अगर सूरज न होता पर निबंध Agar suraj na hota essay in hindi
Agar suraj na hota essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Agar suraj na hota essay in hindi आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा दोस्तों हम आप सभी के लिए बहुत से निबंध प्रस्तुत कर चुके हैं जो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जानकारी लेने के लिए यहां से पढ़ सकते हैं चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को.

सूरज हमारे लिए क्या करता है?
सूरज इस पूरी दुनिया के लिए बहुत ही जरूरी है. सूरज एक तारा है जो एक आग के गोले के समान है जो हमारी पृथ्वी को चारों ओर प्रकाशमान करता हैं। सूरज हमारी धरती पर प्रकाशमान करके हमारी जिन्दगी में उजाला लाता है और हम एक दुसरे को देख पाते है।
सूरज हमारी सौरमंडल का केंद्र है सूरज से प्रकाश हमारी पृथ्वी पर आता है इसे वहा से पृथ्वी तक आने में लगभग 8 मिनट 17 सेकेंड का समय लगता है और फिर हमारे पृथ्वी के चारों ओर प्रकाशमान होता है जिससे हम एक दूसरे को या किसी भी वस्तु को देख सकते हैं।
लेकिन क्या आपने एक कल्पना की है कि यदि सूर्य न होता तो क्या होता? अगर सूरज ना होता तो सच तो यह है कि इस दुनिया में कुछ भी ना होता.इस दुनिया में हम भी ना होते.सूरज के चारों ओर धरती और अन्य ग्रह चक्कर लगाते रहते हैं सूरज हम सभी को देखने में बहुत छोटा लगता है क्योंकि यह हमारी पृथ्वी से बहुत ज्यादा दूरी पर है.
अगर सूरज ना होता तो इस धरती पर कुछ भी ना होता क्योंकि सूरज हमें विटामिन डी प्रदान करता है जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा आती है और हम जीवन यापन कर सकते हैं. विटामिन D हमारे लिए अति आवश्यक होती है.अगर सूरज ना होता तो हमारे भोजन के लिए कुछ भी उपलब्ध ना होता और हम जीवित नहीं रह पाते क्योंकि सूरज से मिलने वाले प्रकाश से ही हमारे चारों ओर उपस्थित पेड़ पौधे भोजन बनाते हैं
अगर सूरज न होता तो पेड़ पौधे भोजन ना बना पाते और पेड़ पौधे ना होने के कारण हमें भोजन ना मिल पाता क्योंकि हम भोजन के लिए पेड़ पौधे पर निर्भर हैं और अगर भोजन के लिए पेड़ पौधे ना होते तो हम भी भोजन नहीं कर पाते अगर सूरज ना होता तो इस दुनिया में कुछ भी ना होता इस दुनिया में चारों और अंधकार होता.सुबह शाम दोपहर इन शब्दों का कोई मतलब नहीं होता सूरज इस पूरी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है.
Related-सूर्योदय के दृश्य पर निबंध Suryoday essay in hindi
आज हम देखें तो हम सबके लिए जल ही जीवन है.जल से ही हर एक जीव यानी मनुष्य,पशु-पक्षी सभी जीवित रह पाते है,जल हर एक जीव के लिए अमृत के सामान है लेकिन क्या आप जानते है की अगर सूरज ना होता तो हमारे लिए जल भी उपलब्ध ना होता क्योंकि जब नदियों में जल होता है तब सूरज के प्रकाश से जल का वाष्पीकरण होकर जल का वाष्प बनकर बादलों का निर्माण होता है और बादल पानी को बरसाते हैं
लेकिन अगर सूरज ना होता तो हमारी नदियों का पानी का वाष्पीकरण ना होता जिस कारण इस दुनिया में वर्षा भी ना होती और बरषा ना होती तो इस दुनिया से जल नष्ट हो जाता और खाने के साथ हमारे जीवन में पीने की समस्या भी सामने आती और इस दुनिया से मनुष्य जानवर पशु पक्षी और पेड़ पौधे नष्ट हो जाते.
सूर्य का हमारे जीवन में क्या महत्व है? एवं यह हमारे लिए उपयोगी है कैसे?
हमारी इस दुनिया के लिए सूरज सबसे ज्यादा जरूरी है कहते हैं सुबह के टाइम अगर सूरज की रोशनी में खुले आसमान में सेर की जाए तो हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है,हमको विटामिन डी मिलता है और हम बहुत सारी बीमारियों से बच जाते हैं लेकिन अगर सूरज ना होता तो हमें बहुत सारी बीमारिया घेर लेती हैं क्योंकि सूरज ना होने के कारण सुबह भी नहीं होती और इस दुनिया में बहुत सारी बीमारियां चारों ओर फैल जाती जिस वजह से मनुष्य का अस्तित्व खत्म हो जाता।
सूरज के बिना मनुष्य का जीना एक पल के लिए भी मुश्किल है अगर सूरज ना होता तो हमारी धरती का वातावरण चक्र ना होता और हमारी दुनिया में इस तरह की और भी बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती.
दोस्तों इस तरह से हम कह सकते हैं कि सूरज हमारी इस पृथ्वी के लिए अति आवश्यक है इसके बिना हमारा इस धरती पर कोई भी अस्तित्व नहीं है सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि हमारे वातावरण में उपस्थित पेड़ पौधे जानवर पशु पक्षी मनुष्य आदि का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जाता और पृथ्वी नष्ट हो जाती.
- अगर सूरज न होता कविता Agar suraj na hota poem in hindi
- सूर्योदय के दृश्य पर निबंध Suryoday essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Agar suraj na hota essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहे तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Very good 👍
Mast ahe. Bhai easy