दिलीप कुमार की जीवनी Dilip kumar biography in hindi

Dilip kumar biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिलीप कुमार के जीवन परिचय को बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम इस लेख को पढ़ते हैं और दिलीप कुमार के जीवन परिचय को जानते हैं ।

dilip kumar biography in hindi
dilip kumar biography in hindi

image source –https://www.financialexpress.com/lifestyl

जन्म स्थान व् परिवार – दिलीप कुमार के जन्म का नाम मोहम्मद यूसुफ खान था । दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था  जो आज पाकिस्तान में स्थित है । उनके पिता का नाम लाला गुलाब सरवर था । इनके पिता फल फ्रूट का व्यापार किया करते थे । इनकी माता का नाम आयशा बेगम था जो एक ग्रहणीका थी । इनके भाई का नाम नासिर खान है जो एक फिल्म एक्टर थे । इनके  और भी भाई हैं जिनके नाम एहसान खान , असलम खान , नूर मोहम्मद , अयूब सरवार था ।

इनकी बहनों के नाम फौजिया खान , सकीना खान , ताज खान , फरीदा खान , सईदा खान , अख्तर आसिफ आदि हैं । जब इनके पिता मुंबई आए थे तब उस समय इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी । जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब इनके पिता दिलीप कुमार को लेकर मुंबई आ गए थे । मुंबई आने के बाद इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी । इनके पिता को एक कारोबार करने को मिला और उसमें उनके पिता को लोस हो गया था ।

इसके बाद दिलीप कुमार को पुणे के एक कैंटीन में काम करना पड़ा था । उसी कैंटीन में जब देविका रानी की नजर दिलीप कुमार पर पड़ी तब उन्होंने दिलीप कुमार से फिल्मों में काम करने के लिए कहा था और दिलीप कुमार तैयार हो गए थे । देविका रानी ने ही दिलीप कुमार का नाम बदल दिया था । दिलीप कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जो उस दौर के बहुत ही फेमस अभिनेता बन चुके थे । दिलीप कुमार के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब इनकी उम्र 25 वर्ष की हुई थी तब वह एक प्रसिद्ध अभिनेता के रूप में छा गए थे ।

कई ऐसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने काम किया है और उनके अभिनय से दर्शक खुश हुए थे । फिल्म जगत में इनको अच्छे अभिनेता के रूप में देखा जाता है । दिलीप कुमार जी एक अभिनेता होने के साथ-साथ भारतीय संसद के राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं । दिलीप कुमार को सन 2000 में राज्यसभा का सदस्य चुना गया था । दिलीप कुमार ने 1966 को सायरा बानो से विवाह कर लिया था । जिस समय दिलीप कुमार ने सायरा बानो से विवाह किया था उस समय दिलीप कुमार की उम्र 44 वर्ष की थी और सायरा बानो की उम्र 22 वर्ष की थी ।

फिल्मी केरियर – दिलीप कुमार ने फिल्म कैरियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म ज्वार भाटा से की थी ।उनके कैरियर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब उनके परिवार के हालात बिगड़े हुए थे तब दिलीप कुमार पुणे की एक होटल में काम करने के लिए चले गए थे । पुणे की होटल में देविका रानी की नजर दिलीप कुमार पर पड़ी और उन्होंने दिलीप कुमार को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया । दिलीप कुमार ने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया था ।

इस तरह से दिलीप कुमार की एंट्री फिल्म इंडस्ट्रीज में हुई थी । उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था । दिलीप कुमार आज ऐसे अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से अभिनय किया और कई फिल्मों को सुपर हिट किया था । अभिनेता दिलीप कुमार को गम भरी फिल्में बनाने के लिए  ट्रेजिडी किंग भी कहा जाता है । दिलीप कुमार की सबसे अच्छी और सफल फिल्म अंदाज रही थी  जो 1949 में रिलीज हुई थी ।

इसी फिल्म से दिलीप कुमार को सफलता मिलना प्रारंभ हुआ था । इसके बाद दिलीप कुमार ने 1951 में आई फिल्म दीदार में काम किया था । यह फिल्म गम भरी फिल्म थी । इसके बाद 1955 में आई फिल्म देवदास ने भी उन्होंने गम भरी फिल्म में काम किया था । इन दोनों फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था । इसलिए उनको ट्रेजिडी किंग कहा जाता था । 1960 में आई फिल्म मुग़ल-ए-आज़म भी सुपरहिट रही थी ।

पुरस्कार – दिलीप कुमार को उनकी सफल फिल्मों के लिए कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । जैसे कि 1954 में उनके द्वारा बनाई गई फिल्म दाग के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इसके बाद 1956 को आजाद फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इसके बाद दिलीप कुमार को 1957 में बनी फिल्म देवदास के लिए भी फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

इसके बाद दिलीप कुमार को 1958 में बनी फिल्म नया दौर के लिए भी सम्मानित किया गया है । 1961 को कोहिनूर फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।1965 को दिलीप कुमार को लीडर फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । 1968 को राम श्याम फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । 1983 को दिलीप कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए फिल्म शक्ति के लिए सम्मानित किया गया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल दिलीप कुमार की जीवनी dilip kumar biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *