आदर्श विद्यार्थी पर कविता Poem on ideal student in hindi

Poem on ideal student in hindi

दोस्तों एक आदर्श विद्यार्थी वह विद्यार्थी होता है जिसमें विद्यार्थी के सब कुछ गुण होते हैं आदर्श विद्यार्थी सत्य बोलता है वह अपने जीवन में हमेशा ईमानदारी अपनाता है, वह बड़ों का, अपने गुरुओं का, माता पिता का सभी का सम्मान करता है वह पढ़ाई में भी बहुत ही होशियार होता हैं। आदर्श विद्यार्थी हमारे परिवार ही नहीं बल्कि हमारे पूरे देश का नाम रोशन करते हैं वह देश में एक ऐसी उपलब्धि हासिल करते हैं जिससे देश हमेशा आगे बढ़ता चला जाता है वास्तव में आदर्श विद्यार्थी हर किसी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आज हमने आदर्श विद्यार्थी पर एक कविता लिखी है आप इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते है हमारी आज की इस कविता को

Poem on ideal student in hindi
Poem on ideal student in hindi

देश की तस्वीर बदल देता है विद्यार्थी
आदर्श बनकर दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाता है विद्यार्थी
गुरुओ का नाम रोशन करता आदर्श विद्यार्थी
परिवार की शान में चार चांद लगाता आदर्श विद्यार्थी

आदर्श विद्यार्थी से स्कूल की तकदीर बदलती है
आदर्श विद्यार्थी से देश की तस्वीर बदलती है
हर समय बस देश में खुशियां दमकती हैं
विद्यार्थी के आदर्शों की खुशबू महकती है

सत्य ईमानदारी के गुण हमेशा व्याप्त रहते हैं
गुरुओ माता पिता का वो सम्मान करते हैं
देश की तस्वीर बदल देता है विद्यार्थी
आदर्श बनकर दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाता है विद्यार्थी

Related-छात्रो के लिए हास्य कविता Hindi hasya kavita for students

छात्रो के लिए प्रेरणादायक कविता Inspirational poem in hindi for students

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Poem on ideal student in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *