अदालत सीरियल के के. डी. पाठक यानी रोनित रॉय की जीवनी Ronit roy biography in hindi

Ronit roy biography in hindi

Ronit roy – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय टीवी सीरियल के जाने माने अभिनेता रोनित रॉय के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अदालत सीरियल के केडी पाठक यानी रोनित रॉय के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Ronit roy biography in hindi
Ronit roy biography in hindi

Image source – https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E

रोनित रॉय के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – रोनित रॉय फिल्मों के अभिनेता एवं टीवी सीरियल के अभिनेता हैं । जिनका जन्म 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर में हुआ था । उनके पिता एक समृद्ध शाली व्यक्ति थे । रोनित रॉय के पिता का नाम ब्रेटिन बोस रॉय  हैं । रोनित रॉय की माता जी का नाम डोली रॉय है । रॉनित रॉय ने सबसे पहले जोहना नाम की लड़की से विवाह किया था । जोहना से रॉनित रॉय की एक बेटी हुई है । जिसका  नाम ओना हैं । जिसका जन्म 1997 को हुआ था । इसके कुछ समय बाद रोनित रॉय और उनकी पहली पत्नी जोहना नेेेेे अलग होने का फैसला किया था और दोनों अलग हो गए थे ।

इसके बाद रोनित रॉय ने नीलम सिंह से विवाह करने का फैसला किया था । रोनित रॉय ने 25 दिसंबर 2003 को नीलम से विवाह कर लिया था । नीलम एक खूबसूरत अभिनेत्री और मॉडल हैं । नीलम और रॉनित रॉय की दो संतानें भी हैं । इनकी दूसरी पत्नी से  पहली बेटी ने जन्म लिया  जिसका नाम अडोर  रखा था । इसके बाद दूसरी पत्नी से रोनित रॉय को एक बेटा भी हुआ जिसका नाम रोनित रॉय ने अगस्त्य रॉय रखा था ।

रोनित रॉय की शिक्षा के बारे में – रोनित रॉय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कूल से प्राप्त की थी । इसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी क्योंकि वह एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे ।

रोनित रॉय के फिल्मी कैरियर एवं उनकी फिल्मों के बारे में – रोनित रॉय ने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में की थी । जब उनको 1992 में फिल्म जान तेरे नाम में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करके अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद रोनित रॉय को फिल्म 15 अगस्त में काम करने का मौका मिला था । यह मौका रोनित रॉय को 1993 को मिला था । 1993 में रोनित रॉय को फिल्म गाता रहे मेरा दिल मे भी काम करने का मौका मिला था और उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करके दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी । 1993 में रोनित रॉय के द्वारा सैनिक फिल्म में भी अभिनय किया गया था ।

जिस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना की गई थी । 1993 में रोनित रॉय के द्वारा बम ब्लास्ट फिल्म में अभिनय किया गया था । जिस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । 1995 में रोनित रॉय के द्वारा हलचल फिल्म में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2014 में रॉनित रॉय के द्वारा 2 स्टेट्स फिल्म में अभिनय किया गया था । जिस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी । 2017 में रोनित रॉय के द्वारा मुन्ना माइकल फिल्म में अभिनय किया गया था और इस फिल्म में भी रोनित रॉय की प्रशंसा की गई थी ।

2018 में रोनित रॉय लवयात्री फिल्म में अभिनय कर चुके हैं । जिस फिल्म में उनके अभिनय को पसंद किया गया था । 2018 में रोनित रॉय ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म में अभिनय कर चुके हैं ।इस तरह से फिल्मी दुनिया में रॉनित रॉय ने काम करके अपने कैरियर को सफल बनाया है ।

रोनित रॉय की टीवी सीरियल कैरियर के बारे में – रोनित रॉय ने टीवी सीरियल में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 1997 में की थी । जब उनको टीवी सीरियल बॉम्बे ब्लू मे काम करने का मौका प्राप्त हुआ था और उन्होंने अपने अभिनय से इस सीरियल में सफलता प्राप्त की थी । इसके बाद 1999 में रोनित रॉय ने बात बन जाए सीरियल में अभिनय किया था । उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए रोनित रॉय को सन 2000 में सुराग सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था । जो उनका सबसे सफल सीरियल था । 1999 में रोनित रॉय नागिन सीरियल में अभिनय कर चुके हैं ।

2002 में रोनित रॉय के द्वारा कमल सीरियल में अभिनय किया गया था । 2002 में रोनित रॉय के द्वारा कसौटी जिंदगी की सीरियल में अभिनय किया गया था । 2003 में रोनित रॉय के द्वारा क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में अभिनय किया गया था । 2004 में रोनित रॉय के द्वारा करना है मुझे कुछ सीरियल में अभिनय किया गया था । 2004 में रोनित रॉय कृष्णा अर्जुन सीरियल में भी अभिनय कर रहे थे । इसके बाद 2005 में रोनित रॉय काव्यांजलि सीरियल में अभिनय कर चुके हैं । 2004 में रोनित रॉय के द्वारा सरकार रिश्तो की अनकही कहानी सीरियल में भी अभिनय कर चुके है ।

2007 में रोनित रॉय कयामत सीरियल में अभिनय कर चुके हैं । रोनित रॉय 2006 में कसम से सीरियल में भी अभिनय कर चुके हैं । रोनित रॉय के द्वारा 2009 में बंदिनी सीरियल में अभिनय किया गया था । 2010 में रॉनित रॉय के द्वारा सोनी टीवी के सीरियल अदालत में एडवोकेट के डी पाठक का अभिनय किया गया था । जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शको के द्वारा की गई थी । अदालत सीरियल में रोनित रॉय के द्वारा 2010 से 2016 तक अभिनय किया गया था । रोनित रॉय के द्वारा  सीरियल  इतना करो ना मुझे प्यार मे अभिनय किया गया था ।

2016 में अदालत के दूसरे सीजन में रोनित रॉय के द्वारा अभिनय किया गया था । इस तरह से फिल्मों की दुनिया से लेकर टीवी सीरियलों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले रोनित रॉय एक सफल व्यक्ति हैं ।

रोनित रॉय को मिले अवार्ड के बारे – रोनित रॉय को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं । 2003 में रोनित रॉय को बेस्ट एक्टर पॉपुलर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । 2004 में रोनित रॉय कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं । 2004 में रोनित रॉय को इंडियन टेली अवॉर्ड्स एवं कलाकार अवार्ड भी दिया जा चुका है । 2006 में रोनित रॉय एक बार फिर इंडियन टेली अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं । इस तरह से रोनित रॉय कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल रोनित रॉय का जीवन परिचय Ronit roy biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *