मार्क ज़ुकरबर्ग अथवा फेसबुक की success story in hindi
mark zuckerberg जिन्होंने फेसबुक को launch किया जो की एक social networking site है,फेसबुक पूरे world की famous वेबसाइट है,इनका जन्म १४ मई १९८४ को newyork में हुआ था,newyork के रहने वाले mark zuckerberg को बचपन से ही internet का बड़ा ही शौक था ,ये चार भाई बहिन थे और mark इनमे से अकेले भाई थे,इनके पिता एक denstist थे और इनकी माँ एक मनोचिकित्सक थी,जब ये १० साल के थे तब इनके father ने इन्हे computer दिलवाया,और इन्होने अपने बचपन में कुछ famous games भी बनाये.
शुरुआत में इन्होने एक facemark नाम की वेबसाइट बनायी,इस website का काम ये था की किन्ही दो व्यक्तियों में से कौन सबसे ज्यादा beautiful है ये वेबसाइट इसकी जानकारी देती थी ,इसको खरीदने के लिए microsoft ने मार्क ज़ुकेरबर्ग से बात की लेकिन मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इसके लिए मना कर दिया ,इसके बाद इन्होने २००४ में thefacebook.com नाम का domain registered किया लेकिन तब ये only hardword university तक के student को उपलब्ध थी फिर thefacebook.com की सुबिधा एक दूसरी यूनिवर्सिटी के बिद्यार्थियो के लिए उपलब्ध करायी गयी,जब इस website पर लगभग 4000 से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हो गए तोह मार्क ज़ुकेरबर्ग के partner eduardo saverin ने इसमें कुछ और programmers डालने की आवश्यकता महसूस की.
after some times इसकी सुबिधा सभी को उपलब्ध करायी गयी.अब के time में facebook के 60 % शेयर्स मार्क जुकेरबर्ग के नाम है और 35 % eduardo saverin के नाम पर है और 5 % शेयर्स darren moskowitz के नाम पर है.बाद में thefacebook का नाम फेसबुक रख दिया गया.
एक बार yahoo ने फेसबुक से अपने Project के साथ काम करने के लिए ऑफर दिया लेकिन मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इसे मन कर दिया.
मार्क ज़ुकेरबर्ग की शादी २०१२ में हुई और १ दिसंबर २०१५ को ये एक बच्ची के पिता बने .इस ख़ुशी में मार्क ने facebook के 99 % शेयर्स दुनिया की भलाई के लिए दान करने का फैसला किया .मार्क ज़ुकेरबर्ग के ऊपर एक बुक भी लिखी गयी है और the social network (2010) एक मूवी भी बनीं है जो आप को जरूर ही देखनी चाहिए.
आज google के बाद अगर सबसे pupular website है तोह वह फेसबुक ही है
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह इसे share जरूर करे।