समय किसी का इंतजार नहीं करता निबंध Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta

Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता पर हमारे द्वारा लिखित निबंध। समय वास्तव में किसी की परवाह नहीं करता, समय आता है और गुजर जाता है कुछ लोग होते हैं जो समय को समझते हैं, समय का महत्व समझते हैं और समय का सदुपयोग करके जीवन में आगे बढ़ते चले जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो समय की परवाह नहीं करते, वह अपने समय को व्यर्थ गवाते रहते हैं और समय आगे निकल जाता है क्योंकि समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता
जिसने भी अपने जीवन में समय को महत्वपूर्ण समझा है और समय के साथ अपने कार्य किए हैं वास्तव में वह जीवन में सफल व्यक्ति बना है।

Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta
Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta

आज आप जीवन में यदि किसी कार्य को नहीं करते तो समय आपकी प्रतीक्षा नहीं करेगा वह आगे बढ़ता चला जाएगा और आप पीछे रह जाओगे, आपका कार्य रुक जाएगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको समय का महत्व समझने की जरूरत है क्योंकि समय आपकी प्रतीक्षा नहीं करेगा यदि आप साल भर अपने एग्जाम की तैयारी नहीं करते हो तो भी गुजर जाएगा और आप अपनी परीक्षा में फेल हो जाओगे फिर बह समय दोबारा कभी भी नहीं आएगा और फिर आपको पछताना ही पड़ेगा। यदि आप एक व्यापारी हैं और आप सोचते हैं की मैं अपने व्यापार में बदलाव कुछ समय बाद करूंगा तो समय निकल जाएगा वह समय दोबारा नहीं आएगा और आप अन्य व्यापारियों से पीछे रह जाओगे, आपका बिजनेस ठीक तरह से नहीं चल पाएगा लेकिन यदि आपने समय को समझा और सही समय पर अपने कार्य किए तो बड़ी सफलता आपको मिल सकती है।

यदि आप कही पर जाना चाहते हैं इसके लिए आपने किसी को समय दिया है और आप सही समय पर जाने के लिए तैयार नहीं होते तो आपका दोस्त आपका इंतजार कर सकता है और कुछ समय बाद आप उसके साथ जा सकते हैं ऐसा एक बार करना ठीक है लेकिन यदि आप बार-बार ऐसा कर रहे है तो यह सही नहीं है, आपको इसकी आदत लग जाती है। यदि आप समय की परवाह नहीं करते तो आपको समझना चाहिए कि समय किसी का इंतजार नहीं करता। आपका दोस्त तो आपके कहने पर थोड़ा रुक सकता है और आपकी प्रतीक्षा कर सकता है लेकिन समय ऐसा है जो किसी की भी परवाह नहीं करता चाहे कोई व्यक्ति अमीर हो चाहे गरीब हो, चाहे वह छोटा-मोटा कार्य करने वाला व्यक्ति हो या फिर देश का प्रधानमंत्री हो समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता। जो समय की कद्र करता है वह जीवन में सफल हो जाता है और यह जो समय की कद्र नहीं करता है वह जीवन में पीछे रह जाता है इसलिए हमें समय का महत्व समझना चाहिए और समय पर ही अपने कार्य करना चाहिए। हमें समझना चाहिए कि समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता।

दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta आपको कैसा लगा। इस लेख समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *