समय का सदुपयोग हिंदी निबंध Samay ka sadupyog par nibandh
Samay ka sadupyog par nibandh
Utilization of time essay in hindi-दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Samay ka sadupyog par nibandh दोस्तों दुनिया में समय का बड़ा ही महत्व है,हमें समय का महत्व समझते हुए उसका सदुपयोग करना चाहिए जिसने भी इसका सदुपयोग किया है
वह दुनिया में काफी आगे बढ़ा है दोस्तों कहते हैं कि अगर कोई स्वादिष्ट फल खाने को मिल जाए और उसका स्वाद आप ना ले पाये तो इससे बुरा कुछ हो नहीं सकता इसी तरह से अगर आपके पास बहुत सारा समय है और उसको आप सही उपयोग नहीं कर रहे हो और उसको किसी ऐसे काम में लगा रहे हो जिस का कोई उपयोग नहीं है तो आप जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पाओगे.
दोस्तों हर इंसान की शुरुआत होती है स्टूडेंट लाइफ से.एक स्टूडेंट जब स्कूल में पड़ता है तो उसके मां बाप उसको लेकर काफी सारे सपने देखते हैं और हर मां बाप चाहते है कि उसका बच्चा अच्छे से लगन से पढ़ाई करें लेकिन अगर वह स्टूडेंट अपना समय फिजूल के कामों में लगा दे तो फिर समय की बर्बादी हो जाती है.
अगर वह लड़का कॉलेज में पढ़ने के लिए गया हो,वह पढ़ाई पर ध्यान ना देकर फिजूल के कामों में समय की बर्बादी करे तोह पूरी जिन्दगी बर्बाद हो जाती है इसलिए स्टूडेंट्स को पढाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पढ़ाई से ही उसके कैरियर की शुरुआत होती है.
पढ़ाई से ही वह अपनी जिंदगी में कुछ करने के लायक बन सकता है दोस्तों आजकल बहुत सारे student होते हैं जो इस स्कूल कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं और अपने मां बाप का बहुत सारा पैसा बर्बाद करते हैं वह अपना कीमती समय पढाई से ज्यादा खेलने कूंद्ने और गलत काम करने में अपना समय बर्बाद करते हैं.
हम सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए और हर मां बाप को अपने बच्चों की देखभाल करना चाहिए जिससे वह अपने समय को बर्बाद ना करें क्योंकि दुनिया में समय एक ऐसी चीज है जो एक बार चला जाए तो वापस कभी नहीं आता.
Related: बच्चों की परवरिश Bachon ki parwarish in hindi
दोस्तों हम सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए हमको पढ़ाई की उम्र में पढ़ाई करना चाहिए और फिजूल के कामों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए एक समय होता सब कुछ करने का.अगर हमने उस समय का दुरुपयोग किया तो ये जिंदगी के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है.
अगर हम स्कूल या कॉलेज टाइम में पढ़ाई करें और एक टाइम टेबल के साथ सब कुछ करें तो जिंदगी में हम बहुत कुछ कर सकते हैं जिंदगी में बहुत आगे बढ़ सकते हैं दुनिया में जिसने भी समय की वैल्यू को समझा है वह आज बहुत आगे है,इसलिए समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि समय ही है जो हमें उन उंचाइयों पर पहुंचा सकता है जिन् ऊंचाइयों पर पहुंचने के सपने देखते हैं.
दोस्तों अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं या कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा जरूरत है कि आप समय का सदुपयोग करें क्योंकि इसके बिना तो आप आगे बढ़ी नहीं सकते,क्या आप जानते हैं इस समय का सदुपयोग करने से कौन-कौन से फायदे है,दोस्तों समय का सदुपयोग करने से हम जिंदगी में अपनी इक्षाओ के अनुसार पा लेते हैं जो हम सोचते हैं हम जिंदगी में वही पाते हैं जो हम और हमारे मां बाप का सपना होता है,हम वह सपना पूरा कर लेते है,इस तरह से हम जिंदगी में कामयाब इंसान बन जाते हैं
अगर हम समय का सदुपयोग करते हैं तो हमें बहुत सारा समय भी मिलता है यह समय हमें खेलकूद में देना चाहिए और हम इस समय में कुछ काम भी कर सकते हैं जिससे हमारा टाइम बर्बाद नहीं होता और हम खेलकूद या फिर मनोरंजन भी कर सकते हैं.
समय का सदुपयोग करने से हमारे परिवार वाले बड़े ही खुश हैं क्योंकि हम उनके पैसे,अपने समय को बर्बाद नहीं कर रहे होते हैं तो हमारे परिवार वाले बहुत ही खूश होते हैं और हमको दुआएं देते हैं,समय का सदुपयोग करना बहुत जरूरी है.
अगर आप समय का सदुपयोग नहीं करते तो आप जिंदगी में कुछ भी खास नहीं कर पाते जिंदगी में आप एक मामूली से इंसान बनकर रह जाते है इसलिए हमें जिंदगी में समय का सदुपयोग करना चाहिए और जिंदगी में समय को किसी ऐसे काम में नहीं लगाना चाहिए जिसको करने से कोई फायेदा ना हो.
इस दुनिया में आज जो भी इंसान सफल है और जिसने अपने सपने पूरे कर लिए है उन्होंने अपने जीवन में समय का सदुपयोग किया है और वहीं दूसरी ओर जिस इंसान ने समय का दुरुपयोग किया है वह अपने जीवन में असफल है,इसलिए अगर जीवन में सफल होना है तो हमें इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए और कामयाबी की ओर अग्रसर होना चाहिए.
- समय किसी का इंतजार नहीं करता निबंध Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta
- समय का महत्व पर कविता Samay ka mahatva poem in hindi
अगर आपको हमारी पोस्ट Samay ka sadupyog par nibandh पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमैंट्स के जरिए बताएं आपको हमारी पोस्ट Hindi essay on samay ka sadupyog कैसी लगी.
YES time is precious and it always cost higher than money