बाघ और गायों की कहानी Tiger and cow story in hindi
Tiger and cow story in hindi
दोस्तों कुछ कहानिया होती है जो हमें बहुत कुछ सिखा देती है ऐसी ही है आज की हमारी कहानी जो बहुत छोटी है लेकिन आपको बहुत कुछ सिखाने वाली है तो चलिए पढ़ते है हमारी आज की इस कहानी को
एक जंगल में चार गाय रहती थी उनमें आपस में बड़ी ही गहरी मित्रता थी उनमें एकता भी थी वह हमेशा साथ साथ रहती थी अगर उन्हें किसी भी अच्छी या बुरी परिस्थिति से गुजरना पड़े तो वह हर एक का साथ देती थी.

समय गुजरता गया उस जंगल के राजा शेर की नजर उन गायों पर पड़ी तो उसका जी ललचाने लगा वह उन गायों को मारकर खाना चाहता था कई बार उस शेर ने उन गायों पर हमला भी किया लेकिन चारों गायों की एकता ने उस शेर को पास भी नहीं आने दिया.बेचारा शेर उन गायों से डर के भाग गया लेकिन शेर हमेशा इस ताक में रहता था कि कब मुझे इन गायों का शिकार करने का मौका मिले.
दिन गुजरते गए एक दिन गायो में आपस में झगड़ा हो गया और उनकी दोस्ती में दरार आ गई वह अपने अलग-अलग मार्ग पर चलने लगी जब शेर को यह पता लगा तो उसने एक एक करके चारों गायों पर हमला कर दिया और बेचारी वह चारों गाय मारी गई इसलिए कहते हैं कि एकता में हमेशा बल होता है जब तक गाय एक साथ थी तब तक वह सुरक्षित थी लेकिन अकेली देखकर शेर ने उनका शिकार कर दिया.
Related-कछुआ और खरगोश की कहानी Kachua aur khargosh ki kahani
दोस्तों अगर आपको हमारी ये कहानी Tiger and cow story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह की नई नई कहानियां पढ़ने के लिए कृपया कर हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Related Posts

एक चित्रकार की कहानी A painter inspirational story in hindi

बात का अनुसरण Shikshaprad kahani in hindi
