ए.आर रहमान जीवनी A R rahman biography in hindi
A R rahman biography in hindi
ए . आर . रहमान जी हमारे भारत के प्रसिद्ध संगीतकार है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से संगीत के क्षेत्र में सफलता हासिल की । ए . आर . रहमान जी का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है वह बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में आना चाहते थे और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह कर दिखाया । वह भारत के प्रसिद्ध संगीतकार के रूप में अपनी छवि बनाने में कामयाब रहे और आज भी हमारे भारत में उनके कई प्रशंसक हैं जो उनके संगीत को सुनते हैं उन्हें उनके संगीत को सुनने में आनंद आता है और हमारा मन उनके संगीत को हमेशा सुनना चाहता है ।
ए . आर . रहमान जी का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ । इनका जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ उनका परिवार बहुत ही गरीब था, उनके पिता फिल्मों में काम करते थे और ए . आर . रहमान जी बचपन से ही अपने पिता की मदद किया करते थे । जब ए . आर . रहमान जी 9 वर्ष के थे तब उनके पिताजी की मृत्यु हो गई और उनकी घर की आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई और वह अपने घर को नहीं चला पा रहे थे तब उनके पिता के द्वारा लिया गया सामान बेचकर वह अपना घर चलाने लगे ।
ऐसी बिगड़ती हुई परिस्थिति को देखकर ए . आर . रहमान जी मेहनत करते चले गए और संगीत को सीखते सीखते आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि भारत के हर नागरिक उनको जानने लगे हैं और उनके संगीत से प्यार करने लगे हैं । संगीत के क्षेत्र में ए . आर . रहमान जी की इस सफलता से हम सभी सीख ले सकते हैं की दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो हम नहीं कर सकते, हमारी जिंदगी में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आए अगर हम उन कठिनाइयों का डटकर सामना करें तो हर मुसीबतों को हम हरा सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
ए आर रहमान जी ने अपने केरियर की शुरुआत 1990 में तमिल की फिल्म से की और उन्होंने तमिल के लोगों का दिल जीत लिया और वह संगीत के माध्यम से सफलता की ओर बढ़ने लगे । तमिल के साथ साथ उन्होंने फिल्म जगत में आकर कई फिल्मों में काम करके संगीत जगत में अपने नाम का डंका बजा दिया । आज हमारे देश में कई संगीत प्रेमी उनको बहुत पसंद करते हैं और जो व्यक्ति संगीत सीखना चाहता है और संगीतकार बनना चाहता है वह ए . आर . रहमान जी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि उनका संगीत इतना मधुर है जो भी उनके संगीत को सुनता है वह संगीत सुनकर गदगद हो उठता है ।
उनके पिता आर . के शेखर जी फिल्मों में काम किया करते थे और अपने बेटे की हेल्प लिया करते थे । ए आर रहमान जी इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता के गुजरने के बाद जब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तब उनको फिल्म जगत में आने और काम करने का मौका मिला और उन्होंने उस मौके का फायदा उठाकर एक सफल संगीतकार बनने की ओर कदम बढ़ाए। संगीतकार बनने के पहले उनके पास एक साथ 4 कीबोर्ड बजाने की कला थी जो उन्होंने अपने पिता से सीखी और उसी के माध्यम से वह अपना घर चलाते थे ।
ए आर रहमान जी का विवाह सायरा बानो जी से हुआ और उनके तीन बच्चे भी हैं जिनका नाम खतीजा , रहीमा ,और अमीन है वह अपने बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं और उनकी हर जरूरतों को पूरा करते हैं । ए . आर . रहमान जी बहुत सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं उनका व्यवहार भी लोगों के प्रति अच्छा है ए . आर . रहमान जी को कभी भी घमंड नहीं हुआ । वह छोटे लोगों से भी अच्छा व्यवहार रखते है। ए . आर . रहमान जी ने हमारे देश को इतना अच्छा संगीत दिया जिसको सुनकर हमारा मन गदगद होने लगता है ।
ए . आर . रहमान जी को कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं जैसे कि BAFTA , गोल्डन अवॉर्ड , राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और 15 फिल्म फेयर अवार्ड भी ए आर रहमान जी को मिल चुके हैं यह अवॉर्ड उनको अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर मिले हैं ।
आज ए . आर . रहमान जी संगीत की दुनिया के बादशाह बन गए हैं और उनका संगीत के मुकाम तक पहुंचने का सफर पूरा हो चुका है ।
- हनी सिंह की जीवनी Honey singh biography in hindi language
- लता मंगेशकर की जीवनी Biography of lata mangeshkar in hindi
ये आर्टिकल A R rahman biography in hindi पसंद आये तो इसे शेयर जरुर करे.