लालची व्यक्ति की कहानी Story of greedy man in hindi

Story of greedy man in hindi

दोस्तों काफी समय पहले की बात है कि एक राज्य में एक जमींदार रहता था उस राज्य में एक व्यक्ति भी रहता था जो बहुत ही लालची और लंबी लंबी बाते करने वाला था लेकिन वो करता कुछ नही था वह हमेशा शराब पीकर गांव वालों से कुछ न कुछ कहता रहता था।

Story of greedy man in hindi
Story of greedy man in hindi

एक दिन वह गांव वालों से कह रहा था कि अगर मेरे पास बहुत सी जमीन होती तो मैं वह जमीन आप लोगों को दे देता और आपकी तनख्वाह भी बढ़ा देता यह सुनकर गांव वासियों को भी अच्छा लगता था एक दिन गांव के जमींदार ने उस व्यक्ति को बुलाया और कहा की राधेश्याम आज तुम जितना ज्यादा दोड़ोगे उतनी जमीन तुम्हारी हो जाएगी लेकिन तुम्हें सूरज ढलने से पहले मेरे यहां पर उपस्थित होना होगा।

यह बात सुनकर राधेश्याम दौड़ पड़ा वह यह सोचकर दौड़ रहा था कि जितना ज्यादा मैं दौडूंगा जिन जगहों पर दौडूंगा वह जमीन मेरी हो जाएगी इसलिए वह दौड़ता रहा। दोपहर हो गई उसे याद आया कि मुझे वापस जाना है लेकिन वह लालच में और दौड़ता रहा।वह एक बगीचे के अंदर चला गया वहां पर वह आराम करने लगा कुछ समय बाद वह वापस जाने लगा वापस जाते समय उसको लगने लगा कि शाम होने वाली है अब तो तेजी से दौड़ना ही पड़ेगा और जमींदार के पास पहुचना पड़ेगा।

यह सोचकर वह तेजी से दौड़ने लगा कि शाम होने से पहले यानी सूरज ढलने से पहले जमींदार के पास पहुंच जाऊं वह कुछ ही पल में जमींदार के पास पहुंचने ही वाला होता है तभी सूरज ढल जाता है और वह जमींदार के पास आकर जमीन पर गिर जाता है और जब उसकी नींद खुलती है तो वह समझ जाता है की अब तो सूरज ढल गया है और मेरे लालच ने मुझे आगे नही बढ़ने दिया और मुझे वही पुरानी जिंदगी दे दी। अगर मैं लालच नहीं करता तो जरूर ही में बहुत सी जमीन प्राप्त कर लेता। दोस्तों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि जीवन में हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिये।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल  पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *