बहुत ही पसंद है । कोएना मित्रा नॉनवेज खाना बहुत अधिक खाती है जिसमें सरसों झींगा कड़ी उनको बहुत ही पसंद है । जब भी कोएना मित्रा अपने मित्रों के साथ होटल में डिनर करने के लिए जाती है तब कोएना मित्रा सरसों झींगा कड़ी अवश्य खाती हैं । कोएना मित्रा जी को बंगाली भोजन ग्रिल्ड मछली एवं चिकन बहुत ही पसंद है । यह सभी भोजन कोएना मित्रा जी का पसंदीदा भोजन हैै जिसको खाना वह बहुत ही पसंद करती हैं ।
कोएना मित्रा से जुड़े कुछ विवाद के बारे में – कोएना मित्रा जब सन 2009 में झारखंड प्रदेश के सीएम के द्वारा निकाली गई रैली में शामिल हुई तब कोएना मित्रा के ऊपर कथित तौर पर पैसे लेने का आरोप लगाया था और वह बहुत बुरी तरह से इस मामले में फस गई थी । जिसके बाद कोएना मित्रा पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया था ।कोएना मित्रा का यह मामला बहुत ही गंभीर हो गया था ।कोएना मित्रा जी का यह मामला सीबीआई तक पहुंच गया था । इसके बाद कोएना मित्रा 2019 में भी विवादों में रही है ।
जब कोएना मित्रा जी की एक दोस्त ने उनके ऊपर पैसे लेकर वापस ना करने का आरोप लगाया था तब कोएना मित्रा जी इस विवाद मे बहुत बुरी तरह से फस गई थी । कोएना मित्रा की उस दोस्त का नाम पूनम था । जब पूनम ने कोएना मित्रा को पैसे दिए तब कोएना मित्रा ने उनको सही समय पर पैसा वापस करने का वादा किया था । कुछ समय बीत जाने के बाद जब पूनम कोएना मित्रा जी से अपने पैसे वापस लेने के लिए गई तब कोएना मित्रा ने पैसा देने से इनकार कर दिया था ।
जब पूनम ने कोएना मित्रा को पैसे दिए थे तब कोएना मित्रा के द्वारा पूनम को ₹300000 का चेक दिया था । जब कोएना मित्रा ने उनकी दोस्त पूनम को पैसा देने से मना किया तब पूनम यह मामला कोर्ट में लेकर गई थी । पूनम के द्वारा कोएना मित्रा को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया था जिसका कोएना मित्रा जी ने कोई भी जवाब नहीं दिया था । जब यह केस कोर्ट में चला तब कोर्ट के जज के द्वारा कोएना मित्रा को दोषी ठहराया गया था और कोएना मित्रा को कोर्ट के द्वारा यह आदेश दिया गया था कि वह निश्चित समय पर पूनम को ₹464000 देंगी ।
यदि कोएना मित्रा ने यह पैसे पूनम को वापस नहीं किए तो कोएना मित्रा को जेल मेे बंद कर दिया जाएगा । जब टीवी पत्रकारों ने कोएना मित्रा से इस विवाद के बारे में पूछा तो कोएना मित्रा ने पत्रकारों से यह कहा था कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं लेकिन कोर्ट के द्वारा जो फैसला किया गया है मैं उस फैसले को मानती हूं और निश्चित समय पर मैं पूनम के पैसे लौटा दूंगी । इस तरह से कोएना मित्रा विवादों में घिरी रही है ।
कोएना मित्रा के पसंदीदा अभिनेता , अभिनेत्री एवं महान व्यक्ति , महान लीडर के बारे में – कोएना मित्रा जी को बचपन से ही अक्षय कुमार एवं सलमान खान की फिल्में देखना पसंद था । वह अक्सर अक्षय कुमार , सलमान खान की फिल्मों को देखने के लिए जाती रहती हैं । उन्होंने कई टीवी इंटरव्यू में भी कहा है कि वह अक्षय कुमार और सलमान खान को पसंद करती हैं , उनकी फिल्मों को पसंद करती हैं , उनके अभिनय को पसंद करती हैं । कोएना मित्रा जी की पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं काजोल है । जिनको वह बचपन से ही अपना इंप्रेशन मानती हैं ।
जिनके अभिनय को कोएना मित्रा अक्सर देखा करती हैं और उन्हीं की तरह वह बनना चाहती हैं । कोएना मित्रा जी रविंद्र नाथ टैगोर जी से बहुत इंप्रेस हैं । उनके द्वारा बताए गए अनमोल वचनों को वह अक्सर पढ़ती रहती हैं । कोएना मित्रा जी का सबसे पसंदीदा रीडर अटल बिहारी वाजपेई जी हैं और आज की स्थिति में कोएना मित्रा जी नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतरीन लीडर मानती हैं । कोएना मित्रा जी को किशोर कुमार बहुत पसंद है , उनकी आवाज बहुत पसंद है । अक्सर वह किशोर कुमार के गाने सुनती रहती हैं ।
कोएना मित्रा जी को मिले अवार्ड के बारे में – कोएना मित्रा की आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में महान अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं । कोएना मित्रा को 2001 में हुए ग्लैड्रैग्स मेगा मॉडल 2001 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया था क्योंकि उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीत लिया था और उनकी जीत के बाद उनको यह पुरस्कार दिया गया था । इसके बाद मिस इंटरकॉन्टिनेंटल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मे फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं जिसके लिए उनको पुरस्कार भी दिया जा चुका है ।
- जिविधा शर्मा बायोग्राफी इन हिंदी Jividha sharma biography in hindi
- काजल राघवानी की जीवनी Kajal raghwani biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल कोएना मित्रा की जीवनी Koena mitra biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।