बसंत पंचमी पर अनमोल वचन व् कविता Vasant panchami quotes, poem in hindi

Vasant panchami quotes in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बसंत पंचमी पर हमारे द्वारा लिखित विचार एवं कविता. आप इन्हें जरूर पढ़ें. बसंत पंचमी का हमारे जीवन में काफी महत्व है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है, मां सरस्वती बुद्धि का भंडार होती हैं बसंत पंचमी कई स्कूल कॉलेजों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, कई समारोह इस दिन किए जाते हैं. बसंत पंचमी को माँ सरस्वती की अर्चना की जाती है चलिए पढ़ते हैं बसंत पंचमी पर हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को

Vasant panchami quotes, poem in hindi
Vasant panchami quotes, poem in hindi
  1. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती जी को याद करना काफी शुभ होता है
  2. बसंत पंचमी से बसंत का आगमन होता है तो वातावरण चारों ओर खिल जाता है
  3. जब बसंत पंचमी पर कई स्कूलों में बड़े समारोह किए जाते हैं तो यह बसंत ऋतू में बहुत ही अच्छा एहसास होता है
  4. ठंडी ठंडी हवाओं का एहसास सिर्फ सोचने भर से ही मन को मदमस्त कर देता है
  5. बसंत ऋतु मां सरस्वती जी का त्यौहार है
  6. बसंत पंचमी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खास होती है क्योंकि मां सरस्वती बुद्धि की देवी होती है
  7. इस बसंत में रंग बिरंगे फूलों का खिलना और बाग बगीचो में घूमना मुझे बहुत भाता है
  8. बसंत पंचमी जब आती है तो अपने साथ कई सारी खुशियां लेकर आती है
  9. बसंत पंचमी से ऋतुओ का राजा बसंत ऋतु का आगमन होता है
  10. बसंत ऋतु से ठंड का एहसास कम हो जाता है और एक बहुत ही अच्छा अहसास हमें देखने को मिलता है

बसंत पंचमी पर कविता Vasant panchami quotes, poem in hindi

बसंत पंचमी आई है
बहुत सी खुशियां लाई है
हर बच्चे के चेहरे पर
मुस्कान लेकर आई है

सरस्वती मां को नमन करें
जीवन में हम आगे बढ़े
ठंड को दूर करने आई है
ये बसंत पंचमी आई है

बसंत ऋतु संग लाई है
चारों और खुशहाली छाई है
ये गौरैया भी चहक रही है
चारों ओर खुशबू महक रही है

रंग बिरंगे फूल खिले हैं
बच्चे भी फूल जैसे खिले हैं
हरियाली चारो ओर छाई है
बसंत ऋतु अब आई है

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी बसंत पंचमी पर कविता Vasant panchami quotes, poem in hindi आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे किसी भी आर्टिकल को आप भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *