छात्रो के लिए प्रेरणादायक कविता Inspirational poem in hindi for students

Inspirational poem in hindi for students

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों छात्र जीवन वास्तव में हमारे जीवन का एक ऐसा भाग होता है जो हमारे लिए बहुत ही खास होता है छात्र जीवन में ही हम निर्णय लेते हैं कि जीवन में हमें क्या करना है, किस लक्ष्य तक पहुंचना है हम इसके लिए मेहनत करते हैं.हमारे देश के छात्र ही आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर पहुंचते हैं और इस देश दुनिया में कुछ ऐसा करते हैं जिससे हर कोई उन्हें जानता है और उन पर गर्व करता है आज हम आपके लिए लाए हैं छात्रों पर लिखित हमारी स्वरचित कविता इसे आप पढ़िए और अपने आपपर गर्व महसूस कीजिए तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की लिखित कविता को

Inspirational poem in hindi for students
Inspirational poem in hindi for students

छात्र से ही देश महान बनता है
छात्र से ही परिवार का मान बढ़ता है
छात्र ही डॉक्टर बन के जीवन दान देता है
छात्र ही शिक्षक बन के ज्ञान देता है

छात्र ही आकाश में सपनों की उड़ान भरता है
छात्र ही उन्नति की छलांग भरता है
छात्र ही सुरक्षा का एक माध्यम बनता है
छात्र ही देश की शान बनता है

छात्र ही देश की शक्ति होती है
छात्र ही देश की प्रगति होती है
छात्र से ही हर घर में खुशी होती है
इस देश और जहां में खुशी होती है

Related- गुरु शिष्य परंपरा पर कविता guru shishya parampara par kavita

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई ये कविता Inspirational poem in hindi for students पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *