लोकोक्ति पर निबंध Hindi essay on proverbs

Hindi essay on proverbs

लोकोक्तियां एक कहावत है वास्तव में हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं लोकोक्तियां कहावतें कुछ ही शब्दों में हमें बहुत सारा ज्ञान दे देती हैं वास्तव में हमारे जीवन में लोकोक्ति का बड़ा ही महत्व है। लोकोक्तियां कुछ महान लोगों या एक समाज के द्वारा किसी विषय पर कुछ वास्तविक बातें होती हैं जो उनके अनुभवों को दर्शाती हैं. लोकोक्तियां से हम पूरी बात को समझ कर उस विषय के प्रति पूरा ज्ञान ले सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

हम अपने स्कूल, कॉलेजों में कई तरह की लोकोक्तियां पढ़ते हैं जो विशेष रूप से हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं. लोकोक्तियां कई विषय पर हो सकती हैं जैसे कि पछताना, आपसी फूट, सच और झूठ, दोस्ती शत्रुता, कंजूस व्यक्ति, किसी कार्य का परिणाम, ज्ञान शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर भी लोकोक्तियां होती हैं इन विषयों पर लिखी गई लोकोक्तियां वास्तव में हमें बहुत सारा ज्ञान प्रदान कराती हैं।

Hindi essay on proverbs
Hindi essay on proverbs

तो चलिए जानते हैं कुछ लोगों की लोकोक्तियों के बारे में अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत, घर का भेदी लंका ढाए, दूध का दूध पानी का पानी, स्वास्थ्य ही धन है, ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है, ज्ञान शक्ति है, दोनों हाथों में लड्डू, बगल में छुरी मुंह में राम राम, सौ सुनार की एक लोहार की जैसी कई लोकोक्तियां है जो वास्तव में हमारा मार्गदर्शन करती है हमें कई तरह की शिक्षा प्रदान कराती हैं हमें इन महान लोगों के द्वारा कही हुई लोकोक्तियों को समझना चाहिए, उनसे जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.

लोकोक्तियां वास्तव में सुनने में भी अच्छी लगती हैं और उनका महत्व भी होता है यह किसी महापुरुष के जीवन का पूरा ज्ञान भी हो सकती है। हमें लोकोक्तियों से सीख लेना चाहिए और अपने जीवन को बदलने का, सही मार्ग पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए. बहुत से लोग जो बड़ी-बड़ी बातों से नहीं समझ पाते वो इन लोकोक्तियों या कहाबतो से सब कुछ समझ जाते हैं वास्तव में इन कहाबतो का हमारे जीवन पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Hindi essay on proverbs पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह पोस्ट कैसी लगी जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *