कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कहानी Sudama charitra story in hindi

Sudama charitra story in hindi

Sudama charitra story in hindi-सुदामा जी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहा करते थे वह दरिद्र हो चुके थे उनके पास ना हीं खाने के लिए अन्न था और ना हीं पहनने के लिए कपड़े थे वो बेहद गरीब थे एक दिन उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि क्यों ना आप अपने पुराने मित्र श्रीकृष्ण के पास जाएं जो कि द्वारिका के राजा हैं हो सकता है वह आपको कुछ दान में दे दें और हमारे परिवार की स्थिति में कुछ सुधार हो सके.

Sudama charitra story in hindi
Sudama charitra story in hindi

अपनी पत्नी की इस तरह की बातें सुनकर सुदामा जी अपने गांव से द्वारिका की ओर चल पड़े जैसे ही वह द्वारका में पहुंचे तो द्वारपालों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया तब सुदामा ने कहा कि मैं श्रीकृष्ण का मित्र हू ऐसा सुनकर द्वारपालों को बहुत ही अजीब लगा वह श्री कृष्ण के पास अंदर गए और श्रीकृष्ण से कहने लगे कि महाराज एक बहुत ही गरीब आदमी जिसके ना पैरों में चप्पल है ना ही कुर्ता है और ना ही पगड़ी है वह आपका मित्र बताता है और अपना नाम सुदामा बताता है

ऐसा सुनकर श्री कृष्ण नंगे पैर ही अपने राजमहल से अपने मित्र सुदामा से मिलने के लिए दौड़ पड़े जब उन्होंने अपने मित्र को देखा तो वह उनके गले लग गए और अपने राजमहल में लेकर आए राजमहल में उन्होंने देखा कि उनके मित्र के पैरों पर कांटे चुभे हुए थे उन्होंने उनके पैर धोने के लिए एक थाल मंगवाया लेकिन उसकी जरूरत ना पडी श्रीकृष्ण ने अपने आंसुओं से ही सुदामा के पेर धो दिए.जब श्री कृष्ण ने सुदामा के पास में रखी पोटली देखी तो उन्होंने सुदामा से कहा कि भाभी ने कुछ खाने को भेजा है तुम सुदामा मुझसे यह क्यों छुपा रहे हो और उन्होंने वह पुटली ले ली और उसमे रखे चावलों को खाने लगे और बोले कि तुमने गुरु माता की दी हुई खाने की चीजों को बचपन में अकेले खा लिया था

लेकिन अब मैं अपनी भाभी के दिए हुए चावलों को अकेले नहीं खाने दूंगा और इसके बाद श्रीकृष्ण ने उन्हें खाना खिलाया और फिर श्री कृष्ण ने सुदामा को विदा किया जब सुदामा द्वारका से निकले तो श्रीकृष्ण ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया यह सब सोचकर सुदामा अपने आपमें बहुत ही अचंभित महसूस कर रहे थे उन्होंने सोचा कि कृष्ण मेरे बचपन का दोस्त है फिर भी मुझे उसने कुछ भी भेंट के रूप में नहीं दिया है लेकिन उनको नहीं पता था कि श्री कृष्ण ने उन्हें बिना मांगे ही सब कुछ दे दिया है.

जैसे ही सुदामा अपने गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चारों ओर महल बने हुए हैं और उसका नजारा द्वारका की तरह बहुत ही शानदार लग रहा है उन्होंने उन्हें चारों ओर देखा तो उन्हें उनकी झोंपड़ी नजर नहीं आई जब उनको बाद में पता लगा कि यह उनका ही गांव है तो उन्हें बहुत ही खुशी हुई और श्री कृष्ण को इसके लिए धन्यवाद दिया.श्री कृष्ण ने सुदामा को बिना मांगे ही सब कुछ दे दिया था.

Related- राजा हरिश्चंद्र की कहानी satyavadi raja harishchandra story in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा Sudama charitra story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के लिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *