रुबीना दिलैक की जीवनी Rubina dilaik biography in hindi

Rubina dilaik biography in hindi

Rubina dilaik – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रुबीना दिलैक  के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और रुबीना दिलैक के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Rubina dilaik biography in hindi
Rubina dilaik biography in hindi

Image source – https://mai.m.wikipedia.org/wiki/%E0

रुबीना दिलैक के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – रुबीना दिलैक भारतीय टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिनके  द्वारा कई टीवी सीरियलों में काम करके सफलता प्राप्त की गई है ।  टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को भारत देश के हिमाचल प्रदेश  के शिमला में हुआ था । भारतीय टीवी सीरियलों की बेहतरीन अभिनेत्री रुबीना दिलैक के पिताजी का नाम गोपाल दिलैक हैं । रुबीना दिलैक की माता जी का नाम शकुंतला दिलैक हैं । रुबीना दिलैक की बहनों के नाम रोहिणी दिलैक और नैना दिलैक है ।

रुबीना दिलैक के पति का नाम अभिनव शुक्ला है ।  जब रुबीना दिलैक की मुलाकात अभिनव शुक्ला से हुई तब दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी । जब रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की दोस्ती हुई तब यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी । इसके बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने विवाह करने का फैसला कर लिया था । इसके बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का विवाह 2018 में हो गया था ।

रुबीना दिलैक की शिक्षा के बारे में – रुबीना दिलैक बचपन से ही पढ़ाई लिखाई की ओर अपना ध्यान केंद्रित करती थी । जब रुबीना दिलैक की उम्र पढ़ने-लिखने की हुई तब रुबीना दिलैक के पिता गोपाल दिलैक ने रुबीना दिलैक को प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए शिमला पब्लिक स्कूल में भर्ती करा दिया था । जब रुबीना दिलैक को शिमला पब्लिक स्कूल में भर्ती कराया  गया था तब रुबीना दिलैक शिमला पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक  शिक्षा प्राप्त करने लगी थी ।

जब रूबीना दिलैक अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करती थी तब उनके स्कूल के टीचर उनकी मेहनत और लगन को देखकर रुबीना दिलैक का उत्साहवर्धन करती थी । जब रूबीना दिलैक ने अपनी स्कूली पढ़ाई इस स्कूल से प्राप्त कर ली थी तब रुबीना दिलैक अपनी आगे की पढ़ाई  करना चाहती थी । रुबीना दिलैक के पिता गोपाल दिलैक ने रुबीना दिलैक को आगे की पढ़ाई कराने के लिए शिमला में स्थित कॉलेज सेंट बेडे कॉलेज में भर्ती करा दिया था । जहां से रुबीना दिलैक अपनी आगे की पढ़ाई करनेे लगी थी । इसी कॉलेज सेे रुबीना दिलैक ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था ।

रुबीना दिलैक के टीवी सीरियलों के बारे में – रुबीना दिलैक के द्वारा कई टीवी सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की गई है ।  रुबीना दिलैक ने सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है । रुबीना दिलैक के द्वारा अपने अभिनय कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 2008 में की गई थी । जब रुबीना दिलैक को 2008 में छोटी बहू सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था तब रुबीना दिलैक ने छोटी बहू सीरियल में अभिनय करके अपने अभिनय कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी ।

इसके बाद रुबीना दिलैक ने कभी भी अपने अभिनय केे केरियर मेंं पीछे मुड़कर नहीं देखा है । इसकेेेे बाद रुबीना दिलैक की खूबसूरती और उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए 2010 में रुबीना दिलैक को सास बिना ससुराल सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था जिस मौके को रुबीना दिलैक ने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । सास बिना ससुराल सीरियल में रुबीना दिलैक के द्वारा सिमरन गिल का किरदार निभाया गया था । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब दर्शकों ने इस सीरियल में रुबीना दिलैक के अभिनय को पसंद किया था ।

इसके बाद रुबीना दिलैक के द्वारा 2011 में  ससुराल सिमर का सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब ससुराल सिमर का सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल को देखकर  रुबीना दिलैक के अभिनय की काफी प्रशंसा की थी । इसके बाद रुबीना दिलैक के द्वारा 2012 में जीनी और जूजू सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल में रुबीना दिलैक के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद रुबीना दिलैक को 2013 में पुनर्विवाह एक उम्मीद सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस सीरियल में रुबीना दिलैक दिव्या की भूमिका निभा रही थी । इसके बाद रुबीना दिलैक के द्वारा 2017 में इश्क में मर जावांं सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा भी सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

इसके बाद रुबीना दिलैक के द्वारा देवों के देव महादेव सीरियल में भी अभिनय किया गया था जिस सीरियल में उनके अभिनय की काफी सराहना दर्शकों के द्वारा की गई थी ।

रुबीना दिलैक को मिले अवार्ड के बारे में –  रुबीना दिलैक के बेहतरीन अभिनय को देखते हुए 2015 में उनको दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख रुबीना दिलैक का जीवन परिचय Rubina dilaik biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आए तो आप हमें कुछ गलती के बारे में जरूर अवगत कराएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *