पक्षियों का विलुप्त ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‍ पर निबंध Causes of extinction of birds essay in hindi

Causes of extinction of birds essay in hindi

Causes of extinction of birds – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पक्षियों का विलुप्त पर  लिखें निबंध के बारे में बताने जा  रहा है । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर पक्षियों का विलुप्त पर लिखे निबंध के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Causes of extinction of birds essay in hindi
Causes of extinction of birds essay in hindi

पक्षियों के विलुप्त होने के बारे में – आज हम देख रहे हैं कि पक्षियों का झुंड किस तरह से विलुप्त होते जा रहा है । पक्षियों से प्रकृति सुंदर और  अद्भुत  दिखाई देती है । परंतु पक्षियों का विलुप्त होना एक बड़ी समस्या है जिससे प्रकृति को भी काफी नुकसान हो रहा है । पक्षियों का सुबह-सुबह चहकना बहुत अच्छा लगता है । जैसे-जैसे यह दुनिया सफलता प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ही पक्षियों  का झुंड धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है । पक्षियों का विलुप्त होने का सबसे बड़ा कारण जंगलों को नष्ट करना है । जनसंख्या जिस तरह से बढ़ रही है उस तरह से व्यक्ति अपना जीवन यापन करने के लिए जंगलों को नष्ट करता जा रहा है ।

पूरी दुनिया यदि ठीक तरह से अपने जीवन को व्यतीत करना चाहती है तो उसे प्रकृति को बनाए रखना बहुत ही जरूरी है । जंगलों को नष्ट करने से पक्षियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है । प्राचीन समय से लेकर आज तक पक्षियों से प्रकृति की सुंदरता बनी रही है । परंतु जैसे-जैसे जनसंख्या का स्तर बढ़ता गया वैसे-वैसे जंगल नष्ट होते गए जिसके कारण पक्षियों की संख्या में कमी हुई और वह धीरे-धीरे लुप्त होते चले गए हैं । पहले मैं जब सुबह उठता था तब पक्षियों के कई झुंड आसमान में उड़ते हुए दिखाई देते थे । अब ना जाने पक्षियों का वह झुंड कहां विलुप्त हो गया है ।

सुबह सुबह जब पक्षियों की चीख सुनाई देती थी तब बड़ा आनंद आता था । परंतु जैसे जैसे शहर का विकास होता गया वैसे-वैसे पक्षी विलुप्त होते गए । आज पक्षियों को सिर्फ चिड़िया घरों में ही देखा जा सकता है जिस तरह से पक्षी निरंतर विलुप्त होते जा रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसा कि मानो आने वाले समय में पक्षियों की संख्या काफी कम हो जाएगी , पक्षियों का यह झुंड देखने को नहीं मिलेगा । पक्षियों में सबसे सुंदर पक्षी तोता होता है । जब तोता का झुंड आसमान में उड़ता है तब  उड़ते हुए पक्षियों को देखकर आनंद प्राप्त होता था ।

परंतु अब तोता का झुंड देखने को नहीं मिलता है क्योंकि उन्होंने शहर से कहीं दूर पलायन कर लिया है और शहर के आसपास से पक्षियों की संख्या घट गई है । यदि हम बचे हुए पक्षियों को जीवित रखना चाहते हैं , उनको लुप्त होने से रोकना चाहते हैं तो हमें जंगलों को नष्ट होने से रोकना होगा । जो लोग जंगलों को काट कर जंगलों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं उन लोगों को रोकना होगा । जो व्यक्ति जंगल को काट रहा है उसको यह बताना होगा कि पक्षियों , जानवरों का जंगल ही घर होता है ।

जहां पर वह आजादी से रहकर अपना जीवन यापन करते हैं । यदि इन जंगलों को नष्ट कर दिया गया तो पशु , पक्षी धीरे-धीरे विलुप्त होते जाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को पक्षियों को देखने का मौका नहीं मिलेगा । इसलिए आने वाली पीढ़ी के लिए हमें पक्षियों को जीवित रखना होगा जिससे कि वह भी पक्षियों की सुंदरता का आनंद ले सकें ।जंगलों को नष्ट करने से पक्षियों के साथ-साथ प्रकृति को भी काफी नुकसान होता है । जंगलों को नष्ट करने से हमारी हरी-भरी प्रकृति नष्ट होती है और आसपास का वातावरण प्रदूषित होता है । पेड़ों को कभी नहीं काटना चाहिए ।

पेड़ों पर रहकर ही पक्षी खेलते  हैं जिनकी चहक सुनकर हम सभी आनंद प्राप्त करते हैं । यदि हम आने वाले समय मेंं  पक्षियों की सुंदरता  का आनंद लेना चाहते हैं तो हम सभी को पक्षियों को विलुप्त होने से रोकना होगा । शहरो में जो पेड़ बचे हुए है उन पेड़ों को आने वालेेे समय में हमेंं  कटने से  रोकना होगा । जिन पेड़ों पर सभी पक्षी रहकर अपना जीवन  यापन कर सकें और हम उन पक्षियों की सुंदरता को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त कर सकें । भारत देश से जिस तरह से पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं उन पक्षियों को विलुप्त होने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा भी कई कदम उठाए गए हैं ।

सभी पक्षियों के संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा योजनाएं भी तैयार की गई हैं जिन योजनाओं के माध्यम से पक्षियों को विलुप्त होने से रोका जा रहा है । शहर के आसपास जो पेड़ बचे हुए है उन पेड़ो को सरकार के द्वारा  संरक्षित किया गया है । यदि कोई व्यक्ति पेड़ को काटते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सरकार के द्वारा सजा का प्रावधान भी किया गया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख पक्षियों का विलुप्त पर निबंध यदि Causes of extinction of birds essay in hindi आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । उसके बाद अपने मित्रों और सभी संबंधियों को शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख ने कुछ गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल पुनः अपडेट कल आपके समक्ष प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *