संगठन की शक्ति पर कहानी Unity Is Strength Story in Hindi
हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं Unity Is Strength Story in Hindi जिसके जरिए आपको पता चलेगा कि संगठन एक सबसे बड़ी शक्ति है
अगर हम कोई भी काम यूनिटी के साथ करते हैं तो हम उसमें बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन अगर आप यूनिटी की शक्ति को नहीं पहचान पाए तो आप जिंदगी में कुछ खास नहीं कर पाएंगे तो चलिए पढ़ते इस कहानी को.
एक जंगल में शक्तिशाली शेरू नाम का शेर रहता था उसे अपनी शक्तियों पर बड़ा ही घमंड था,एक दिन शेर ने सभी जानवरों से कहा कि आज के बाद हम जो भी शिकार करेंगे उसका पहला हिस्सा मेरा होगा क्योंकि मेरी वजह से ही जंगल में शिकार संभव हो पाता है,यह बात सुनकर सभी जानवर अचंभित हो गए वह सभी सोचने लगे कि ऐसा कैसे हो सकता है यह तो गलत है,वह सभी एकजुट होकर एक बूढ़े शेर के पास गए और कहने लगे कि हम सभी अपनी क्षमता अनुसार शिकार के लिए मेहनत करते हैं अब शेरु शेर को पहला हिस्सा चाहिए यह तो गलत है तब बूढ़े शेर ने एक सभा बुलाई जिसमें सभी जानवरों को बुलाया गया और शेरू शेर भी सभा में आया तो बूढ़े शेर ने एक बात शेर से कही की सभी जानवर अपनी क्षमता अनुसार मेहनत करते हैं और तुम्हें पहला हिस्सा चाहिए अभी ये तो गलत है तुमको ऐसा नहीं करना चाहिए.
ise bhi pade-मेढ़क की छलांग पर प्रेरणादायक कहानी जीवन में परिवर्तन प्रेरणादायक कहानी life changing stories in hindi
इस बात पर शेर उससे बोला कि अगर मेरी बात मंजूर नहीं है तो आज से मैं अकेला ही शिकार करूंगा और वह शेर सभी जानवरों से अलग हो गया,एक दिन शेर ने भेंसो के झुंडों पर हमला बोल दिया लेकिन यह क्या जो भैंस शेर से डरती थी वह उसे अकेला देख कर बिल्कुल भी नहीं डरे और उन भेंसो ने उस सेर को वहां से भगा दिया फिर शेर ने हिरनों के झुंडो पर भी हमला बोल दिया तो हिरन भी उससे बिल्कुल भी नहीं करें और उन्होंने अपनी गतिशीलता दिखाई और एक भी हिरन शेर के हाथ में ना आया तो अपनी बात पर पछतावा हुआ,वह तुरंत सभी जानवरों के पास गया और उसने अपनी कही हुई बात की माफी मांगी फिर वह समझ चुका था कि हम शिकार करते हैं वह एक जुट होकर संभव है,कोई जानवर अपनी कम क्षमता लगाता है तो कोई ज्यादा फिर भी शिकार पर हक सभी का बराबर होता है क्योंकि शिकार अकेले करना मुश्किल होता है.
दोस्तों इस कहानी से हमको सीख मिलती है कि हम को अपनी शक्तियों का कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए,संगठन की शक्ति को पहचानना चाहिए,अगर आपको हमारी कहानी Unity Is Strength Story in Hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूले और हमारा फेसबुक पेज लाइक जरुर करें.
Related Posts

भीम और बकासुर की कहानी Bheem aur rakshas bakasur story in hindi

शेर और हाथी की कहानी Lion and elephant story in hindi
