विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध vidyarthi aur rajneeti essay in hindi

vidyarthi aur rajneeti essay in hindi

विद्यार्थी जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जब हम पढ़ाई करते हैं तो हमारा मानसिक विकास होता है, हमारा ज्ञान बढ़ता है इसी अवस्था में हमको अच्छाई और बुराई के विषय में जानकारी मिलती है । हम सभी जानते हैं की हम जो बीज खेत में बोते हैं वही फसल हम काटते हैं क्या कभी ऐसा भी होता है की बीज हम गेहूं का डालें और फसल हमको चना की मिले? दोस्तों ऐसा नहीं होता है जो बीज हम बोते हैं वही फसल हमको मिलती है उसी प्रकार विद्यार्थी का जीवन होता है उस जीवन में जो वह सीखता है उसी से उसका भविष्य बनता है ।

vidyarthi aur rajneeti essay in hindi
vidyarthi aur rajneeti essay in hindi

image source-http://www.parentsassembly.com

आज हम देख रहे हैं कि हमारे देश की राजनीति में कितने बदलाव होते जा रहे है राजनीति और विद्यार्थी का जो जीवन होता है अगर हम दोनों को गहराई से जाने तो दोनों का आपस में गहरा संबंध दिखाई देता है । जब हमारी उमर 18 वर्ष की हो जाती है तो हमको वोट देने का अधिकार हो जाता है और हम समझदार हो जाते हैं । कुछ लोग पढ़ाई के समय से ही राजनीति मैं रुचि लेने लगते हैं और लेना भी चाहिए क्योंकि हम जब पढ़ते हैं और कई तरह की अच्छी-अच्छी बातें हम सीखते हैं तो हमको पता होता है कि हमारे देश के लिए क्या सही है और क्या गलत है।

जब कुछ समय हम राजनीति के बारे में बात करेंगे तो हम हमारे देश के विकास के बारे में सोचेंगे लेकिन हमको पढ़ाई के साथ साथ राजनीति करना चाहिए , ना की पढ़ाई छोड़कर राजनीति करना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में ही हमको हमारे हक के बारे में बताया जाता है और जब कोई हमारे हक को छीनता है तो हमको उसका विरोध करना होता है और हम लोगों की भलाई के लिए राजनीति में आ जाते हैं। विद्यार्थी जीवन में हमको कई बार अपने हक के लिए भी लड़ना पड़ता है ।

आज हम देख रहे है कि राजनीति कितनी गंदी हो चुकी है राजनीति में कई नेता झूठ बोलकर चुनाव में जीत जाते हैं जीतने के बाद वह जनता को भूल जाते हैं । आज राजनीति की चर्चा गली गली में हो रही है हर राज्य में , हर प्रदेश में राजनीति की चर्चा की जा रही है आज विद्यार्थी के जीवन मैं राजनीति का होना आम बात है । कई राजनेता विद्यार्थियों का सहारा लेकर राजनीति करते हैं लेकिन विद्यार्थियों को ऐसे राजनेताओं से बचना चाहिए जो उनकी मदद लेकर चुनाव जीत जाते हैं फिर ना तो वह विकास करते हैं और ना ही विद्यार्थी के भविष्य के बारे में सोचते हैं ।

कई राजनेता राजनीति मैं सफल होने के लिए दंगे फसाद करवाते हैं और जनता के बीच में जाकर उनकी सहायता करने का ढोंग रचते है और जनता को पागल बनाकर चुनाव में जीत जाते हैं क्योंकि जनता को यह पता नहीं होता कि वह नेता किस तरह का है, उसका व्यवहार कैसा है और उसकी पिछली जिंदगी किस तरह की है यहा तक कि कई गुंडे राजनीति में आकर गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हैं ।

अगर हमको राजनीति सुधारना है तो विद्यार्थी जीवन को सुधारना होगा क्योंकि विद्यार्थी ही हमारे देश के आने वाले भविष्य होते हैं । वह जिस प्रकार की शिक्षा प्राप्त करते हैं अपने जीवन को उसी के हिसाब से आगे बढ़ाते हैं। अगर वह सही तरह से शिक्षा प्राप्त नही करेंगे तो उनकी सोच भी गलत होगी । जब वह राजनीति में आएंगे तो गलत तरीके का फायदा उठाकर हमारी देश की जनता को नुकसान पहुंचाएंगे। अगर विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा दी जाए, देश के विकास के बारे में समझाया जाए तो वह राजनीति में आकर हमारी जनता से किए गए वादों को भी पूरा करेंगे और बिगड़ी हुई राजनीति को भी सुधार पाएंगे ।

हमें बताये की ये पोस्ट vidyarthi aur rajneeti essay in hindi आपको कितनी पसंद आई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *