बसंत पंचमी पर निबंध Basant panchami essay in hindi

Basant panchami essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बसंत पंचमी पर निबंध । चलिए अब हम जानेंगे कि बसंत पंचमी का हमारे जीवन में क्या महत्व है? हम सभी भारत के लोग बसंत पंचमी को किस तरह से मनाते हैं? और यह पर्व क्यों मनाया जाता है ? बसंत ऋतु का हमारे देश में क्या महत्व है ? यह सब हम जानेंगे।

Basant panchami essay in hindi
Basant panchami essay in hindi

image source – https://www.jagranjosh.com

बसंत पंचमी का दिन – बसंत पंचमी का दिन हमारे भारत के लोगों के लिए खुशी का दिन होता है । उस दिन हमारे देश के लोग मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं और विद्यार्थी भी मां सरस्वती की पूजा करते है क्योंकि मां सरस्वती बुद्धि प्रदान करती हैं। हमारे देश में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । यह कहा जाता है कि बसंत पंचमी को ही हमारे देश की फसल पक्कर तैयार हो जाती है । बसंत पंचमी से गर्मी के दिन प्रारंभ हो जाते हैं यानी ऋतु परिवर्तन होता है ।

हमारे देश में बसंत पंचमी के दिन सभी अपने घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और मां सरस्वती की पूजा बंदना करते हैं । बसंत पंचमी के दिन हमारे गांव में मेला भी लगता है । मेले में दूर दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं । हमारे गांव के मेले में उस दिन कपड़े , बर्तन ,झूले ,मिठाईयां और जूते चप्पल की दुकानें भी लगती हैं । जहां से हम सभी तरह तरह के सामान खरीदते हैं । जब हम मेले में झूला झूलते हैं तो हम सभी को बड़ा ही आनंद आता है । बसंत पंचमी का यह त्यौहार हमारे देश में खुशी लेकर आता है और हम सभी हर साल बसंत पंचमी का इंतजार करते हैं कि कब बसंत पंचमी आए और हमारे गांव में मेला लगे ।

बसंत पंचमी के दिन हमारे गांव में पूजा पाठ की जाती है । मां सरस्वती की वंदना की जाती है उस दिन हम सभी पीले वस्त्र पहनते हैं । मां सरस्वती को पीले फूल चढ़ाते हैं और मां सरस्वती से बंदना करते हैं कि हम सभी को बुद्धि दे । उस दिन हमारे गांव में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं. बसंत पंचमी के दिन हम न्रत्य, डांस करते हैं । कई तरह की प्रतियोगिताएं हमारे गांव में होती हैं।

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना – हमारे देश में यह कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करना चाहिए । जो व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करता है उसे ज्ञान, बुद्धि प्राप्त होती है। वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है । यह कहा जाता है कि विद्यार्थी को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना जरूर करना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी जब मां सरस्वती की पूजा करता हैं तो उसे ज्ञान बुद्धि प्राप्त होती है।

बसंत ऋतु के आते ही मौसम में परिवर्तन आने लगता है ठंड का मौसम धीरे धीरे जाने लगता है । बसंत ऋतु के आने से ही हमारे देश की फसल पकने लगती है। और जब बसंत पंचमी का दिन आता है तो हम सभी इसे धूमधाम से मनाते हैं । बसंत ऋतु में पेड़ पौधे खिलने लगते हैं , फूल जगमगाने लगते हैं । वसंत ऋतु के आने से हमें गर्मी का अहसास होने लगता है। बसंत ऋतु को ऋतुओ का राजा भी माना जाता है। बसंत ऋतु के आने से ही हमारे खेतों की पैदावार अच्छी होने लगती है ।

बसंत ऋतु के आने के बाद सरसों की फसल पकने लगती है । बसंत ऋतु में कई लोग पतंग उड़ाकर आनंद लेते हैं । बसंत पंचमी का यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशी और आनंद ले कर आता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करना खास माना गया है उस दिन हम सभी को मां सरस्वती की पूजा और बंदना करना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन यह कहा जाता है कि अब हम नए ऋतु का स्वागत करने जा रहे हैं और हमें भगवान से यह प्रार्थना करना चाहिए कि यह रितु हमारे जीवन में खुशी और उमंग लेकर के आए । हमारे देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं उन त्योहारों में बसंत पंचमी सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे हम सभी भारतवासी एक साथ मिलकर मनाते हैं । उस दिन हम खुशी मनाने के लिए मेला में घूमने के लिए जाते हैं। पीले वस्त्र पहनते हैं । हर घरों में पकवान बनते हैं और हम सभी मिलकर मां सरस्वती की पूजा बंदना करते हैं।

दोस्तों यह आर्टिकल बसंत पंचमी पर निबंध Basant panchami essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *