बसंत पंचमी पर भाषण speech on basant panchami in hindi

speech on basant panchami in hindi

दोस्तों आप सभी कैसे हो, आज मैं आपको बसंत पंचमी के बारे में बताने जा रहा हूं । बसंत पंचमी हमारे भारत का सबसे अच्छा त्यौहार है । बसंत पंचमी के दिन हम सभी खुशियां मनाते हैं । हम सभी को मां सरस्वती की पूजा वंदना करके मां सरस्वती से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि माँ हम सभी को बुद्धि दे जिससे बुद्धि का उपयोग करके हम आगे बड़े । यहां पर जितने लोग बैठे हैं मैं उनका स्वागत करता हूं । आप अपना कीमती समय निकालकर उपस्थित हुए मुझे बहुत अच्छा लगा इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं । आज हम सभी बसंत पंचमी का त्यौहार एक साथ मिलकर मनाने जा रहे हैं । पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि बसंत पंचमी का त्यौहार सब से अच्छा त्यौहार है । बसंत पंचमी के दिन हम सभी के जीवन में खुशियां आती हैं बसंत पंचमी के दिन हम सभी मां सरस्वती की पूजा वंदना करते हैं ।

speech on basant panchami in hindi
speech on basant panchami in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki

बसंत पंचमी के दिन हमारी फसलें पक कर तैयार होती हैं । बसंत पंचमी के दिन से ऋतु में परिवर्तन होता है । हम बसंत पंचमी का दिन नई ऋतु आने की खुशी में मानते हैं । जब बसंत ऋतु आती है तब ठंड कम होने लगती है और हमें गर्मी का एहसास होने लगता है । बसंत ऋतु के दिन हर साल हमारे गांव में मेला लगता है और हम सभी घूमने के लिए जाते हैं । मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि बसंत ऋतु का स्वागत हम सभी को खुशियों के साथ करना चाहिए । हम सभी मिलकर इस त्यौहार को बनाने जा रहे हैं जिन जिन लोगों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया है वह यहां स्टेज पर आकर परफॉर्मेंस देंगे और हम सभी को उनके परफॉर्मेंस को देखना है । जो व्यक्ति अच्छा परफॉर्मेंस देगा हम उसे इनाम भी देंगे। इस प्रतियोगिता को रखने का सबसे बड़ा मकसद था की हमारे घर के बच्चे भी स्टेज पर आएं और अपना अपना हुनर दिखाएं । जो लड़का अच्छा परफॉर्मेंस करेगा उसको सम्मानित किया जाएगा।

यहां पर नृत्य , नाटक ,कथा और गाने इन विद्यार्थियों के द्वारा गाए जाएंगे और मैं आप लोगों से यह कहना चाहता हूं कि जब यह लोग परफॉर्मेंस दे तो हमें तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाना होगा । मैं इन बच्चों से कहना चाहता हूं कि जब मैं छोटा था तब मैं भी आप ही की तरह बसंत पंचमी के दिन इस कार्यक्रम में आता था और मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से कई बार परफॉर्मेंस दे चुका हूं और सम्मानित हो चुका हूं । आज आप लोगों ने बसंत पंचमी के इस कार्यक्रम में मुझे बुलाया मैं आपका आभारी हूं और मैं कोशिश करूंगा कि आपके इस कार्यक्रम को मैं सफल बना सकूं । मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं कि बसंत पंचमी के दिन हम सभी को मां सरस्वती से ज्ञान बुद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए क्योंकि जब हमारे अंदर ज्ञान बुद्धि का विकास होगा तब हम सभी क्षेत्र में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे । बसंत पंचमी के इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं आप सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं कि हम अपनी बुराइयों को छोड़कर आज से एक अच्छाई की शुरुआत करें और यह कोशिश करें कि अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं करेंगे ।

मैं आप लोगों से इस मंच के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि आप सभी अच्छे अच्छे कार्य करें और कभी भी कोई ऐसा कार्य न करें जिस कार्य से दूसरा व्यक्ति परेशान ना हो । जब हम समाज के लिए और देश के लिए अच्छा काम करते हैं तो हमारे साथ साथ हमारे समाज के लोग भी खुश रहते हैं और समाज भी हमारा सम्मान करता हैं । मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो लोग अपनी बच्चियों को नहीं पढ़ा रहे हैं मैं उन लोगों से इस मंच के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि लड़कियों को भी पढ़ाना चाहिए। लड़कियों को पढ़ाने के लिए हमारे देश की सरकार के द्वारा कई सहायता की जाने लगी है । हमें लड़की और लड़के में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए और मां सरस्वती की पूजा बंदना कर के लड़के लड़की दोनों को स्कूल भेजना चाहिए । जब हम लड़की और लड़के में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करेंगे तब हमारा समाज और हमारा परिवार आगे बढ़ेगा । आज हमारे समाज के अंदर तरह-तरह की कुर्तियां पाई जाती हैं जब हमारे बच्चे और बच्ची स्कूल में पढ़ कर शिक्षा प्राप्त करेंगे तब ही हम इन कुरीतियों को खत्म कर पाएंगे । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं और मैं आप सभी को बसंत पंचमी की बधाई देता हूं धन्यवाद ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख बसंत पंचमी पर भाषण speech on basant panchami in hindi आपको अच्छा लगे तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *