सुरभि ज्योति की जीवनी Surbhi jyoti biography in hindi

Surbhi jyoti biography in hindi

Surbhi jyoti – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सुरभि ज्योति के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भारतीय टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री सुरभि ज्योति के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Surbhi jyoti biography in hindi
Surbhi jyoti biography in hindi

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Surbhi_Jyot

सुरभि ज्योति के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – भारतीय टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को भारत देश के पंजाब राज्य के जालंधर में हुआ था । सुरभि ज्योति के पिता के बारे में ऐसा कहा जाता है कि सुरभि ज्योति के पिता रवर केमिकल का व्यवसाय करते हैं । सुरभि ज्योति की माता एक हाउसवाइफ है । सुरभि ज्योति की माता अक्सर सुरभि ज्योति को जीवन में सफल होने के बारे में बताती रहती थी । सुरभि ज्योति का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सूरज ज्योति है । सुरभि ज्योति का छोटा भाई सूरज  इंजीनियर है ।

सुरभि ज्योति की शिक्षा के बारे में –  सुरभि ज्योति बचपन से ही पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनना चाहती थी ।सुरभि ज्योति की उम्र जब पढ़ने लिखने , स्कूल जाने की हुई तब सुरभि ज्योति के पिता ने सुरभि ज्योति को शिक्षा दिलाने के लिए पंजाब राज्य के जालंधर में स्थित स्कूल शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में भर्ती करा दिया गया था । जहां से सुरभी ज्योति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करना प्रारंभ किया था । जब सुरभि ज्योति शिव पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रही थी तब वह पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करती थी ।

जब उनके स्कूल के टीचर उनको पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत करते हुए देखते थे तब वह यह कहते थे कि यह लड़की आने वाले समय में सफलता अवश्य प्राप्त करेगी । जब सुरभि ज्योति ने शिव ज्योति पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा , स्कूली शिक्षा पूरी कर ली थी तब वह आगे की पढ़ाई करना चाहती थी जिसके लिए सुरभि ज्योति ने जालंधर में स्थित एपीजे कॉलेज  मे एडमिशन ले लिया था जिस कॉलेज से सुरभी ज्योति मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश की डिग्री प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करने लगी थी  और इसी कॉलेज से सुरभि ज्योति ने मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश की डिग्री प्राप्त की थी ।

सुरभि ज्योति के पंजाबी फिल्मी कैरियर के बारे में – सुरभि ज्योति की सुंदरता और उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए सुरभी ज्योति को 2010 में पंजाबी फिल्मों में काम करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस मौके को सुरभी ज्योति ने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । सुरभि ज्योति के द्वारा 2010 में इक कुड़ी पंजाब दी फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में सुरभि ज्योति गुरमीत कौर की भूमिका निभा रही थी । इसके बाद सुरभि ज्योति के द्वारा 2012 में पंजाबी फिल्म रौला पै गया  फिल्म में अभिनय किया गया था और इस फिल्म में सुरभि ज्योति रीत का किरदार निभा रही थी ।

जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब कई दर्शकों ने इस फिल्म में सुरभि ज्योति के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद सुरभि ज्योति के द्वारा  2012 में पंजाबी फिल्म मुंडे पटियाला दे फिल्म में अभिनय किया गया था और इस फिल्म में सुरभि ज्योति प्रियंका का किरदार निभा रही थी ।

सुरभि ज्योति के टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – सुरभि ज्योति ने टीवी सीरियल कैरियर में अपने अभिनय की शुरुआत 2012 में की थी जब सुरभी ज्योति को कुबूल है सीरियल में काम करने का मौका मिला था । जब सुरभी ज्योति को 2012 में कुबूल है सीरियल में जोया फारूकी का किरदार निभाने का मौका मिला तब उन्होंने इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस टीवी सीरियल में सुरभि ज्योति के अभिनय को पसंद किया था  और इस सीरियल को पसंद किया था ।

इसके बाद सुरभि ज्योति के द्वारा 2014 में प्यार तूने क्या किया सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने  सुरभि ज्योति के अभिनय को पसंद किया गया था । इसके बाद सुरभि ज्योति के द्वारा 2015 में नागिन सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है ।इसके बाद सुरभि ज्योति के द्वारा 2016 में इश्कबाज सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है ।

इसके बाद 2017 में सुरभि ज्योति के द्वारा तनहाइयां और कोई लौट के आया है सीरियल में भी अभिनय किया जा चुका है । इस तरह से कई सीरियलों में अभिनय करके सुरभी ज्योति ने सफलता प्राप्त की है ।

सुरभि ज्योति को मिले अवॉर्ड्स के बारे में –  सुरभि ज्योति को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए 2013 में इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । सुरभि ज्योति 2013 और 2015 में गोल्ड अवॉर्ड्स भी प्राप्त कर चुकी हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख सुरभि ज्योति का जीवन परिचय Surbhi jyoti biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में जरूर बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *