नर्सिंग सेवा पर भाषण या स्पीच Speech on nursing profession in hindi

Speech on nursing profession in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नर्सिंग सेवा पर भाषण या स्पीच के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर नर्सिंग सेवा पर भाषण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Speech on nursing profession in hindi
Speech on nursing profession in hindi

Image source – https://www.needpix.com/photo/400993/nurse-bless-you-drugs

नमस्कार दोस्तों मैं अरुण नामदेव आप सभी लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत , बंधन , अभिनंदन करता हूं । जैसा कि आप सभी जानते हो कि हम सभी लोगों ने मिलकर यह कार्यक्रम नर्सिंग सेवा के सम्मान में रखा है । इस कार्यक्रम में सभी नर्सों को सम्मानित किया जाएगा । इससे पहले हम कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाएं । मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय जी हैं । जो कुछ क्षणों में हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे । अब मैं आपसे नर्सिंग सेवा पर दो शब्द बोलने की इजाजत चाहता हूं । क्या आप सुनने के लिए तैयार हो , ठीक है ।

यहां पर उपस्थित सभी लोगों को मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे स्टेज पर मंच संचालन करने के लिए कहा । दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं की नर्स हमारे लिए कितनी उपयोगी है । नर्स , सेवा और समर्पण का दूसरा नाम है । जिस तरह से एक बच्चे की देखभाल मां के द्वारा की जाती है उसी तरह से जब हम बीमार पड़ जाते हैं और इलाज कराने के लिए अस्पताल में जाते हैं तब नर्स के द्वारा ही एक मां की तरह बीमार दुखी व्यक्ति की सहायता की जाती है । पूरे संसार में समाज के लिए नर्सिंग सुबिधा बहुत ही आवश्यक है ।

एक नर्स की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती हैं और नर्स को किस तरह से मरीज की देखभाल करना चाहिए यह  तब पता चला जब फ्लोरेंस नाइटेंगल सामने आई और उन्होंने नर्स की पूरी जिम्मेदारियां निभाते हुए काम किया था ।  बीमार दुखियों की सहायता के लिए नर्सिंग की सुविधा पूरी दुनिया में होनी चाहिए । सन 1853 में पहली बार थियोडोर फ्लाइडनर ने अस्पताल बनवाया था । जिस अस्पताल में मरीजों को अच्छी सुविधा देने के लिए अच्छे स्वभाव की नर्सों को रखा गया था । जब नसों की अच्छी सुविधा इस हॉस्पिटल में देखी गई तब ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की स्थापना की गई थी ।

जिस इंस्टिट्यूट में नर्सों को ट्रेनिंग दी जाती थी । आज पूरी दुनिया में नर्सिंग सुविधा उपलब्ध है और सभी हॉस्पिटलों में नर्सों के माध्यम से मरीजों की देखभाल की जाती है । दोस्तों मैं आपको बता दूं कि हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय जी पधार चुके हैं । मैं हमारे इस कार्यक्रम के सह संयोजक महोदय से निवेदन करता हूं कि वह माननीय विधायक महोदय जी को साथ में लेकर आएं और यथावत स्थान पर बैठाएं ।

अब मैं विधायक महोदय जी से निवेदन करता हूं कि वह मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला चलाकर इस कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाएं । अब मैं माननीय विधायक महोदय जी से निवेदन करता हूं कि वह मंच के माध्यम से नर्सिंग पर दो शब्द कहें ।

नमस्कार दोस्तों , मैं यहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को  धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया । जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नर्स जो मरीज के लिए कुर्बानी देती है , मरीज की देखभाल करती है ।  नर्स जैसी देखभाल मां के द्वारा भी नहीं की जाती होगी । इसलिए नर्स को सेवा और समर्पण का दूसरा नाम दिया गया हैं । नर्स अस्पतालों में मरीजों की देखभाल करके मरीज के जीवन में खुशी लाने का काम करती है ।

नर्स को जितना भी सम्मान दिया जाए उतना कम है । यहां पर उपस्थित सभी नर्सों से मैं यही आशा करता हूं कि वह इसी समर्पण भाव से  मरीजो की देखभाल करती रहे । हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नर्सिंग की सेवा प्रारंभ की गई है । जब एक नर्सिंग सेवा दुनिया में उपलब्ध नहीं थी तब मरीज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । मरीज अपने दुखी जीवन को बड़ी कठिनाई के साथ जीता था ।जब से नर्सिंग सेवा प्रारंभ हुई है तब से मरीज के जीवन में खुशी आई है ।

बड़ी से बड़ी , छोटी से छोटी बीमारी से ग्रसित मरीज नर्स की देखभाल में अपनी बीमारी को खत्म करता है । यदि नर्स का समर्पण यदि देखना है तो अस्पतालों में जाकर किसी मरीज से पूछो कि नर्स मरीज की किस तरह से देखभाल करती है । कुछ ऐसे मरीज भी होते हैं जो उठने बैठने , खाने पीने के लिए भी मोहताज होते हैं । उन मरीजों के लिए एक नर्स भगवान के समान होती है । जिस तरह से डॉक्टर मरीज के लिए भगवान होता है उसी तरह से नर्स भी मरीज के लिए भगवान के समान होती है । अब हम इस कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हैं ।

मैं कमेटी से निवेदन करता हूं कि वह एक-एक करके सभी नर्स स्टाफ को मंच पर भेजें जिससे कि मैं उनको प्रमाण पत्र और उनकी सेवा समर्पण के लिए सम्मान दे सकूं । जब मैं अपने हाथों से दया भाव समर्पण की देवी नर्स को पुरस्कार दे रहा था तब मैं अपने जीवन में आनंद प्राप्त कर रहा था । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं जय हिंद जय भारत ।

यहां पर उपस्थित सभी लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वह माननीय विधायक महोदय की सुंदर स्पीच के लिए तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करें । मैं आप सभी लोगों से यह आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को यह कार्यक्रम पसंद आया होगा ।  हम सभी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से नर्स की महत्वता के बारे में जाना है । इसी बात के साथ हम इस कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हैं । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद जय हिंद जय भारत ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख नर्सिंग सेवा पर भाषण Speech on nursing profession in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *