आज की भारतीय नारी निबंध Adhunik bhartiya nari essay in hindi

Adhunik bhartiya nari essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Adhunik bhartiya nari essay in hindi आप सभी को आज की आधुनिक युग की नारी की जानकारी देगा.दोस्तों हम इससे पहले और भी नारी के ऊपर कुछ आर्टिकल लिख चुके हैं जिसे पढ़कर लोगों ने बहुत सराहा है आज के आर्टिकल को लिखने में भी हमने काफी कोशिश की है कि आप इसे पढ़कर अच्छा रिस्पॉन्स दे,आप अपने स्कूल कॉलेजों में लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे आर्टिकल आधुनिक नारी पर निबंध को.

Adhunik bhartiya nari essay in hindi
Adhunik bhartiya nari essay in hindi

हमारे देश की आधुनिक नारी वह नारी है जो किसी से कम नहीं है वह पुरूषों से भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है हमारे देश की नारी एक देवी का अवतार है,हम प्राचीन काल से ही देख कर आए हैं हमारे देश की नारी महान है,हमारे देश की नारी किसी से भी कम नहीं है वह अगर चाहे तो कुछ भी कर सकती है लेकिन प्राचीन काल से आज के आधुनिक युग तक नारी में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं.हमारे देश के इस आधुनिक युग में नारी के कई रुप देखने को मिले हैं.

आज हमारे देश की जितनी तेजी से तरक्की हो रही है उतनी तेजी से हमारे देश की नारी बदल रही है हमारे देश में आज के आधुनिक युग में कई तरह की नारियां हैं जैसे कि समाज की कुछ अच्छी नारी.

हमारे देश की यह वो नारियां हैं जो अच्छाई के मार्ग पर चलती हैं जो अपने परिवार का सही से ख्याल रखती हैं,अपने परिवार की खुशी के लिए अच्छे काम करती हैं, अपने परिवार वालों को अपने,पति को मान सम्मान देती हैं और सुबह जल्दी जागती हैं,अपने परिवार के लिए खाना बनाती हैं और इतना ही नहीं आजकल तो नारी अपने घर के खर्चे को चलाने के लिए अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं यानी घर के साथ में वह बाहर का काम भी करती हैं,अगर वह बाहर काम नही करती है तो वह घर पर रहकर अपने पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं ऐसी नारियां संस्कारी होती हैं इज्जत वाली होती हैं आदर्शवादी होती हैं.

Related-नारी पर अत्याचार निबंध

देखा जाए तो हमारे इस आधुनिक युग की कुछ नारी वह नारियां है जो हमारे लिए अपने परिवार के लिए अपने देश के लिए बहुत अच्छा करती हैं इसके अलावा इसमें ही वह नारी आती हैं जो अपने परिवार के अच्छे के लिए झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जैसा विकराल रूप रख लेती हैं,वह किसी भी व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए अकेली ही बहुत कुछ होती है.

हमारे देश में पहले के जमाने में नारी सिर्फ कमजोर समझी जाती थी लेकिन आज के जमाने में बहुत सी ऐसी नारी है जो किसी पुरुष से कम नहीं होती, वह अच्छाई के लिए लड़ती हैं वह अच्छी शिक्षा हासिल करके अपने परिवार को जागरूक करती हैं उन्हें शिक्षित करती हैं इन्हीं तरह की नारियों से हमारे देश का विकास होता है.इसी के साथ में आज हमारे देश में,इस आधुनिक युग में कुछ ऐसी नारियां भी होती हैं जो अपने कुल का कलंक कहलाती हैं.

जो पैसे के लालच में किसी भी आदमी के साथ भाग जाती हैं जो कुछ ऐसे कपड़े पहनती हैं जिससे ऐसा लगता है कि शायद वह पुरुष को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कर रही है.वह अपनी लज्जा शर्म को एक और रख देती हैं उनके लिए पति कुछ नहीं होता वह सिर्फ अपनी धुन में कुछ भी करती जाती हैं वह अपनी सास को मां ना समझते हुए अपनी दुश्मन समझती हैं.

आजकल के आधुनिक जमाने में कुछ जगह ऐसा लगता है.ऐसा देखा गया है की एक नारी ही अपने बेटे बेटियों,पति या माता-पिता का कत्ल कर देती है इस तरह की नारी जाति से हमें आजकल के जमाने में बचने की जरूरत है क्योंकि जमाने के साथ कुछ नारियां इस तरह की हो चुकी है दोस्तों देखा गया है कि आजकल के जमाने में बहुत से रेप होने लगे हैं यह सच है कि इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार एक पुरुष ही होता है लेकिन कुछ जगह तो ऐसा भी होता है कि एक नारी बेचारे सीधे-साधे व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर उसका रेप करने का झूठा नाम लगा देती हैं.

आधुनिक युग कि इस तरह की नारियों से हमें बचने की जरूरत है तभी हमारा समाज बच सकेगा.इसी के साथ में हमारे देश में कुछ ऐसी नारियां भी हैं जो मेहनत-मजदूरी करती हैं जो गरीबी रेखा के अंदर आती हैं जो अपने परिवार का पालन पोषण भी सही से नहीं कर पाते,हमें इस तरह की नारियों की मदद करना चाहिए उन्हें उचित शिक्षा देकर देश के लिए कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए उनकी मदद करना चाहिए.

इस तरह से हम कह सकते हैं की इस आधुनिक युग में सभी तरह की नारियां हमको देखने को मिलती है अगर हमारे देश में एक अच्छी आदर्शवादी और संस्कारी नारियों की संख्या ज्यादा होती है तो हमारा देश विकास करेगा.अगर हमारे देश में इस तरह की नारियों की ज्यादा संख्या होती है तो बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लग सकेगा.

हर नारी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे, उनकी देखरेख करे, उनको भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराए,पढ़ाई पर ज्यादा महत्व भले ही ना दें लेकिन अपने देश के उच्च विचारों को सिखाए तो हो सकता है हमारा देश आगे बढ़े और उसमें कुछ बुरी विकृतियां ना हो।

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Adhunik bhartiya nari essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले,हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल Adhunik bhartiya nari essay in hindi कैसा लगा।

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *