संयुक्त परिवार पर निबंध Sanyukt parivar essay in hindi
Sanyukt parivar essay in hindi
joint family essay in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल संयुक्त परिवार पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है आज जैसे की हम देखें तो संयुक्त परिवार पर निबंध कई स्कूलों की परीक्षा में लिखने के लिए दिया जाता है हमारे इस निबंध का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं साथ में संयुक्त परिवार के बारे में यह आर्टिकल आपको अच्छी जानकारी देगा.

image source-https://www.elixiruniverse.com/values-of-joint-family-system/
प्रस्तावना-
संयुक्त परिवार से तात्पर्य परिवार के सभी सदस्य दादा दादी,चाचा चाची,माता पिता,उनके पुत्र सभी मिल जुलकर एकजुट रहें इसे ही हम संयुक्त परिवार कहते हैं.बदलते जमाने के साथ संयुक्त परिवार बहुत ही कम बचे हैं संयुक्त परिवार अलग-अलग होकर एकल परिवार में विभाजित हो रहे हैं और अपने जीवन को यापन कर रहे हैं एक तरफ हम देखे हैं तो संयुक्त परिवार हर किसी के लिए बहुत ही फायदेमंद है लेकिन संयुक्त परिवार की डोर सही तरह से नहीं चलाई जाए तो वास्तव में हमे बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
संयुक्त परिवार से फायदे-
वास्तव में संयुक्त परिवार के बहुत सारे फायदे हैं संयुक्त परिवार के जरिए हम जीवन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं वस परिवार को सही तरह से चलाना आना चाहिये. अगर हम संयुक्त परिवार में रहते हैं और यदि हम किसी भी तरह की मुसीबत में फंसते हैं तो संयुक्त परिवार के सदस्य हमारी हर तरह से मदद कर सकते हैं और हम पल भर में उस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं.
वास्तव में इस जीवन में बहुत सी परेशानियां आती हैं आज के इस आधुनिक युग में कोई किसी का नहीं होता लोगों के पास किसी की मदद करने के लिए समय भी नहीं होता अगर हम संयुक्त परिवार में रहते हैं तो वाकई में हमें फायदा हो सकता है.
आज के इस आधुनिक युग में जैसे कि हम देख रहे हैं की महिला और पुरुष दोनों नौकरी या बिजनेस में लगे हुए हैं इस वजह से बच्चों की सही परवरिश नहीं हो पाती लेकिन अगर परिवार संयुक्त परिवार हो तो वास्तव में जिंदगी में खुशहाली आ सकती है और परिवार के दादा दादी बच्चों को संभाल सकते हैं, उनकी अच्छी तरह से परवरिश कर सकते हैं.
यदि हम संयुक्त परिवार में रहते हैं तो हमारे बच्चे घर में ही परिवार के बच्चों के साथ खेल कूद सकते हैं, अपना मनोरंजन कर सकते हैं जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.आज के जमाने में कई बच्चे ऐसे होते हैं जो बुरी संगति में फंसकर बिगड़ जाते हैं संयुक्त परिवार में काफी हद तक इस तरह की प्रॉब्लम से हम बच सकते हैं.
एकल परिवार में महिलाएं घर पर अकेले रहते रहते बोर होती हैं जो घर में कामकाज करने वाली महिलाएं रहती हैं पुरुष वर्ग दिन में नौकरी बिजनेस करने के लिए चले जाते हैं और महिलाएं दिनभर बोर होती हैं उन्हें कई मानसिक बीमारियां भी हो सकती हैं वहीं दूसरी और संयुक्त परिवार में परिवार की महिलाएं एक दूसरे से बातचीत करके अपना टाइम पास कर सकती हैं और किसी बड़ी प्रॉब्लम में फंसने से भी बच सकते हैं.
Related-समय का सदुपयोग हिंदी निबंध Samay ka sadupyog par nibandh
किसी त्योहार को सही ढंग से मिलकर मनाना-अगर हम एक संयुक्त परिवार में रहते हैं तो वास्तव में हम अपने पूरे परिवार के साथ मिलजुलकर त्योहारो को मनाकर अपनी खुशी को और भी बढ़ा सकते हैं. आजकल हम देखते हैं की एकल परिवार की वजह से त्योहार हम पहले जैसे धूमधाम से नहीं मना पाते अगर हम संयुक्त परिवार में रहते हैं तो बच्चों, बूढ़ों,नौजवान, महिलाओं को सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर त्योहार मनाने में बहुत ही खुशी का अनुभव होता है लेकिन आजकल संयुक्त परिवार ना होने की वजह से त्योहार पहले जैसे नहीं लगते.
अगर हम परिवार में अकेले रहते हैं तो यदि पत्नी को कोई भी समस्या होती है या गर्भावस्था का समय चल रहा होता है तो स्त्री पुरुष को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस समय एक महिला का होना साथ में जरूरी है लेकिन संयुक्त परिवार में बहुत सारी महिलाएं होती हैं जिससे उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ता हर परिस्थिति में परिवार वाले एक दूसरे का सहयोग करते हैं इस तरह से हम देखें संयुक्त परिवार से काफी लाभ है.
संयुक्त परिवार से हानि –
वास्तव में संयुक्त परिवार से लाभ अनेक है लेकिन कुछ हानि भी है अगर हम संयुक्त परिवार को सही तरह से नहीं चलाते हैं तो हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
संयुक्त परिवार के सदस्यों में से अगर किसी की आमदनी कम होती है तो उसको कई बार ताने सुनने पड़ते हैं जिस वजह से संयुक्त परिवार बिखर जाते हैं उनमें झगड़े शुरू हो जाते हैं इस तरह की परिस्थिति में परिवार के सदस्यों को चाहिए कि वह समझदारी से काम लें.
संयुक्त परिवार में कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है की किसी महिला विशेष पर ही काम का बोझ सोप दिया जाता है जिस वजह से वह काम अकेले कर-कर के थक जाती है और इसी वजह से परिवार में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं और संयुक्त परिवार बिखर जाता है.
कई बार ऐसा भी होता है की परिवार कि बच्चों में किसी वजह से झगड़े होते हैं और इस वजह से परिवार की महिलाएं आपस में झगड़ने लगते हैं और परिवार बिखर जाते हैं.
संयुक्त परिवार में अधिकतर महत्वपूर्ण फैसले बड़े-बुजुर्ग लेते हैं लेकिन छोटो को कुछ भी नहीं समझा जाता इस वजह से परिवार में झगड़ा हो जाता है या फिर परिवार बिखर जाते हैं.
उपसंहार-
वास्तव में संयुक्त परिवार को हम देखें तो हर दृष्टि से संयुक्त परिवार हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं हमें संयुक्त परिवार को बनाए रखने के लिए, संयुक्त परिवार में खुश रहने के लिए परिवार के सदस्यों के बारे में सोचना चाहिए, उनको इज्जत देना चाहिए,कोई भी कार्य आपसी सहमति से करना चाहिए तभी हम संयुक्त परिवार में खुशहाली के साथ रह सकते हैं इस तरह से वास्तव में संयुक्त परिवार हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Sanyukt parivar essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले हैं और हमें कमेंटस के जरिये बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल joint family essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आरतिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।
Its very good and very helpful
Thanks sir
Very very nice essay….
Very good
Its best & helpful essay.
Thanx…
It’s very good
thank you
आज के आधुनिक दौर में संयुक्त परिवार की कल्पना करना बहुत मुश्किल है, मैं संयुक्त परिवार का विरोधी नहीः हूँ लेकन समय की तेज़ धरा और जीवन शैली में परिवर्तन होने की वजह। मुश्किल हो गया है, शहरों में माकन छोटे छोटे होते है, गाँव और कस्बो की तुलना में, इस लिए आज कल एकल परिवार ही ज़्यादा दिखाई पड़ते है, लेकिन में आशा करता हूँ सब लोग खुश रहे और एकल परिवार में रहते हुए भी संयुक्त परिवार विचार धारा को अपने अंदर सजोय कर ज़रूर रखे ,मेल जोल। और एक दूसरे के साथ में अच्छा व्यहवार करे, मनुष्य का असली जीवन एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव और सदभावना का नाम है, ऊंच -नीच ,ज़ात -पात छोटा बड़ा यह सब बातें इंसान के अंदर नफरते को जन्म लेती है, और नफरते इंसान के जीवन में दुःख और अहंकार को भर देती है,